नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी रितिक शर्मा गिरफ्तार

जौनपुर तेजीबाजार थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर बरईपार–मछलीशहर रोड स्थित पुल के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। थाना तेजीबाजार पर दर्ज मुकदमा संख्या 62/2025 धारा 84/137(2)/64 बीएनएस एवं 3/4(2) पाक्सो एक्ट में आरोपी रितिक शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी नेवढ़िया, थाना तेजीबाजार, घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बरईपार–मछलीशहर रोड के पुल के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग