पालन-पोषण करने वाले बूढ़े मां-बाप का साथ छोड़ना शर्मनाक : कुलपति प्रो. वंदना सिंह


अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध  दिवस पर वृद्धों से मिली कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध  दिवस के अवसर पर सैयद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें फलमिष्ठान एवं खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान बुजुर्गों की स्थिति देखकर कुलपति भावुक हो उठीं और कहा कि जो माता-पिता अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए जीवनभर संघर्ष करते हैंउन्हें बुढ़ापे में बेसहारा छोड़ देना अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर पैरों पर खड़ा करते हैं, लेकिन जब उन्हें सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैतब वही बच्चे उन्हें छोड़ देते हैं। यह न केवल गलत हैबल्कि क्षमा के योग्य भी नहीं है।

इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह के संयोजन में ‘वृद्ध सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कुलपति ने वृद्धजनों को माला पहनाकर उनका सम्मान कियाउनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने भी वृद्धों को खाद्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंहप्रो. राकेश कुमार यादवसमन्वयक डॉ. राजबहादुर यादवडॉ. प्रभाकर सिंहडॉ. नीलेश सिंहडॉ. अवधेश कुमारडॉ. ममता सिंहडॉ. अमित सिंहचंदन कुमारसत्यम सुंदरम मौर्यरवि चौबेअंशुमानराजन पांडेसुजीत प्रजापति और सागर कनौजिया मौजूद रहे।

इस अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के छात्रों ने भी सेवा कार्य में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निलेश कुमार सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम