युवराज के नाबाद शतक से फाफामऊ क्रिकेट क्लब बड़े अंतर से हार



गंगापार / देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 12 नवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाफामऊ क्रिकेट क्लब बनाम तुलसी क्रिकेट क्लब कुंडा के बीच निर्धारित 30 ओवर का मैच खेला गया जिसमें तुलसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी तुलसी ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही जिसमें युवराज शुक्ला 101 रन नाबाद यशस्वी मिश्रा 20 रन सिद्धि शुक्ला 13 का योगदान रहा वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाफामऊ क्रिकेट क्लब की टीम 21.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 60 रन ही बना पाई जिसमे  शिवांग पांडे 12 रन श्याम सिंह यादव 2 विकेट सचिन मिश्रा 2 विकेट अहम निर्मल 2 विकेट शिवा शुक्ला 2 विकेट लेकर बहुत ही आसानी से तुलसी क्रिकेट क्लब ने  जीत दर्ज की इस मैच के मैन ऑफ द मैच युवराज शुक्ला जिन्होंने 94 बॉल पर 101 रन नबाद रहते हुए बनाए।

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम