कोतवाली पुलिस ने डबल हत्याकाण्ड के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे



जौनपुर। थाना कोतवाली सदर की पुलिस ने  दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त एवं 25 - 25 हजार रुपए के दो ईनामी  बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कैद करा दिया है। मिली खबर के अनुसार प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र चौकी प्रभारी सरायपोख्ता उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पालटेक्निक चौराहे पर  मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-94/2021 धारा-302/201/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित व पूर्व से घोषित 25000 हजार के इनामिया अभियुक्तगण 1.अब्दुल समद उर्फ चप्पू  पुत्र अब्दुल आखिर 2.चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू नि0 गण तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर को नईगंज से  गिरफ्तार किया गया ।  
यहां बता दे कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-94/2021 धारा-302/201/34 भादवि के वादी मैसर पुत्र स्व0 बाबू हुसैन नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर के पत्नी अनिशा बनो उम्र 40वर्ष व पुत्री बीना उम्र 08वर्ष कि हत्या कर अभियुकत गण  1. पुल्लू उर्फ दया उर्फ अब्दुल्ला उर्फ अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 2. एकलाख पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार  नि0 अहमद खाँ मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर एवं 3. सिदिका बानो पत्नी अब्दुल आखिद नि0 तारापुर कालोनी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर   4.अब्दुल समद उर्फ चप्पू पुत्र अब्दुल आखिर 5. चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू नि0 गण तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर द्वारा लाश को मकान के गलियारे मे गड्ढा खोदकर छुपा दिया था। अभियुक्तगणो की निशानदेही पर खुदाई से प्राप्त शवो कि विधिक कार्यवाही करते हुए 25 मार्च
21 को तीन नफर अभियुक्तगण 1. पुल्लू उर्फ दया उर्फ अब्दुल्ला उर्फ अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 2. एकलाख पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार  नि0 अहमद खाँ मण्डी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर एवं 3. सिदिका बानो पत्नी अब्दुल आखिर नि0 तारापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कि गयी थी । फरार दो नफर अभियुक्तगण के विरुद्व गिरफ्तारी  हेतु  न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 - 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज  दोहरे हत्या काण्ड के शातिर वांछित /इनामिया अभियुक्तगण 1- अब्दुल समद उर्फ चप्पू पुत्र अब्दुल आखिर, 2. चाँद बीबी पत्नी अब्दुल समद उर्फ चप्पू निवासी तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर को  समय करीब 10.05 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार