सीएम का ट्यूटर पर घोषणा अक्टूबर से जानें किसे मिलेगा टेबलेट लैपटॉप



यूपी में चुनाव की अधिकृत रूप से रणभेरी भले नहीं बजी है लेकिन राजनैतिक दलो के नेता वोटरो को पटाने की चाले चलना शुरू कर दिए है ताजा वाकया प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शोसल मीडिया ट्यूटर पर वायरल एक संदेश है जिसमें 18 से 25 साल के युवाओ को टेबलेट बांटने की ऐलान अक्टूबर माह से किया गया है। इसे लेकर फिर राजनैतिक गलियारे से लेकर शोसल साइड पर चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है ।
मुख्यमंत्री के ट्यूटर पर अब बहस भी शुरू हो गई है कोई कहता है कि चुनाव के समय जैसे पीएम 15 लाख दे रहे थे वैसे ही यह टेबलेट घोषणा है। तो कोई कहता है कि रोजगार तो दिया नहीं अब चुनाव आया तो टेबलेट का ख्वाब दिखा रहे है। इस ट्यूटर का सच क्या है इसे अब युवा तलाश रहा है 

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*

प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट पर STF की बड़ी कार्रवाई, अमित सिंह टाटा हिरासत में