घर की साफ सफाई प्रतिस्पर्धा में अव्वल मिली सुनीता,अंजू,अंजली की गई सम्मानित, पीयू के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम "झुग्गी झोपड़ी/ घर की सफाई व्यवस्था की स्पर्धा"का आयोजन कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देश एवं कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य  की प्रेरणा से डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ,प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र के नेतृत्व में नंद गांव एवं हुसेनाबाद के मलिन बस्ती के घरों की महिलाओं ने सक्रिय प्रतिभागिता  की,  जिसमें निर्णायक मंडल ने सभी घरों का निरीक्षण बहुत ही बारीकी से किया सबसे अधिक साफ सुथरे घर के लिए  सुनीता चौहान एवं अंजलि देवी को पुरस्कार स्वरूप  फूलों का गमला देकर सम्मानित किया गया। हुसैनाबाद बस्ती में सबसे स्वच्छ घर के लिए अंजू देवी को मिला ,उनको भी फूलों का गमला देकर सम्मानित किया गया , साथ ही साथ वहां पर उपस्थित समस्त महिलाओं को स्वक्षता के प्रति जागरूक भी किया गया । निर्णायक  मंडल में डॉ विजय सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ, डॉ विजय तिवारी  महासचिव खेलकूद, डॉ झांसी मिश्रा ,चंदन सिंह डी पी ओ, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, बबिता सिंह सहायक कुलसचिव रहीं ,कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव बबिता सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवम् निर्णायक मंडल के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली