जनपद से बाहर रहने वाले राशनकार्ड धारकों की गहनता से हो जांच, कराएं ई-केवाईसी-जिलाधिकारी
यूपी के जौनपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नए लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम–2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यों, निलंबित व रिक्त उचित दर दुकानों, आईजीआरएस/जनसूचना शिकायतों के निस्तारण, सिंगल स्टेज डिलीवरी प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा...