विजय दशमी उत्सव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संघ शताब्दी वर्ष मनाया गया



गंगापार / विजय दशमी उत्सव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजय दशमी पर्व पर शांतिपुरम नगर के लेहरा तिवारी पुर बस्ती का संघ शताब्दी वर्ष मनाया गया। सर्व प्रथम शस्त्र पूजन दीप प्रज्वलन के उपरान्त अधिकारी परिचय कराया गया। कार्यक्रम में माननीय भाग संघचालक राम सिंगार जी अध्यक्ष योगेश तथा जिनका पाथेय प्राप्त हुआ विंध्यवासिनी जी मञ्चासीन रहे। नगर संघ चालक वीरेंद्र जी नगर कार्यवाह इंद्रदेव, नगर बौद्धिक प्रमुख चंद्रप्रकाश, शारीरिक प्रमुख संजय, व्यवस्था प्रमुख मनोज प्रचार प्रमुख रमा कांत बस्ती प्रमुख अमरजीत, विस्तारक राम कृष्ण, शाखा कार्यवाह डॉ मिथिलेश, शुभम, मुख्य शिक्षक आनंद तथा बस्ती के सभी स्वयं सेवक बंधुओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । आज का कार्यक्रम 4 बजे से गुरुकुल विद्या मंदिर विद्यालय तिवारी पुर में आयोजित हुआ। संघ के सौ वर्ष के कार्यकाल पर विंध्यवासिनी जी ने प्रकाश डाला तथा अध्यक्ष योगेश, शताब्दी वर्ष मनाने के साथ ही संघ के मौलिकता पर प्रकाश डाला। 5 बजे से पथ संचलन घोष के साथ विद्यालय से निकाला गया जो पॉलीटेक्निक चौराहे से गोहरी रेलवे फाटक से होते हुए ज्ञानकुंज कॉलोनी होकर पुनः विद्यालय आ कर समाप्त हुआ। बस्ती के निवासी जगह जगह पुष्प वर्षा करते रहे तथा समाज को संगठित करने वाले संगठन के गीत, जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान हैं, को सुनकर आनंदित होते रहें। पथ संचलन के उपरान्त सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शक्ति का पढ़ाया पाठ

जौनपुर में मुठभेड़ : अन्तरजनपदीय चोर गिरोह का सरगना सहित 5 गिरफ्तार, हथियार-वाहन-नकदी बरामद

ट्यूलिप हॉस्पिटल बना मौत का कुंआ – पानी भरने गई तीमारदार महिला की करेंट लगने से मौत, डॉक्टरों ने भी नहीं लगाया हाथ!