रजिस्ट्रेशन नंबर की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया,मैथमेटिक्स में कैरियर के अवसर पर हुआ वेबिनार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में राजू भैया संस्थान के गणित विभाग में मैथमेटिक्स कैरियर के अवसर विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर सत्यदेव ने कहा मूलभूत गणितीय माध्यम से रामानुजन टैक्सी नंबर,कांपरेकर नियतांक, अंकों के क्रमचय के सभी प्रकार के रजिस्ट्रेशन नंबर (मोबाइल नंबर,मोटर गाड़ी आदि) के निर्माण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। पीपीटी के माध्यम से स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को गणित की गहनता के बारे में समझाया।

अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि का को पहले तोड़िए, ता पर दीजिए भाग, गुणा करते धन जोड़िए, ऋण को दे घटाएं श्लोक के माध्यम से गणित को समझाया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो.देवराज सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार, डॉ.प्रमोद यादव, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ  अजीत सिंह, डॉ नीतेश जायसवाल, डॉ. श्रवण कुमार,  डॉ. आशीष कुमार मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. सुजीत चौरसिया आदि उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली