मिशन शक्ति बना महिलाओं के लिए वरदान
थरवई / मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना क्षेत्र थरवई के सरायचंदी में बालिकाओं एवं छात्राओं को मिशन शक्ति का पाठ पढ़ाया। नारी शक्ति का पाठ और बालिकाओं को शिक्षा के महत्व को समझाया गया तथा बड़े भव्य तरीके से थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल व एंटी रोमियो टीम द्वारा चला जागरूकता अभियान। टीम द्वारा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके लाभ को समझाया गया । वहीं मौके पर उपस्थित रहीं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर सभी का ध्यान आकृष्ट किया और बताया सभी छात्राएँ अपनी शिक्षा से वंचित न हों बिना भय के घर से निकलें और विद्यालय पहुंचे अगर रास्ते चलते या अन्य कोई भी शिक्षा के क्षेत्र में बाधा डाले व परेशान करे तो ऐसे में आप बिल्कुल भी घबरायें नहीं आपकी सुरक्षा व सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए वीमेन पॉवर हेल्प लाइन नंबर 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 एवं डायल 112 का प्रयोग करने की बात कही। मिशन शक्ति प्रभारी निधि पटेल ने साइबर अपराध को लेकर भी जागरूक किया एवं साइबर अपराध से कैसे बचें आदि पर बताया व साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर जानकरी दी। एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, कांस्टेबल गोविन्द कुमार आदि टीम में मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment