सीएसआईआर के परीक्षा की तिथि घोषित , जानें कब और कैसे होगी परीक्षा



वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी  (CSIR) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET 2021) के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षा 29 जनवरी, 2022 को आयोजित होगी। परीक्षा के संबंध में विशेष जानकारी जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी(NTA) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। CSIR ने परीक्षा तिथि की जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की है। अब NTA जल्द ही पात्रता, आवेदन की तारीखों और आवेदन करने के निर्देश संबंधी जानकारी जारी करेगा। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देख सकेंगे। जिसके बाद अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद ही एप्लिकेशन लिंक आदि लाइव होंगे। उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर विजिट कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा जुलाई, 2021 में आयोजित होने वाली थी। लेकिन, COVID-19 की दूसरी लहर की वजह से परीक्षा में देरी हुई। गौरतलब है कि ये परीक्षा साल में दो बार, जून और दिसंबर में आयोजित की जाती रही है। CSIR NET 2021 का आयोजन देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*