चौपाल में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 07 माह के शिशू को कराया अन्नप्राशन,दिया यह निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकासखंड सिकरारा स्थित ग्राम पंचायत विशुनपुर, पुलगुजर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश यादव ने बताया कि गांव में 171 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। गांव में 55 लोगो का अंत्योदय एवं 176 का पात्र गृहस्थी कार्ड बनाया गया है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि अपात्र व्यक्तियों का नाम काटकर पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाए। कोटेदार को निर्देशित किया कि राशन का वितरण सही से किया जाए। सचिव प्रमोद यादव द्वारा बताया गया कि 129 लोगो का शौचालय बनाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा 07 माह के शिशु विनायक का अन्नप्राशन कराया गया और माता सीमा यादव से कहा कि समय-समय पर बच्चे का टीकाकरण कराएं। जिलाधिकारी द्वारा गांव में बने चेकडैम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया कि टीम लगाकर कराए गए कार्य की जांच कराएं और प्रोजेक्ट बना कर जो भी कमी है उसे तत्काल दूर करने की कार्यवाही की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**