जौनपुर में मुठभेड़ : अन्तरजनपदीय चोर गिरोह का सरगना सहित 5 गिरफ्तार, हथियार-वाहन-नकदी बरामद
गौराबादशाहपुर, केराकत थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अन्तरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। मुठभेड़ में गैंगलीडर महेन्द्र मौर्या व एक अन्य बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जबकि तीन अन्य को दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचा, कारतूस, 2.74 लाख नकद और चारपहिया वाहन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 02 अक्टूबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि काली गाड़ी से कुछ संदिग्ध लोग बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए। सभी पांच शातिर चोर गिरफ्तार कर लिए गए, जिन पर जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ समेत कई जनपदों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार/घायल बदमाशों के नाम
- महेन्द्र मौर्या निवासी सुल्तानपुर (गैंगलीडर, घायल)
- चन्दन सेठ निवासी जौनपुर (घायल)
- राज सोनी उर्फ रजत सोनी निवासी मछलीशहर (गिरफ्तार)
- सूरज यादव उर्फ लल्लू निवासी बक्शा (गिरफ्तार)
- ऋषि साहू निवासी कोतवाली जौनपुर (गिरफ्तार)
बरामदगी
- 2 तमंचा, 4 कारतूस
- एक चारपहिया वाहन (UP 62 BF 0824)
- ₹2,74,000 नकद
टीम में शामिल
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव, थानाध्यक्ष केराकत त्रिवेणी सिंह, एसओजी व एसओजी गामा टीम।
Comments
Post a Comment