केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 नवम्बर को रहेंगे जौनपुर में, जानें क्या है कार्यक्रम



यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी के 27 नवंबर को काशी क्षेत्र के 16 जिलों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जौनपुर के टीडी कॉलेज में होने वाले इस सम्मेलन में 29 हजार 500 बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा, बूथ को मजबूत करना बूथ अध्यक्ष का पहला दायित्व है। बूथ जीतने के लिए बूथ पर सामाजिक समीकरण का भी विशेष ध्यान रखना होता है।
चुनाव जितने में बूथ अध्यक्ष की अहम भूमिका
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव जितने में बूथ अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है। इस दौरान अशोक चौरसिया, संतोष पटेल,  हंसराज विश्वकर्मा, विद्या सागर राय, सुशील त्रिपाठी, दिलीप पटेल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, सहित सभी क्षेत्र पदाधिकारी, 16 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधान सभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार