प्रतापगढ़ रानीगंज के तहसीलदार गिरफ्तार , लगा है जानें किसके हत्या का आरोप


प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l लखनऊ में महिला सिपाही की हत्या के मामले में तहसीलदार रानीगंज को लखनऊ से आई पुलिस टीम ने रविवार की भोर में हिरासत में ले लिया है l साथ में उनकी पत्नी को भी पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। महिला सिपाही से उनके प्रेम प्रसंग और फिर उस महिला सिपाही की हत्या और लाश मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
रविवार की भोर में लखनऊ पुलिस ने प्रतापगढ़ के ट्रांजिट हास्पिटल में दस्तक दी और रानीगंज के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्‍तव को अपने साथ ले गई l पुलिस के आने और उनको ले जाने की भनक आसपास के अन्य अधिकारियों को नहीं हो सकी l पद्मेश श्रीवास्तव एक साल पहले रानीगंज के तहसीलदार के पद पर तैनात हुए थे l इसके पहले वह इसी पद पर तहसील लालगंज में कार्यरत थे l दोनों जगह तैनाती के दौरान उनकी प्रेम प्रसंग की बात किसी को पता नहीं चली l
तहसीलदार के सरकारी आवास पर लगा ताला
अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी ने महिला सिपाही को उनके कमरे या कार्यालय में नहीं देखा था l इधर उनको गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकारी आवास पर ताला लग गया है l बगल में उनकी सरकारी गाड़ी भी खड़ी है l आसपास के अधिकारी और कर्मचारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं l 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम