जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख का चुनाव आम जनता से कराने की उठने लगी आवाज जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा


अब सूबे की सरकार भी मानने लगी है कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बाहुबल और धनबल का खुला प्रयोग हुआ है। इसलिए आगामी चुनाव में नयी व्यवस्था देने की बात सरकार के मंत्री करने लगे है। जी हां प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि अगले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को जनता ही चुनेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके लिए वह पूरा जोर लगाएंगे। क्योंकि वर्तमान में इस चुनाव की जो परिस्थितियां हैं, उसका उल्लेख तो नहीं किया जा सकता, लेकिन जिला पंचायत सभागार में बैठा हर शख्स उससे भलीभांति वाकिफ है। 
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल से स्थितियां काफी खराब हो जाती हैं। ऐसे में इसी दिशा में काम किया जा रहा है कि जनता ही पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को चुने। डिप्टी सीएम ने  कहा कि चुनाव आते और जाते रहेंगे। यह एक दौर था जो गुजर गया। लेकिन मूल मंत्र विकास का है। कहा कि सभी सदस्य अगले चार वर्ष सिर्फ विकास के ही काम करें। चुनावी वर्ष आने के बाद ही वोट की राजनीति करें। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार