क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना सरायख्वाजा का त्रैमासिक निरीक्षण सम्पन्न

जौनपुर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह द्वारा आज थाना सरायख्वाजा का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, मैस सहित विभिन्न अभिलेखों का क्रमवार निरीक्षण कर उनकी वर्तमान स्थिति का आकलन किया।

उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित संधारण, सीसीटीवी कैमरों की पूर्ण कार्यशीलता, मालखाना एवं शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था तथा हवालात प्रबंधन के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने थाना परिसर में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और पुलिस कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जनता से संवाद को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।

क्षेत्राधिकारी सदर ने पुलिस कर्मियों को सतर्कता, अनुशासन एवं बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग