समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा शाहगंज की कमेटी किया घोषित


जौनपुर।  समाजवादी लोहिया वाहिनी जौनपुर शाहगंज विधानसभा की विधानसभा कमेटी का गठन जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य व जिला महासचिव आनंद गुप्ता की  उपस्थिति में समाजवादी लोहिया वाहिनी शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष सुधांशु यादव के द्वारा किया गया l साथ में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया जहां पर उपस्थित सभी समाजवादी लोहिया वाहिनी के साथियों का स्वागत किया !!
घोषित कार्यकारिणी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज सुधांशु यादव
 महासचिव तौफीक अहमद
 कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाबिर
विधानसभा उपाध्यक्ष ~ राहुल सोनकर, बृजेश गुप्ता
 विधानसभा सचिव ~ संतोष प्रजापति, शिवशरण यादव, दीपक रजक, दिलीप विश्वकर्मा, दिलीप यादव
विधानसभा सदस्य -संतोष चौधरी, सुनील यादव, मोहम्मद इस्लाम, विशाल यादव, रामगणेश गुप्ता, हैप्पी यादव, सूरज प्रजापति, विपुल यादव, रहबर अली, शिवेंद्र यादव, दीपक प्रजापति सुमंत यादव व ब्लॉक अध्यक्ष खुटहन सचिन मौर्य और ब्लॉक अध्यक्ष सुइथाकला-आफताब आलम को  घोषित किए गया
इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने कहा कि कमेटी ऐसे मौके पर घोषित की जा रही है जब देश में तानाशाह सरकार के द्वारा किसान अधिनियम जैसे काले कानून को पारित किया गया है जिसके खिलाफ में देश का किसान आज सड़कों पर है और आज के ठंडी हवाओं में धरने पर बैठा हुआ है और वर्तमान तानाशाह सरकार ने किसानों के ऊपर आंदोलन को तोड़ने के लिए ठंडे पानी की बौछार की गई परंतु आज जब देश में लगभग एक करोड़ किसानअपने अधिकारों को बचाने के लिए धरने पर बैठा हुआ है और यह तानाशाह सरकार किसानों को खालिस्तानी राष्ट्रद्रोही घोषित करने पर तुली हुई है ऐसे में हम सभी समाजवादी साथियों का कर्तव्य है कि किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें l

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार