थरवई पुलिस ने दुष्कर्म अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 


थरवई। थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव के समीप नेशनल हाईवे सर्विस रोड से मंगलवार सुबह पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थरवई पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विकास भारतीय पुत्र बनवारी लाल उर्फ बब्बू निवासी कुंआडीह थाना सरायइनायत, लंबे समय से दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहा था। थरवई थाने पर पंजीकृत इस मामले में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अमित चौबे और उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह की टीम ने बसमहुआ गांव के समीप नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। इस कार्रवाई को डीसीपी गंगानगर के मार्गदर्शन, एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थरवई संतोष पांडे के कुशल निर्देशन में अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत लगातार वांछित आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।


  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी