मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता का निधन

जौनपुर। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के पिता का मंगलवार को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन, शुभचिंतक और समर्थक अस्पताल पहुंचकर अंतिम दर्शन करने लगे।

जानकारी के अनुसार, मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवारजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार का कार्यक्रम पारिवारिक परामर्श के बाद तय किया जाएगा।

जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने मंत्री को संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने इस क्षति को अपूरणीय बताते हुए शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग