भैंस बांधने के विवाद में 70 वर्षीय वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या, तीन महिलाएं गिरफ्तार
जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में शनिवार की शाम एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें पड़ोस की तीन महिलाओं ने 70 वर्षीय वृद्धा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।
घटना के बाद मृतका के बेटे राजकुमार चौहान की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों कमला पत्नी रामजी, मेनका पत्नी स्व. विनोद और प्रियंका पत्नी दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना पवारा पुलिस के अनुसार, राजकुमार ने तहरीर में बताया कि 1 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे भैंस बांधने को लेकर शुरू हुए विवाद में विपक्षी महिलाओं ने मिलकर उसकी मां फूला देवी को बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल फूला देवी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में थाना पवारा पर मुकदमा संख्या 167/2025 धारा 115(2)/105 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
Comments
Post a Comment