काम कराये बगैर ही करा लिया भुगतान अब जांच शुरू, जानें क्या है मामला



जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर क्षेत्र कराये  कुछमुछ गांव के प्रधान पर लगे आरोप की जांच डीडीओ विजय कुमार यादव ने किया। इस दौरान गांव के लोगों का एक-एक कर बयान दर्ज किया। प्रधान पर आरोप है कि दो सड़कों का निर्माण कराए बिना ही भुगतान करा लिया। जांच अधिकारी के सामने ही शिकायककर्ता एवं प्रधान आपस में भिड़ंत कर लिए ग्रामीण जनों ने बीच बचाव किया।
ग्राम पंचायत कुछमुछ निवासी श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने गांव के ग्राम प्रधान लालजी यादव पर गांव में दो कच्चे संपर्क मार्गों पर बिना कार्य करवाए ही भुगतान करा लेने का आरोप लगाया था। छह नवंबर को डीएम अनुज कुमार झा से मिलकर शिकायत की थी कि गांव के प्राथमिक विद्यालय से लेकर कब्रिस्तान तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी का कार्य न कराकर एक लाख दो हजार रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया है।डीएम के निर्देश पर डीडीओ विजय कुमार यादव गांव में जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान डीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण कर 15 से अधिक लोगों का बयान भी लिया। इस दौरान शिकायत कर्ता श्रवण विश्वकर्मा व ग्राम प्रधान लालजी यादव में झड़प भी हो गई। इस पर डीडीओ ने ग्राम प्रधान को फटकार भी लगाई। बताया कि वह उक्त शिकायत की जांच पूरी कर ली गई है। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। इस मौके पर बीडीओ कृष्ण मोहन यादव, सचिव अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने