श्रेयांश पटेल वैभव विश्वकर्मा की हैट्रिक विकेट से देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब फाइनल में
फाफामऊ / देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 12 नवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में आज देव स्पोर्ट्स बनाम तुलसी क्रिकेट क्लब कुंडा के बीच निर्धारित 30 ओवर का मैच खेला गया जिसमें देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी देव स्पोर्ट्स ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाने में कामयाब रही जिसमें वैभव विश्वकर्मा 19 रन विकास पटेल 24 रन का योगदान रहा आयुष पटेल 4 विकेट वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुलसी क्रिकेट क्लब ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 55 रन ही बना पाई जिसमें यशस्वी मिश्रा 17 रन श्रेयांश पटेल 4 विकेट वैभव विश्वकर्मा हैट्रिक विकेट लेकर मैच रुक ही बदल दिया इस प्रकार से बहुत ही आसानी से देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने एक बड़े अंतर से इस मैच को जीत के साथ फाइनल में जगह बनायी इस मैच के मैन ऑफ द मैच श्रेयांश पटेल जिन्होंने 5.3 ओवर 1 मेडन 11 रन 4 विकेट लेने में सफल रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment