सीएम का ट्यूटर पर घोषणा अक्टूबर से जानें किसे मिलेगा टेबलेट लैपटॉप



यूपी में चुनाव की अधिकृत रूप से रणभेरी भले नहीं बजी है लेकिन राजनैतिक दलो के नेता वोटरो को पटाने की चाले चलना शुरू कर दिए है ताजा वाकया प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शोसल मीडिया ट्यूटर पर वायरल एक संदेश है जिसमें 18 से 25 साल के युवाओ को टेबलेट बांटने की ऐलान अक्टूबर माह से किया गया है। इसे लेकर फिर राजनैतिक गलियारे से लेकर शोसल साइड पर चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है ।
मुख्यमंत्री के ट्यूटर पर अब बहस भी शुरू हो गई है कोई कहता है कि चुनाव के समय जैसे पीएम 15 लाख दे रहे थे वैसे ही यह टेबलेट घोषणा है। तो कोई कहता है कि रोजगार तो दिया नहीं अब चुनाव आया तो टेबलेट का ख्वाब दिखा रहे है। इस ट्यूटर का सच क्या है इसे अब युवा तलाश रहा है 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार