नगरीय चुनाव के लिए निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू - राम प्रकाश एडीएम


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरी निकाय) रामप्रकाश ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में परिसीमन से प्रभावित निकाय विस्तारित उच्चीकृत, नई निकाय में बीएलओ द्वारा मतदान स्थल के सभी मतदाताओं का घर घर जाकर सत्यापन करके वृद्धि, शुद्धि या लोप की कार्रवाई 5 अक्टूबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक की जाएगी।
जनपद में नई निकाय विस्तारित निकाय रामपुर, कचगांव, गौराबादशाहपुर नई एवं मुंगराबादशाहपुर विस्तारित होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में परिसीमन में अप्रभावित निकायों (नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं शाहगंज, नगर पंचायत केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूं, खेतासराय, जफराबाद, बदलापुर) में बीएलओ द्वारा मतदान स्थल के सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करके वृद्धि, शुद्धि या लोप की कार्रवाई 20 सितंबर 2022 तक की जा चुकी है। 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष या अधिक आयु के अर्ह नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया