Posts

Showing posts from 2025

सुजानगंज पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, भतीजा ही निकला हत्यारा

Image
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक के भतीजे को ही हत्यारा बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में पंजीकृत मुकदमा संख्या  234/25 धारा 191(2), 103(1), 3(5) बीएनएस  के तहत वांछित आरोपी  भगवान यादव उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगेलू निवासी ग्राम सराय पडरी थाना सुजानगंज (उम्र लगभग 19 वर्ष)  को 25 अगस्त 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त  लोहे की रॉड और ईंट  भी बरामद कर ली। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय हेड कांस्टेबल जितेश कुमार हेड कांस्टेबल अजीत यादव कांस्टेबल संजीव

मानीकलां में खाद लेने पहुंचे ग्रामीणों का हंगामा ,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाला विवाद

Image
खेतासराय। यूरिया और डाई खाद की किल्लत को लेकर अब गांवों में मारपीट भी होने लगी है। खेतासराय थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मानीकलां में सोमवार को ग्रामीणों की उमड़ी भारी भीड़ के बीच खासा विवाद हो गया। पुलिस मौके पर जब तक पहुंचती तब तक मारपीट शुरू हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतासराय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने डांट डपट कर भीड़ को खत्म कराया। और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आया। बाद में शांति भंग में उनका चालान न्यायालय भेज दिया गया। दरअसल जिले में पिछले कई सप्ताह से खाद को लेकर खासा बवाल मचा है। जरूरत के अनुसार खाद की आपूर्ति जिले में नहीं हो रही है । कम खाद आने पर हर कोई खाद लेने साधन सहकारी समिति पर पहुंच जा रहा है । एक दो बोरी खाद के लिए लोगों को पूरा दिन समितियां पर खड़ा होना पड़ रहा है। उधर जब खाद नहीं मिलती तो ग्रामीणों की नाराजगी भी वहां देखने को मिल रही है। इसके चलते भारी भीड़ लगी रहती है। साधन सहकारी समिति मानीकलां में ऐसा ही हुआ। कम खाद आने पर अधिक लोग खाद लेने के लिए मौके पर पहुंच गये। इसके चलते काफी हंगामा खड़ा हो गया। मामले की गं...

जौनपुर में 29 से 31 अगस्त तक होगा खेल महोत्सव, मेजर ध्यानचन्द को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस 29 अगस्त को  ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’  के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में सुबह 9:30 बजे से  14 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता  आयोजित होगी। इसमें 8 विद्यालयी टीमें भाग लेंगी। प्रविष्टि 26 से 28 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय में कराई जा सकती है। 30 अगस्त को  जूनियर बालक खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता  आयोजित होगी। वहीं 31 अगस्त को  ‘संडे ऑन साइकिल’  कार्यक्रम होगा, जिसका उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना और पेट्रोलियम उत्पादों की खपत कम करना है। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों और नागरिकों दोनों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है।

मानव शरीर में ही बसता है प्रभु : संत पंकज ,शराब और मांसाहार से दूर रहने का आह्वान

Image
जौनपुर --जयगुरुदेव शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा सोमवार को महन्त राम आसरे दास इण्टर कालेज मैदान लपरी में पहुंची। यहां आयोजित सत्संग सभा में संत पंकज जी महाराज ने कहा कि मानव शरीर में ही प्रभु बसता है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त हिंसा के पीछे शराब ही कारण है, जिसका बढ़ता चलन स्वयं, समाज और देश के लिए घातक है। संत पंकज जी ने युवाओं से शराब जैसे व्यसनों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मांसाहार करने से तरह-तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने शाकाहार अपनाने और नशों का त्याग करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि आगे का समय अच्छा नहीं है, इसलिए समय से सचेत होने की आवश्यकता है। पंकज जी ने कहा कि परमात्मा ने मानव शरीर सर्वोत्तम बनाया है, इसलिए इसका सही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनों को मानवतावादी बनने, नशामुक्त रहने और शाकाहार अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, सुरेश यादव, राकेश शर्मा, दल सिंगार, प्रबंधक अभिषेक कुमार यादव, प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ यादव, प्रेम चन्द यादव पूर्व प्रधान, सहयो...

सोशल मीडिया के बेताज बादशाह सैयद मोहम्मद मासूम का इंतकाल

Image
जौनपुर । अहलेबैत के मशहूर ज़ाकिर, सोशल मीडिया पर सक्रिय और सामाजिक मुद्दों की मुखर आवाज़ सैयद मोहम्मद मासूम का सोमवार को इंतकाल हो गया। उनके निधन की खबर से चाहने वालों में गहरा शोक छा गया। सैयद मोहम्मद मासूम को लोग सोशल मीडिया का "बेताज बादशाह" कहते थे। धार्मिक और सामाजिक विषयों पर उनकी बेबाक राय तथा अनूठी शैली ने उन्हें हर दिल अज़ीज़ बना दिया था। सैयद मोहम्मद मासूम ने ज़ाकिरी के क्षेत्र में नई दिशा दी। अहलेबैत के पैग़ाम को आम भाषा में लोगों तक पहुँचाना उनकी सबसे बड़ी पहचान रही। वे युवाओं को मज़हबी और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए हमेशा सक्रिय रहे। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी मौजूदगी ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। मज़हबी ख़ुत्बों से लेकर सामाजिक न्याय और इंसाफ़ की बातों तक, उन्होंने हर मंच पर बेबाकी से अपनी राय रखी। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने जौनपुर में कई न्यूज़ पोर्टल शुरू किए, जो आज भी संचालित हो रहे हैं और स्थानीय पत्रकारिता को नई पहचान दे रहे हैं। यही कारण है कि उनके निधन की ख़बर से पत्रकार समाज में भी गहरा अफ़सोस जता...

कोतवाली पुलिस की फुर्ती और सूझबूझ से बड़ी चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

Image
250 किलो एल्यूमीनियम क्वायल बरामद कर पुलिस ने फिर दिखाया अपना दम जौनपुर , कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए विद्युत कार्यशाला से हुई भारी चोरी का पर्दाफाश कर दिया। महज 24 घंटे के भीतर चोरी की गई 250 किलो एल्यूमीनियम कीमती तारों को न केवल बरामद किया गया, बल्कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने स्वयं कमान संभाली और उनकी अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर यह सफलता हासिल की।23 अगस्त की रात विद्युत कार्यशाला अहियापुर के स्टोर से स्क्रैप में रखे करीब 250 किलो एल्यूमीनियम क्वायल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए थे। सूचना पर कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच में तेजी लाई गई। 24 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विद्युत कार्यशाला के पीछे एक सुनसान स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद अरमान पुत्र अतिउल्ला, निवासी शहाबु...

राहुल गांधी की बिहार यात्रा : वोट चोरी के ख़िलाफ़ देश में नई जागरूकता : सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर बुलाई गई । जिसमें 24 ,25 और 26 अक्टूबर से होने वाले महोत्सव की तैयारी के संबंध में सभी सदस्यों की राय ली गई। संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने अपना विचार व्यक्त किया। यह भी तय हुआ कि अगले मीटिंग में आदरणीय संरक्षक मंडल से कमेटी का विस्तार करने के लिए अनुमति ली जाएगी। सितंबर के प्रथम सप्ताह में संरक्षक मंडल की अध्यक्षता में अनुमत लेकर समस्त कार्यक्रमों की कमेटी बना ली जाए। वह कमेटी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए होगी। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने समस्त पदाधिकारी को भरोसा दिया कि आप लोगों द्वारा जो सुझाव दिया गया, इसे सम्मानित संरक्षक मंडल के सामने रखकर शीघ्र निर्णय ले लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री निवेदिता राय ने किया। अपर जिलाधिकारी जौनपुर के पेशकार आशीष त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद लोगों में पंकज भोजपुरी गायक , उपाध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, श्रवण पांडेय, संजय यादव, चंद्रमणि मिश्रा, रिचा सिंह, सोनम झा, महेंद्र विश्वकर्मा, अवनीश...

पूर्वांचल महोत्सव की तैयारी के लिए हुई बैठक ,,अक्टूबर महीने में संभावित तिथि पर हुआ फैसला

Image
जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर बुलाई गई । जिसमें 24 ,25 और 26 अक्टूबर से होने वाले महोत्सव की तैयारी के संबंध में सभी सदस्यों की राय ली गई। संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने अपना विचार व्यक्त किया। यह भी तय हुआ कि अगले मीटिंग में आदरणीय संरक्षक मंडल से कमेटी का विस्तार करने के लिए अनुमति ली जाएगी। सितंबर के प्रथम सप्ताह में संरक्षक मंडल की अध्यक्षता में अनुमत लेकर समस्त कार्यक्रमों की कमेटी बना ली जाए। वह कमेटी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए होगी। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने समस्त पदाधिकारी को भरोसा दिया कि आप लोगों द्वारा जो सुझाव दिया गया, इसे सम्मानित संरक्षक मंडल के सामने रखकर शीघ्र निर्णय ले लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री निवेदिता राय ने किया। अपर जिलाधिकारी जौनपुर के पेशकार आशीष त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद लोगों में पंकज भोजपुरी गायक , उपाध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, श्रवण पांडेय, संजय यादव, चंद्रमणि मिश्रा, रिचा सिंह, सोनम झा, महेंद्र विश्वकर्मा, अवनीश...

जिंदा वृद्धों को ‘मृत’ दिखाकर रोकी पेंशन, तख्ती लेकर डीएम दफ्तर पहुंचे बुजुर्ग

Image
जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा तीन जीवित वृद्धों को सरकारी रिकॉर्ड में मृतक दर्शा दिया गया। इसके चलते उनकी वृद्धावस्था पेंशन कई महीनों से बंद हो गई। न्याय की गुहार लेकर तीनों वृद्ध “मैं जिंदा हूं” लिखी तख्तियां गले में लटकाकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। पीड़ितों में कृपा शंकर तिवारी (70), मंगरु हरिजन (75) और महगू निषाद (72) शामिल हैं, जो जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के निवासी हैं। इनका आरोप है कि गांव के प्रधान विनोद यादव ने निजी रंजिश के चलते जानबूझकर उन्हें रिकॉर्ड में मृत घोषित करवा दिया, जिससे उनकी पेंशन योजना से नाम काट दिया गया। “साहब, हम जिंदा हैं…” – वृद्धों ने डीएम कार्यालय में लगाई गुहार डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में पीड़ितों ने संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में पेंशन ही उनकी एकमात्र आर्थिक सहायता थी, और उसके बंद हो जाने से उनका जीवन कठिन हो गया है। समाज कल्याण अधिकारी ने की पुष्टि, ...

राशन कार्ड का ई—केवाईसी 31 अगस्त तक सुनिश्चित हो: जिलापूर्ति् अधिकारी

Image
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के पत्र के क्रम में आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय द्वारा ऐसे राशन कार्ड लाभार्थी, जिनके द्वारा अभी तक ई0के0वाई0सी0 नहीं करायी गयी है तथा उनके द्वारा 31 अगस्त तक ई0के0वाई0सी0 नहीं करायी जाती है तो उनके राशन कार्ड/यूनिट के सम्बन्ध में निम्नवत् निर्देश दिये गये हैं। ऐसे सभी राशन कार्ड लाभार्थियों (0 से 5 वर्ष के बच्चों को छोड़कर), जिनकी ई-के0वाई0सी0 कराये जाने का कार्य अवशेष है। उनके सापेक्ष खाद्यान्न वितरण के समय खाद्यान्न अग्रिम 3 माह के लिए निलम्बित करते हुये उक्त 3 माह के अन्तर्गत ई0के0वाई0सी0 कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, अन्यथा की दशा में उनकी यूनिट उनके राशन कार्ड से निरस्त कर दी जायेगी। जिन राशन कार्ड लाभार्थियों द्वारा दी गयी समयावधि में ई0के0वाई0सी0 करा ली जायेगी, वे सभी अग्रिम माह से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अर्ह होंगे। अन्त्योदय राशन कार्डों पर राशन कार्ड के सापेक्ष खाद्यान्न का वितरण किया जाता है, ऐसी स्थिति में किसी अन्त्योदय राशन कार्ड की किसी भी यूनिट की ई0केवाईसी0 हो चुकी हो, तो ऐसे...

जौनपुर में नाले में बहने की घटना पर डीएम सख्त, जांच कमेटी गठित – दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव के पास सोमवार शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच तेज बारिश के कारण हुए जलजमाव में बड़ा हादसा हो गया। खुले नाले में दो बच्चे और एक ई-रिक्शा चालक बह गए। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार घटना का मुख्य कारण तेज बारिश से हुआ जलजमाव प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी एवं एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई है, जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। शव बरामद, कार्रवाई के संकेत प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक एक व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में जिस भी स्तर की लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ग्रामीण विकास की धुरी है पंचायत प्रणाली- संतोष पटेल

Image
जिला कार्यशाला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हुई विस्तृत चर्चा जौनपुर --भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री व जिले के प्रभारी संतोष सिंह पटेल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में पंचायत चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की धुरी हैं। पंचायत प्रणाली गाँव स्तर तक लोकशाही की मजबूती का प्रतीक है । यह तभी प्रभावी हो सकती है जब जनभागीदारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो। वह सोमवार को सीहीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मछलीशहर जिला संगठन द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान विषयक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भागीदारी के लिए प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित होना आवश्यक है। इस हेतु मतदाता पुनरीक्षण अभियान को पूरी गंभीरता से चलाया जाएगा। बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर हर योग्य नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ने की अपील की। साथ ही युवाओं, विशेषकर प्रथम बार वोट देने वालों को अभियान से जोड़ने की रणनीति पर भी जोर दिया। जि...

**पीडीए समाज के महापुरुष मंडल मसीहा को समाजवादी नमन:- राकेश मौर्य*

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में अल्फस्टीन गंज स्थित ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे गोष्ठी आयोजित कर मंडल मसीहा, बीपी मंडल जी की 107 वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने मंडल आयोग के अध्यक्ष श्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बीपी मंडल साहब ने अपनी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया. उन्होंने देश की तीन हजार सात सौ 43 अन्य पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए अपनी सिफारिशें दी. बीपी मंडल जी की रिपोर्ट ने 90 के दशक के बाद भारत की राजनीति को बदल कर रख दिया था. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी रिपोर्ट ने लागू होने के साथ देश में भूचाल-सा ला दिया. रिपोर्ट के पक्ष और विपक्ष में पूरा देश बंटा गया. हर तरफ आन्दोलन करते हुए छात्र नौजवान सड़क ...

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Image
फाफामऊ (प्रयागराज)। अखिल भारतीय श्रीकृष्ण चेतना संस्थान, कृष्णापुरम गद्दोपुर फाफामऊ में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव की शुरुआत प्रातःकालीन मंगल आरती और वेद मंत्रोच्चारण से हुई। इसके बाद दिनभर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण "हरे कृष्ण-हरे राम" के जयघोष से गूंजता रहा। जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कारगिल युद्ध के हीरो एवं परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव का भक्तों ने जोरदार स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि विनोद यादव और प्रो. धनंजय यादव ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कैप्टन योगेंद्र यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, नीति और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र और समाज की सेवा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयनाथ यादव, रामकुमार यादव और जीतलाल यादव ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव आस्था और भक्ति का ...

चार सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत चार सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लाखों रुपये है। जिनमें प्रमुख रूप से— वार्ड नं. 1 सरवरपुर  : दिनेश के मकान से रमेश चन्द्र के मकान होते हुए राकेश गब्बर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹15.07 लाख)। वार्ड नं. 4 बभनौटी  : जे.बी. मार्ट से इस्लाम के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹70.94 लाख)। वार्ड बभनौटी  : भगवानदास के मकान से रोहित यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹7.11 लाख)। वार्ड नं. 1 सरवरपुर  : जिलेदार के मकान से सुबेदार के मकान तक तथा कुमार के मकान से शोभनाथ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (अनुमानित लागत ₹12.76 लाख)। शिलान्यास समारोह में मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, जगदम्बा पांडेय, डॉ. रामसूरत बिंद, संजय विश्वकर्मा, गजेन्द्र पांडेय, मनीष गुप्ता समेत अनेक कार्यकर्ता व ...

**जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर बांटी टॉफी-चॉकलेट ,,निर्माणाधीन छात्रावास का भी लिया जायज़ा**

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और निर्माणाधीन छात्रावास की प्रगति भी देखी। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वार्डन नूतन गुप्ता से छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेस का जायज़ा लेते हुए भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और साफ-सफाई बनाए रखने की हिदायत दी। प्रार्थना सभा में शामिल होकर जिलाधिकारी ने छात्राओं से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राज्यपाल के नाम पूछे, साथ ही पहाड़ा सुनवाया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें टॉफी-चॉकलेट बांटकर प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा बनाए जा रहे 100 बेड के छात्रावास का निरीक्षण किया। लगभग पूर्ण हो चुके कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सहायक अभियंता अजय सिंह को दिए ताकि छात्राओं को जल्द नए भवन का लाभ मिल सके। निरीक्षण के समय विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और रसोइये सहित अ...

माइक्रोटेक ने लांच किया लिथियम बैटरी व वाईफाई इन्वर्टर

Image
  कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के 150 से अधिक रिटेलर्स जौनपुर: उत्पादों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता व ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार की रात शहर के कुल्हनामऊ स्थित द गोल्डन ट्री होटल में रिटेलर कांफ्रेंस में अपनी नई लिथियम बैटरी और लक्स वाई-फाई इन्वर्टर को बाजार में उतारा। कार्यक्रम का प्रायोजन एसएम. एंटरप्राइज़ द्वारा किया गया। माइक्रोटेक के नॉर्थ हेड सुनील सूद ने कंपनी की नई बैटरियों की खूबियों बताते हुए स्पष्ट किया कि एमटेक पॉवर का माइक्रोटेक से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि माइक्रोटेक गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सेवा के क्षेत्र में लगातार अग्रणी रहा है। फर्म के अधिष्ठाता अनूप सिंह ने कहा एसएम एंटरप्राइज़ पिछले 38 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में कार्यरत है और माइक्रोटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ जुड़कर हम गर्व महसूस करते हैं। ज़ोनल हेड अनिल मारवाह ने कहा माइक्रोटेक की बैटरियाँ 150Ah से लेकर 250Ah तक की रेंज में उपलब्ध हैं, जो अधिक समय तक चलने व उपभोक्ता की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई हैं। स्टेट हेड...

एक माह बाद भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित भटकने को मजबूर

Image
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के दहेव गांव निवासी पीड़ित परिवार एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरी हुए गहनों और नगदी की बरामदगी को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक गुहार लगाने और यहां तक कि मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बावजूद आज तक नतीजा शून्य ही रहा। पीड़ित गोविन्द दुबे पुत्र सुरेश चन्द्र दुबे ने बताया कि बीती 12-13 जुलाई 2025 की रात लगभग 1.30 से 2.00 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोलकर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी में 65 हजार रुपए (500 के नोट), 15 हजार रुपए (50 की तीन गड्डी ), 4 सोने की चैन, 6 अंगूठी, 1 कान की पट्टी, 1 कान का सूई-धागा, 1 जोड़ी झुमका, 1 हार, 1 छागल, 2 मंगलसूत्र और 1 सोने का बिस्किट शामिल हैं। पीड़ित ने पुलिस से बार-बार गुहार लगाते हुए कहा कि अभी तक मुकदमा दर्ज कर औपचारिक कार्यवाही भर की गई है, लेकिन चोरों का सुराग तक नहीं लग पाया। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि सुजानगंज पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल व नकदी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई। चौकी प्रभारी सहतरीया उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्रा व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गड़ियवा नर्सरी के पास से हरिश्चन्द्र गुप्ता, आर्यन पटेल और अजीत सरोज को दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइकों में स्प्लेंडर प्लस और सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं, जिनके नम्बर प्लेट बदलकर बेचा जाने वाला था। साथ ही चिटबन्दी के 390 रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विनीत सेठ बने विश्व हिंदू रक्षा परिषद व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
जौनपुर। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई गहना कोठी के अधिष्ठाता समाजसेवी विनीत सेठ को  व्यापार सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है । विनीत का योगदान सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय रहा है।उनके मनोनयन से व्यापारियों , सामाजिक संगठनों में हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राय ने देश के सर्वांगीण विकास,  समृद्ध भारत एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण का संकल्प सभी को दिलाया। उन्होंने संगठन के नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती और एका के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। नगर के राजमहल परिसर  में रविवार को आयोजित  स्वागत समारोह में सत्य प्रकाश गुप्त मुन्ना ,पंकज मौर्या , सचिन नारायण, अतुल मिश्रा, महंत जी श्री विनय त्रिपाठी जी,सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सत्संग से ही मिटेगा मोह-भ्रम : पंकज जी

Image
मथुरा में होने वाले वार्षिक भंडारे में शामिल होने का दिया न्योता शाहगंज, जौनपुर--शाकाहार, नशा त्याग और चरित्र उत्थान का संदेश देती जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा की जनजागरण यात्रा रविवार को ताखा पश्चिम जोगीबीर शाहगंज पहुँची। यह उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने कहा कि नशे का त्याग करके शाकाहारी बनिए। सत्संग जीवन का वह पवित्र जल है जो मन के मैल और मोह-भ्रम को दूर करता है। उन्होंने समझाया कि आत्मा चार प्रकार के शरीरों में बंधी रहती है और मृत्यु के बाद सभी आत्माओं का हिसाब एक ही स्थान पर होता है। जहाँ किसी जाति, भाषा या देश का भेद नहीं रहता। इसलिए जीवित रहते हुए संतों-महापुरुषों की शरण लेकर आत्मकल्याण का मार्ग अपनाना चाहिए। इसके पहले श्रीमती राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में यात्रियों ने विश्राम किया। कार्यक्रम में पंकज जी का स्वागत स्थानीय गणमान्य नागरिकों व ऋषिदेव श्रीवास्तव, सूर्यबली सिंह, दल सिंगार, अखिलेश यादव, जगतपाल यादव, बालकृष्ण शुक्ला, संगमलाल, गयादीन पटेल, मिथिलेश यादव, सुभाष यादव व भानु प्रताप ने पुष्पहार भेंटकर क...

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर, शाहगंज। जिले सरपतहां अंतर्गत एक गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो दिन पहले घर से लापता किशोरी की लाश गांव के पास कुएं में मिला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के पिता के तहरीर पर उसके प्रेमी अतुल गौतम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते ही उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पिपरौल गांव निवासी सुरेंद्र कुमार की 17 वर्षीय पुत्री अंशिका 22 अगस्त की देर शाम घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह उसका चप्पल घर के बगल स्थित एक कुएं के पास मिला, जिसके बाद परिजनों ने और तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को सुबह परिजन जब फिर से कुएं के पास पहुंचे तो अंदर लाश दिखाई दिया। सूचना मिलते ही गांव में भीड़ जुट गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान फोर्स के साथ पहुंचे और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अंशिका की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका दो बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर ...

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Image
थरवई  / शनिवार को थरवई थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए थरवई क्षेत्र से लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त दीपक भारतीया उर्फ नन्चू पुत्र रामराज भारतीया निवासी गारापुर माधोपुर प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त दीपक कुमार भारतीया ने बीते सात अक्टूबर 2021 को थाना थरवई क्षेत्र के बैजू बाबा पुलिया के पास वीरेंद्र स्वरूप मिश्र पुत्र स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद मिश्र निवासी कर्नलगंज प्रयागराज से अभियुक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रु14000 नगद व एक मोबाइल लूट लिया पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त को थरवई पुलिस ने मनसैता स्थित पानी टंकी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। अभियुक्त के खिलाफ थाने में कई मुकदमे पहले भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थरवई प्रभारी ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल मनीष त्रिपाठी, व कांस्टेबल अमित आदि मौजूद रहे       कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

हाईकोर्ट से पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बड़ी राहत, सशर्त जमानत मंजूर, देनी होगी थाने में हाजिरी

Image
प्रयागराज। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता उमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शाहगंज थाने में दर्ज 1995 के जीआरपी सिपाही हत्याकांड मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ उनकी अपील लंबित रहने के दौरान सशर्त जमानत मंजूर कर दी। 72 वर्षीय उमाकांत यादव सात वर्षों से जेल में बंद हैं। उन पर हत्या, जानलेवा हमला, आगजनी और तोड़फोड़ समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में यादव सहित सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए निर्देश दिया है कि उमाकांत यादव हर दूसरे महीने के पहले हफ्ते में थाने में हाजिरी देंगे। साथ ही, एक लाख रुपए का बंधपत्र और दो जमानतदार प्रस्तुत करना होगा। याची की ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि यादव की उम्र 72 वर्ष है और उनके खिलाफ दर्ज 34 मामलों में से 25 में वह बरी हो चुके हैं। कोर्ट ने माना कि अपीलों की अधिकता के कारण जल्द सुनवाई की संभावना नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फैसले का हवाला देते हुए कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के कैदी, जो सात साल जेल में बिता चुके हैं, उ...

स्मार्ट मीटर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय

Image
फाफामऊ। इन दिनों फाफामऊ परिक्षेत्र मे एक दर्जन से अधिक लोग प्राइवेट कंपनी का स्पेयर्स बताकर बाजार के घर घर व प्रतिष्ठानों तथा दुकानो  पर एकाएक पहुंच कर विधुत मीटर चेक करने लगते है। और विजली बिल मांगते है। मोबाइल मे सारा डाटा फिट कर स्मार्ट मीटर लगाने की बात कर रीडिंग को स्टोर होने की बात बता कर स्मार्ट मीटर लगवाने पर जोर देते है। जब कोई पूर्ण परिचय बताने को कहते है तो दुर्व्यवहार कर लडाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। और मुकदमा लिखाने की धमकी देते है अभी कुछ दिन पूर्व एक बर्तन व्यापारी के दुकान मे घुस कर मारपीट व तोडफ़ोड़ किया गया। इस संबंध मे दोनो तरफ से फाफामऊ थाने मे तहरीर दी गई है। जिससे व्यापरियों घोर में आक्रोश है। स्थानीय व्यापारी संगठनों ने स्मार्ट मीटर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष यमुनापार की मां के निधन पर शोक सभा आयोजित

Image
थरवई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ यमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडे की माता अनारकली (90) का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के पर्यवेक्षण में गंगापार के जिला कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वर्गीय अनारकली की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में बी.डी. शुक्ला कृष्ण कुमार गिरी, सज्जन द्विवेदी, राजन तिवारी, श्याम कृष्ण पिंटू शुक्ला हनुमान शुक्ला उमेश रवि पटवा रामू भैया पांडे अनिल कुमार पांडे संजय कुमार शिवम नंदन त्रिपाठी  अशोक मिश्रा, जय कृष्णा वीरू पांडे पवन कुमार शुक्ला हर्ष देव तिवारी अरुण कुमार शुक्ला जितेंद्र शुक्ला   कमलेश विश्वकर्मा, अरुण कुमार शर्मा  कमल राज साहू, बिंदु गुप्ता, बृजेश आनंद समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Image
फाफामऊ, प्रयागराज।  अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान, कृष्णापुरम गद्दोपुर फाफामऊ में रविवार 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन योगेंद्र यादव कारगिल युद्ध के हीरो एवं परमवीर चक्र विजेता हैं। विशिष्ट अतिथि विनोद यादव तथा प्रो. धनंजय यादव है कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयनाथ यादव, रामकुमार यादव एवं जीत लाल यादव करेंगे। उक्त जानकारी  समिति के कोषाध्यक्ष धर्मराज यादव ने बताया कि जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।

फाफामऊ कर्जन पुल पर हुए गैंगरेप का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार

Image
फाफामऊ, प्रयागराज।  कर्जन पुल के नीचे 16 अगस्त की रात एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की मामला ने पूरे इलाके को दहला दिया पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार चल रहे है जिसकी तलाश जारी है पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों की पहचान उजागर की है बरसाती उर्फ अनील भारतीया पुत्र रामफेर निवासी गडायनी थाना सोरांव विशाल पटेल पुत्र मोहन पटेल निवासी काशीपुर थाना होलागढ़ दोनों आरोपियों पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इनके बारे में जानकारी तो तुरंत संपर्क करे सूचना देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी इस अपराध के बाद कर्जन ब्रिज और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा को इस केस का खुलासा करने लिए लगाया था पुष्कर वर्मा ने इस मामले का खुलासा इस मामले का खुलासा करने के एसओजी अलावा पुलिस की आठ बनाई जिनसे आज मुख आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। इस युवक ने रेप के बाद लड़की को बाइक से घर छोड़ा था। कर्जन पुल के पास हुए रेप की ये वारदात पुलिस के लिए एक...

जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज विजेता

Image
जौनपुर। आज आयोजित जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जनक कुमारी इण्टर कॉलेज, मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज व सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले में तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज विजेता बना, जबकि मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी अब वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  “आपका लक्ष्य देश के लिए खेलना होना चाहिए, ताकि आप अपने जनपद और देश का नाम रोशन करें।” निर्णायक मंडल में राजीव सिंह (बच्चा सिंह) व निखिल सिंह ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से राजेश सिंह, कपिल देव सिंह, अभिषेक सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अम्बर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

गुस्साए चाचा ने लाठी से भतीजे का सिर फोड़ा, मौके पर मौत

Image
  चाचा के बुलाने के अंदाज पर भतीजे ने की गाली गलौज केराकत। (जौनपुर)। ईगो के चलते बीती रात चाचा भतीजे में जोरदार भिड़ंत हो गई। चाचा ने भतीजे को लाठी से पीटकर मार डाला। मामला चंदवक थाना क्षेत्र के चिटकों गांव का है। चंदवक पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन की तलाश में जुट गई है। चन्दवक थाना क्षेत्र के छोटी चिटको राजभर बस्ती निवासी  रामदयाल राजभर ने बीती रात अपने भतीजे 32 वर्षीय राजकुमार को खाना खाने के लिए बुलाया। राजकुमार अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठा था। चाचा के बुलाने का अंदाज भतीजे को अच्छा नहीं लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई।  इसी दौरान रामदयाल घर से लाठी लेकर आया और भतीजे के सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी रामदयाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक और चंदवक थाना प्रभारी सत्यप्रकाश...

*जौनपुर जिले के मान्यताप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे पीस कमेटी के हुए सदस्य नामित।*

Image
*जौनपुर।* जनपद के जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जिले के मान्यता प्राप्त जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे वर्ष 1986 में दैनिक "आज" इलाहाबाद से पत्रकारिता शुरू की और 18 जून 1990 को वाराणसी से प्रकाशित दैनिक "आज" के जिला प्रतिनिधि नियुक्त हुए। वर्ष 1996 में इनकी कार्य क्षमता को देखते हुए देश की अग्रणी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई) ने इन्हें जिला संवाददाता के रूप में नियुक्त किया है।  वर्ष 2004 में प्रसार भारती की तरफ से जिले में आकाशवाणी के संवाददाता के रूप में श्री दुबे को नियुक्त किया गया, श्री दुबे 2010 तक दैनिक "आज" के जिला संवाददाता रहे, उसके पश्चात स्वास्थ्य की वजह से इन्होंने दैनिक "आज" में पत्रकारिता करना छोड़ दिया, तब से आकाशवाणी और यूएनआई में समाचार देते रहे।  वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण होने पर ये आकाशवाणी से सेवानिवृत हो गए। वर्तमान में श्री दुबे न्यूज़ एजेंसी यूएनआई ...

