भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25वां स्थापना दिवस पूरे गंगापार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रयागराज (गंगापार)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूरे गंगापार क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष श्याम कृष्णा 'पिंटू' शुक्ला की अगुवाई में विभिन्न क्षेत्रों में संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गंगापार के थरवई क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार बी. डी. शुक्ला, सज्जन द्विवेदी, शिवम नंदन त्रिपाठी, लव गुप्ता, अशोक मिश्रा, कमलेश विश्वकर्मा, कमल राज साहू सहित कई पत्रकारों ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 25 में स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पांडेश्वर नाथ धाम (पडिला महादेव) में भी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 25 में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन बिंदु गुप्ता की अध्यक्षता में की गई इस मौके पर, कृष्ण कुमार गिरी। सज्जन द्विवेदी अरुण कुमार शर्मा, बृजेश आनंद, के. के. यादव, मो गुलफाम कृष्ण मोहन मौर्य सहित तमाम पत्रकारों ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के स्थापना दिवस के अवसर पर पांडेश्वर नाथ धाम पाडिला महादेव का विधि विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया हिस्सा लिया। बहरिया में राजेंद्र तिवारी त्रिकाली, संतोष मिश्रा, शिव भगवान प्रजापति।
फूलपुर तहसील - सहसों में संरक्षक हर्षदेव तिवारी, पवन कुमार शुक्ला, गामा द्विवेदी रामनरेश यादव, जितेंद्र चौधरी अमलेंदु त्रिपाठी, रवि दुबे तहसील अध्यक्ष जय कृष्णा वीरू पाण्डेय, राजेंद्र केसरवानी, जितेंद्र शुक्ला आदि गणमान्य पत्रकारों मौजूद रहे। फाफामऊ बाजार स्थित कार्यालय में आर. डी. वर्मा के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सुनील सोमवंशी, रामकुमार प्रजापति, अश्वनी मिश्रा, मोहम्मद सलमान, सुशील मोदनवाल, डी. के. यादव सहित अन्य पत्रकारों ने भाग लिया।
सोरांव तहसील में संरक्षक राजन तिवारी, तहसील अध्यक्ष रामू भैया पांडे, महामंत्री संजयकुमार कोषाध्यक्ष श्याम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की उपस्थिति में 25 वा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का स्थापना दिवस मनाया गया। लालगोपालगंज में रवि पटवा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें आधा दर्जन पत्रकार मौजूद रहे
नवाबगंज में संगठन के संरक्षक हनुमान शुक्ला, जिला महामंत्री उमेश तिवारी गुड्डू राजा सहित कई पत्रकारों ने मिलकर स्थापना दिवस मनाया। मऊआइमा, में राकेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया गया। कमला नगर बाजार, हनुमानगंज झूसी और हडिया जैसे क्षेत्रों में भी स्थानीय पत्रकारों ने अध्यक्ष राकेश मौर्य, घनश्याम तिवारी, अजय मौर्य, रमाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के 25वें स्थापना दिवस को जोश और उत्साह के साथ मनाया।इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता के मूल्यों, एकता और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए महासंघ की भूमिका को सराहा।कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों ने संकल्प लिया कि संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाया जाएगा, ताकि पत्रकार समाज की आवाज़ को मजबूती से उठाता रहे।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का यह रजत जयंती समारोह संगठन की एकता, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बन गया।
Comments
Post a Comment