जानिए कलयुगी बेटा ने अपनी मां की हत्या क्यों किया,अब जेल की सीखचों के पीछे गया
प्रयागराज में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। बिहार के गोपालगंज जनपद का रहने वाला हिमांशु अपने मां के शव को सूटकेस में भरकर ट्रेन से प्रयाग स्टेशन पर उतारा था। वहां से वह ई रिक्शा से शव को लेकर संगम जा रहा था। दारागंज पुलिस को शक होने पर ई-रिक्शा को रुकवाकर सूटकेस को खुलवाया तो एक महिला का शव मिला। पूछताछ में बताया कि वह शव उसके मां का है। पुलिस युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।
डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि 13 दिसंबर को हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हिमांशु ने अपनी मां प्रतिमा देवी (42) से पांच हजार रुपये मांगे थे। जब मां ने मना किया तो उनके बीच झगड़ा हो गया और हिमांशु ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही कहा कि उसी शाम, उसने अपनी मां के शव को एक सूटकेस में पैक किया और ट्रेन से प्रयागराज आ गया। उसने शव को संगम में ठिकाने लगाने की साजिश रची थी।
Comments
Post a Comment