जौनपुर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई
जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रामधुन प्रस्तुत की, जिस पर जिलाधिकारी ने छात्राओं और शिक्षिका को डायरी, पेन व मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि “महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें।” उन्होंने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन और उनके संघर्ष को अनुकरणीय बताया।
सांसद सीमा द्विवेदी ने गांधीजी के जीवन दर्शन, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान और शास्त्री जी के जय जवान जय किसान नारे की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि गांधीजी के सत्य, अहिंसा और सादा जीवन के संदेश को अपनाकर ही खुशहाल समाज की स्थापना संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में सबको योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ, गांधी तिराहे पर गांधी प्रतिमा और अंबेडकर तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने चरखा चलाकर खादी अपनाने का संदेश दिया।
कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव और अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने गांधी-शास्त्री के जीवन मूल्यों पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया।
विकास भवन व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी दोनों महापुरुषों की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Comments
Post a Comment