विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम पूरा हो रहा प्रधानमंत्री मोदी के पंच प्रण का संकल्प : मनीष शुक्ला


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने प्रदेश के लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घरों को सजाने, घरों-मंदिरों में दीप जलाने के साथ ही उस दिन को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है।
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मंगलवार को विकास खण्ड बक्शा के ग्राम सभा गौरा कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1528 में मुगलिया और बाबरी सोच ने हमारे राम जी के मंदिर तोड़वा कर मस्जिद का निर्माण करवाया था। उनका उद्धेश्य था हम सनातनियों की आस्था पर चोट करना। भारत की आत्मा पर चोट करना। हम सनातनियों का दुर्भाग्य यह रहा कि 1947 में आजादी मिलने के बाद हमारी सरकार में बैठे लोगों की सोच भी उनसे अलग नहीं निकली। उन्होंने भी हमारे राम के साथ न्याय नहीं किया। लेकिन राम भक्तों ने अपने हृदय में रामजी को विराजमान रखा। देश के लोगों ने 2014 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। आज भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारम्भ किया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य पूरे देश के अन्दर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ विगत 15 नवम्बर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने जनजाति समाज के महानायक भगवान विरसा मुण्डा जी के पावन जयन्ती के अवसर पर शुभारम्भ किया था। यह यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संकल्प लेकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री जी के इन संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को सफल बनाकर हर एक शोषित, गरीब, वंचित तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाना होगा। इसके माध्यम से हमें वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पी0एम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा रहा है। हर घर में खुशहाली पहुंचे, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा के मूल उद्देश्य हैं। 
मनीष शुक्ला ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में महिला सशक्तिकरण भी हो रहा है। नारी शक्ति वन्दन अधिनियम लागू किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप देश में 2 करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। सेवा, सुशासन व विकास की गारंटी मोदी जी  की गारंटी है। हर घर नल से जल पहुंचाना  मोदी सरकार की गारंटी है। यह यात्रा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए है।
उक्त कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश चौबे संजीव शर्मा संजीव मिश्रा दिनेश जायसवाल अनुराग सिंह, आशुतोष उपाध्याय, नीलेश पांडेय श्रीमती कुसुम सिंह खण्ड विकाश अधिकारी रतन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हरीश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने