विश्व हिंदू रक्षा परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष अमित मौर्य "अखण्ड" ने लिया गौ सेवा का संकल्प
विश्व हिंदू रक्षा परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष अमित मौर्य "अखण्ड" ने लिया गौ सेवा का संकल्प
गौ माता को पहनाई जाएगी रेडियम बेल्ट, रात्रि दुर्घटनाओं से सुरक्षा का प्रयास
जौनपुर, उत्तर प्रदेश – विश्व हिंदू रक्षा परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष अमित मौर्य "अखण्ड" ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की शुरुआत की है। उन्होंने गौ सेवा का संकल्प लेते हुए ऐलान किया कि रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं से गौ माता की रक्षा हेतु उन्हें रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही उनका आभास हो सके।
श्री मौर्य ने कहा कि आज के समय में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गौ माता सड़क पर विचरण करती हैं, जिससे रात के समय दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने संगठन के माध्यम से यह अभियान प्रारंभ किया है।
इस योजना के तहत जौनपुर जनपद के विभिन्न गांवों और कस्बों में गौ माता को प्रतिबिंबित (रेफ्लेक्टिव) रेडियम पट्टी बांधी जाएगी, जिससे वे रात में भी दिखाई दें और वाहन चालक सतर्क हो सकें।
इस कार्य में स्थानीय स्वयंसेवकों और गौभक्तों का भी सहयोग लिया जा रहा है। परिषद का उद्देश्य केवल गौ माता की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि समाज में गौ सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना भी है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद
जौनपुर जिला अध्यक्ष अमित मौर्य "अखण्ड"
Comments
Post a Comment