दो गांजा तस्कर सात किलो गांजा के साथ हुए गिरफ्तार

Image
जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दो गांजा तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार को सूचना मिली कि दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गाजा लेकर जफराबाद स्टेशन से जौनपुर मुख्यालय की तरफ जा रहे है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह,विपुल राय,तेजबहादुर सिंह,जितेन्द्र सिंह यादव,वीरेंद्र चौहान के साथ मौके पर पहुँच गए।उसी समय दो व्यक्ति दो प्लास्टिक की बारी के साथ आते हुए दिखाई पड़े।पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया।दोनो के पास मिली बोरियों में सात किलो गांजा बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनो गांजा तस्कर बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी अंजय यादव पुत्र लल्लन यादव तथा लक्ष्मीपुर गांव निवासी धनंजय यादव पुत्र दीनानाथ यादव हैं।पुलिस इनकी तलाश में काफी दिनों से लगी हुई  थी।

पार्टी के दौरान युवक की हत्या, लोहे की रॉड और ईंट से किया हमला

Image
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय पड़री गांव में रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय भगेलू राम यादव का पुत्र मनोज यादव (27 वर्ष) अपने पम्पिंग सेट के पास दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। मनोज के भांजे अमन यादव ने बताया कि पार्टी में गांव के कुछ लोग और सुजानगंज बाजार से आए युवक भी शामिल थे। देर रात पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मनोज यादव पर लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। हमले में उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिवार के लोग भैंस चराने के लिए पम्पिंग सेट की ओर गए, तो उन्होंने मनोज का खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलते ही सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, हर बूथ पर पुख्ता तैयारी के निर्देश

Image
जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी की बैठक सीहीपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष  पुष्पराज सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ पार्टी के पुरोधा  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  एवं  पं. दीनदयाल उपाध्याय  के चित्र पर माल्यार्पण व  वंदे मातरम्  के गायन से किया गया।  बैठक में आगामी  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव अब दूर नहीं हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक पूरी तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही विभिन्न अभियानों के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है और इन्हीं विकास कार्यों के बल पर भाजपा जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि  मतदाता पुनरीक्षण  पर विशेष ध्यान दें और जो लोग अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें जोड़ा जाए। उन्होंने कहा –  “समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी। ग्राम स्वावलं...

पूर्व मंत्री के कालेज से 70 हजार रुपये की चोरी,, गोदरेज की अलमारी का लाकर तोड़कर दिया घटना को अंजाम

Image
जौनपुर --नगर के लाइन बाजार थाना अंतर्गत भगौतीपुर शीतला चौकिया स्थित मान्यवर कांशीराम इंटर कालेज में शुक्रवार की रात चोर कालेज से 70 हजार रुपये उठा ले गये। कालेज के प्रिंसिपल राहुल कुमार ने पुलिस चौकी शीतला चौकिया पर तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य का यह कॉलेज शीतला चौकिया धाम के निकट अलीखानपुर गांव में स्थित है। बताते हैं कि रोज की तरह शाम को कॉलेज में आए शुल्क व अन्य पैसे को संबंधित कर्मचारी विद्यालय के आलमारी में रखकर लॉक कर दिए। बाहर से भी मुख्य कमरे का दरवाजा बंद कर ताला लगाया गया था। शनिवार की सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी वहां पहुंचे तो कार्यालय के मुख्य दरवाजे में लगे ताला की कुंडी टूटा हुआ था । कमरे में रखा गया अन्य सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा 70 हजार रुपए गायब कर दिया । मामले की जानकारी होते ही विद्यालय के प्रबंधक व सपा नेता डॉ राजीव रतन मौर्य ने प्रिंसिपल राहुल कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर चोरी के संबंध में ...

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

Image
जौनपुर।  खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से – हरखपुर मोहल्ला में संजय गुप्ता के मकान से होते हुए मुख्य सड़क तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य। हरखपुर कॉलोनी शकरमंडी में किशन सेठ के मकान से होते हुए मुख्य सड़क तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य शामिल है। राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विकास कार्य निरंतर गति से चल रहे हैं और जनसमस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी श्रीमती सारिका सोनी, मनीष श्रीवास्तव, राजेंद्र मौर्या, मनोज कुशवाहा, प्रदीप तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।