विश्व वृद्ध दिवस पर सम्मानित किए गये वरिष्ठ मतदाता,एडीएम ने योजना की किया सराहना

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ एवं शतायु मतदाता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें अपर जिलाधिकारी वि. रा./ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को माल्यार्पण कर एवं भारत निर्वाचन आयुक्त का पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।                      
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में इनके निरंतर योगदान एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने और अपना अमूल्य योगदान देने के दृष्टिगत वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में क्रेज बढे़गा, वरिष्ठ मतदाताओं ने वोट के महत्व के प्रति भावी पीढ़ियों को जागरूक व प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आगे उन्होंने बताया कि जनपद जौनपुर में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 44726 मतदाता है । 
संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार भारती, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, अन्य अधिकारियों सहित 366 जौनपुर, 367 मल्हनी व 371 जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ मतदातागण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टीडी कालेज के प्रोफेसर की गंदी करतूत, वीडियो वायरल,छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, जांच शुरू

शर्मसार हुआ गुरू शिष्या का रिस्ता छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंक कर हत्या,मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू

कन्धे की टूटी हड्डी का उपचार कराने आये मरीज को गलत इंजेक्शन लगने से मौत परिजनो ने किया बवाल