क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना सरायख्वाजा का त्रैमासिक निरीक्षण सम्पन्न

जौनपुर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह द्वारा आज थाना सरायख्वाजा का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, मैस सहित विभिन्न अभिलेखों का क्रमवार निरीक्षण कर उनकी वर्तमान स्थिति का आकलन किया।

उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित संधारण, सीसीटीवी कैमरों की पूर्ण कार्यशीलता, मालखाना एवं शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था तथा हवालात प्रबंधन के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने थाना परिसर में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और पुलिस कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जनता से संवाद को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।

क्षेत्राधिकारी सदर ने पुलिस कर्मियों को सतर्कता, अनुशासन एवं बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*