तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम छात्रा की ली जान, चालक गिरफ्तार

जौनपुर । स्कूल से पढ़कर घर लौट रही 14 वर्षीय दिशा वर्मा की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है जब दिशा बगेरवा नारे के पास पहुंची थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक संख्या यूपी 65 एचटी 4377 को चालक रामपलट यादव (निवासी गोला, थाना चोलापुर, वाराणसी) लापरवाही और तेज गति से चला रहा था, जिससे वह दिशा को कुचलते हुए निकल गया। इस हृदयविदारक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही थाना चंदवक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक रामपलट यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में थाना चंदवक पर मुकदमा संख्या 219/2025धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

मृत छात्रा दिशा वर्मा, प्रमोद वर्मा की पुत्री थी, जो जमुनीबारी (थाना चंदवक) की निवासी थी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम

गुरु पूर्णिमा पर जिलाध्यक्ष गंगापार ने पडिला महादेव की पूजा