मौसम विभाग का अलर्ट मानसून ने दी दस्तक पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना


प्रदेश में मानसून आने के बाद अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट  जारी किया है। मौसम विभाग  के मुताबिक, मानसून की गति कुछ कम जरूर हो गयी है। लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। दिल्ल, उत्तर प्रदेश, बिहार, में अगले तीन से चार दिन बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मानसून पहुंचे में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भारी बारिश की प्रबल संभावनायें है। हलांकि दिल्ली  राजधानी में आज रविवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं यूपी में मानसून आ चुका है। यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बिहार में भी मानसून अपने चरम पर है। बिहार में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड