*स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लेने वाले बापू के अनुयायी नहीं:-राकेश मौर्य*





जौनपुर -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर आज बृहस्पतिवार दिन में 11 बजे संपन्न हुई।
इस अवसर पर उपस्थित सपाजनों से दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने उनके जीवन मूल्यों पर विधिवत चर्चा कराई।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर में हुआ था। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देश न कभी भूला है और न ही कभी भूलेगा। उनके विचार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलनों में जो लोग शामिल नहीं थे वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अनुयायियों में से नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भी भावपूर्ण नमन करते हैं। उनके ही नेतृत्व में देश में श्वेत क्रांति और हरित क्रांति की शुरुआत हुई थी। स्वदेशी विचार और सरल जीवन शैली के माध्यम से देश में शांति और मैत्री स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, वरिष्ठ नेता रूखसार अहमद ने संबोधित करते हुए उनके जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किया।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से लाल मोहम्मद राईनी,  डॉ रामसूरत पटेल, अनवारूल हक गुड्डू, ऊषा जायसवाल, कमालुद्दीन अंसारी, राजेश यादव, डॉ जंगबहादुर यादव, हरिश्चंद प्रभाकर, रामजतन यादव, मिथिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, नंदलाल यादव, भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, सुशीला यादव, पूनम यादव, रेखा सिंह, धीरज बिंद, संदीप बिंद, रमेश मौर्य, धर्मेंद्र सोनकर, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, प्रेम प्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, रजनीश मिश्र, अखिलेंद्र यादव, विवेक यादव, सुनील वासुदेव यादव, राधिका यादव, पिंकी गुप्ता, शिवांगी यादव, आकाश यादव, संजय गौतम, भूपेंद्र यादव, विशाल यादव, मोहम्मद ज़की अंसारी, अमजद अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शक्ति का पढ़ाया पाठ

जौनपुर में मुठभेड़ : अन्तरजनपदीय चोर गिरोह का सरगना सहित 5 गिरफ्तार, हथियार-वाहन-नकदी बरामद

ट्यूलिप हॉस्पिटल बना मौत का कुंआ – पानी भरने गई तीमारदार महिला की करेंट लगने से मौत, डॉक्टरों ने भी नहीं लगाया हाथ!