एन एच 56 सहित कई सड़को के कार्य प्रगति का निरीक्षण कर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया यह आदेश




जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा निर्माणाधीन( एन-एच 56 ) लखनऊ वाराणसी मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि एन एच पर जिन छोटे जगहों पर कार्य अवशेष रह गए है, उन्हें जल्द से जल्द बनवाये, जिसे आवागमन 
में सुगमता रहे और दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने सड़क पर साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रीट लगाए जाने के निर्देश भी  दिए।
 जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश गायत्री प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया, प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि दो रेलवे ओवर ब्रिज और मछली शहर बाईपास का कार्य अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर आम जनमानस के लिए चालू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर एन एच आई के पीडी आर.एन यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास, गायत्री प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर नागार्जुन राव, एस आर एस सी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि 31 अगस्त 2021 तक जौनपुर हाईवे इलाहाबाद रेलवे क्रॉसिंग का कार्य पूर्ण कर आम जन मानस के लिए चालू कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे कहां से लड़ा रही है पार्टी, देखे सूची