बेनी माधव पीजी कॉलेज का छात्र बिहारी लाल का नॉर्थ जोन खेल में चयन हुआ


थरवई / प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय कैंपस कबड्डी कोर्ट में कबड्डी खेल आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज बी .पी.एड.के द्वितीय वर्ष एवं तीसरे सेमेस्टर के छात्र बिहारी लाल का नॉर्थ जोन खेल में चयन हुआ। महाविद्यालय परिवार की ओर से खुशी की लहर है और कॉलेज प्राचार्य डॉ डी वी सिंह, सचिव माधुरी सिंह एवं कॉलेज के अध्यक्ष कृपा राम मिश्र एवं डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, डॉ वी डी सिंह,  राम कैलाश यादव, राम प्रसाद, परवीन जहां, शालू पाण्डेय,  अल्का पाण्डेय, सुप्रीति मिश्रा, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल, सत्य नारायण मिश्रा सहित समस्त स्टॉफ ने ढेर सारी बधाइयाँ दीं।


   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम