लाक डाऊन अवधि में आन लाइन शिक्षण का कार्य शुरू



    जौनपुर।  कोविड 19वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन अवधि में जनपद के अन्दर वित्त पोषित माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में आज से छात्रों को शोसल मीडिया पर आन लाइन पढ़ाने का अभियान जिला विद्यालय निरीक्षक की देख रेख में शुरू हो गया है । सभी विद्यालयों के शिक्षक एप डाउनलोड कर अपने छात्रों को वाटसप के जरिए पढ़ाने काम करेंगे । इस सन्दर्भ में जनक कुमारी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने बताया कि शासन ने लाक डाऊन की अवधि तक या जब तक विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं मिलेंगी तब तक  आन लाइन शिक्षण का कार्य जारी रहेगा।  इसके  बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक सभी प्रधानाचार्यो की मीटिंग लेकर आदेश दिया था जिसके क्रम में आज से अभियान शुरू कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

बारिश के तेज बहाव में नाले में बही युवती, बचाने आया युवक भी बहा, 26 घंटे के सर्च अभियान में मिले दोनों के शव