जौनपुर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई

जौनपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलेभर में श्रद्धा व उत्साह का माहौल रहा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अधिकारियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रामधुन प्रस्तुत की, जिस पर जिलाधिकारी ने छात्राओं और शिक्षिका को डायरी, पेन व मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि “महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें।” उन्होंने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन और उनके संघर्ष को अनुकरणीय बताया।

सांसद सीमा द्विवेदी ने गांधीजी के जीवन दर्शन, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान और शास्त्री जी के जय जवान जय किसान नारे की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि गांधीजी के सत्य, अहिंसा और सादा जीवन के संदेश को अपनाकर ही खुशहाल समाज की स्थापना संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में सबको योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ, गांधी तिराहे पर गांधी प्रतिमा और अंबेडकर तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने चरखा चलाकर खादी अपनाने का संदेश दिया।

कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव और अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने गांधी-शास्त्री के जीवन मूल्यों पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया।

विकास भवन व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी दोनों महापुरुषों की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।


Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शक्ति का पढ़ाया पाठ

जौनपुर में मुठभेड़ : अन्तरजनपदीय चोर गिरोह का सरगना सहित 5 गिरफ्तार, हथियार-वाहन-नकदी बरामद

ट्यूलिप हॉस्पिटल बना मौत का कुंआ – पानी भरने गई तीमारदार महिला की करेंट लगने से मौत, डॉक्टरों ने भी नहीं लगाया हाथ!