*शाहगंज महोत्सव की तैयारियाँ तेज 4–5 दिसम्बर को होगा भव्य आयोजन*


जौनपुर, 02 दिसम्बर। *शाहगंज महोत्सव को लेकर तैयारियों में तेजी आ गई है। मंगलवार को शाहगंज में आयोजित बैठक में विधायक रमेश सिंह और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए* बैठक में बताया गया कि महोत्सव 4 और 5 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। पहले दिन सामूहिक विवाह समारोह होगा, जबकि दूसरे दिन विभिन्न विभाग शासन की योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल लगाएंगे, जिनमें आम जनता को योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों को अपने-अपने दायित्व समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। *खास तौर पर यातायात व पार्किंग, मंच और सजावट, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएँ और अग्निशमन प्रबंधन जैसे जरूरी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया* अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि महोत्सव क्षेत्रीय संस्कृति, कला और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के बाद विधायक और जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर चल रही तैयारियों को परखा और जहां जरूरी लगा, वहां तत्काल सुधार कराने को कहा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग समन्वय बनाते हुए महोत्सव को आकर्षक और सफल बनाने में जुट जाएं।
बैठक में उपजिलाधिकारी शाहगंज समेत सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग