Posts

Showing posts from 2025

नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर सख्ती, दोहरी बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई : जिलाधिकारी

Image
जौनपुर। जनपद में नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एन-कार्ड (एनसीओआरडी) समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नशे के कारोबार में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि नशीली दवाओं की दोहरी बिक्री (डबल सेल) पर कड़ाई से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित किया जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। बैठक में विशेष रूप से विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास स्थित मेडिकल स्टोर और दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल-कॉलेजों के समीप किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं या प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री न हो। इसके लिए औषधि निरीक्षक, पुलिस विभाग और अन्य संबंधि...

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समन्वित प्रयास आवश्यक:जिलाधिकारी

Image
जौनपुर -जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा मां मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है, जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में स्थित सभी अवैध कट शत-प्रतिशत बंद किए जाएं। जिन स्थानों पर अवैध कट की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही हैं, वहां पुलिस विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी संयुक्त रूप से बैठक कर ग्रामीणों को समझाएं कि अवैध कट किसी भी स्थिति में न बनाए जाएं, क्योंकि यह दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं। जिलाधिकारी द्वारा एनएच अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के समीप होल्डिंग एरिया बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने दुर्घटना संभावित (ब्लैक स्पॉट) स्थलों की पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्य कराने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सूची उपलब्ध कराई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एनएच एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों...

पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर नियमों की अनदेखी का आरोप, अभ्यर्थियों ने उठाई न्याय की मांग

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन पर PUCRET-2024 से जुड़े नियमों की अनदेखी और चयनित अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप अभ्यर्थी नीतू रानी, समिता शिवा और कमलेश ने संयुक्त रूप से लगाए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी के चलते उनका शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है। अभ्यर्थी नीतू रानी ने बताया कि PUCRET-2024 में सफल होने के बाद भी उन्हें शिक्षा संकाय में टीचर रिसर्च/पीएचडी के लिए अवसर नहीं दिया जा रहा है, जबकि विश्वविद्यालय के नियमों में इसका स्पष्ट प्रावधान मौजूद है। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद नियमों में बदलाव करना पूरी तरह अनुचित और नियम विरुद्ध है। वहीं समिता शिवा का कहना है कि UGC-NET/JRF से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शोध के लिए जो अधिकार मिलने चाहिए, उनसे वंचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की न तो स्पष्ट जानकारी दी जा रही है और न ही किसी प्रकार की पारदर्शिता बरती जा रही है, जिससे अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं। अभ्यर्थी क...

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स (DTF) समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि निपुण आकलन के परिणामों में जौनपुर जनपद ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क और सतत निगरानी का परिणाम है। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का यह स्तर आगे भी बनाए रखा जाए। बैठक के दौरान विद्यालयों में छात्र-शिक्षक उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे नियमित निरीक्षण और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में ठंड के मौसम को देखते हुए रजाई, गद्दा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने और मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत बच्चों को परोसे जाने वाले भो...

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजनीतिक गतिविधियों के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, छात्र हितों की रक्षा का दावा

Image
जौनपुर - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे एबीवीपी के अधिवेशन को लेकर छात्र राजनीति गरमा गई है। इसी क्रम में शहर NSUI इकाई ने मंगलवार को अम्बेडकर तिराहा पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। NSUI कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आधार बनाते हुए लोकतांत्रिक एवं अहिंसात्मक तरीके से अपनी बात रखी। संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थान को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित होता है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों की शिक्षा और भविष्य निर्माण का स्थान है, न कि किसी विशेष संगठन की विचारधारा थोपने का मंच। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे आयोजनों से शैक्षणिक शांति भंग होने की आशंका रहती है, जिसे NSUI बर्दाश्त नहीं करेगी। NSUI नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि कैंपस में ...

अभाविप काशी प्रांत के 65वें प्रांतीय अधिवेशन का जौनपुर में भव्य शुभारंभ

Image
सदस्यता में नया कीर्तिमान, 3.86 लाख छात्रों से जुड़े अभाविप कार्यकर्ता डॉ. महेंद्र त्रिपाठी प्रांत अध्यक्ष व शिवम सिंह प्रांत मंत्री निर्वाचित जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के 65वें प्रांतीय अधिवेशन का भव्य शुभारंभ सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में अस्थायी रूप से बसाए गए ‘रानी अब्बक्का नगर’ के ‘महंत अवैद्यनाथ सभागार’ में हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात भारतीय कुश्ती खिलाड़ी एवं पद्मश्री सम्मानित योगेश्वर दत्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अभय प्रताप सिंह शामिल हुए। मंच पर नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री शिवम सिंह, स्वागत समिति अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश एवं स्वागत समिति मंत्री पुष्पराज सिंह मौजूद रहे। अधिवेशन का शुभारंभ संगठन ध्वज के ध्वजारोहण एवं सामूहिक वंदे मातरम् के साथ किया गया। इस अवसर पर अभाविप काशी प्रांत के निवर्तमान प्रांत ...

धर्म परिवर्तन करने से नाराज पिता ने पुत्र, पुत्रवधू समेत 5 के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

Image
  कोतवाली पुलिस ने दो महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ले में एक परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में  पिता की तहरीर पर पुत्र पुत्रवधू और समेत 5 लोगों के विरुद्ध रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यवाही करते हुये तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त तेवर के बावजूद ईसाई मिशनरी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे। मालूम रहे उक्त मोहल्ला निवासी विरेन्द्र जायसवाल ने अपने पुत्र नितिन जायसवाल पुत्रवधू प्रिति जायसवाल, बद्दोपुर निवासी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या व उसकी पत्नी सविता देवी समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। बताया जाता है कि बहू प्रिती प्रदीप सविता को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। वहीं नितिन जायसवाल फरार बताया जाता है। कोतवाली प्रभारी केके सिंह के मुताबिक प्रिती समेत तीनों कों उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। वहीं वादी विरेन्द्र जायसवाल का कहना है कि बहू को सबरहद स्थित एक स्कूल से पकड़ा गया है। प्रिती कों स्कूल के अंदर से पकड़ा गया या बाहर से यह नहीं बता...

गंधौना में हुई भीषण चोरी, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल

Image
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गंधौना गांव में बीती रात हुई भीषण चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर तीन-चार कमरों के ताले तोड़ दिए और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान पुलिस की रात्रि गश्त नदारद रही। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सरोज मिश्रा उर्फ गप्पू अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर मुंबई में रहते हैं। बीती रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण आधी रात को मुंबई में रहते हुए परिजनों ने मोबाइल पर चोरों को चोरी करते हुए देखा। सुबह होते ही परिजनों ने थानाध्यक्ष रामपुर को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पूरी घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। पीड़ित परिवार के अनुसार चोर शादी में मिले 15-20 पीतल की परातें, पीतल का हांडा, एक सोने की अंगूठी, गैस सिलेंडर सहित अन्य घरेलू सामान उठा ले गए। पीड़िता प्रीता का कहना है क...

होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में स्काउड गाइड का समापन

Image
स्काउट गाइड से बच्चों को जीवन जीने की कला मिलती है, डॉ रणजीत सिंह मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय होरिल राव इंटर कॉलेज कुँवरपुर में स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाता है । आदर्श नागरिक के रूप में उनकी पहचान स्थापित करता है। प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने कहा कि स्काउट गाइड अपने गौरवमई इतिहास के कारण राष्ट्र की युवा शक्ति को प्रेरित करता है। सहायक जिला आयुक्त सर्वेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र नाथ शर्मा ने शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा वर्दी धारी संगठन है। यदि आपका जीवन अनुशासित चित्र एकाग्र व निश्चित संकल्प वाला हो तो मंजिल खुद आपके करीब आएगी। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा कैंप फायर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी अतिथियों ने प्रशंसा की। स्काउट मास्टर डॉ. हरीश...

बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में मेधावियों का सम्मान समारोह

Image
लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई तभी सपने होंगे सरकार : डॉ सी.एस.भारती जौनपुर : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर परिसर में मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । उनका उत्साह वर्धन किया गया । महाविद्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा उन्नयन समिति के तत्वाधान में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की लिखित प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं सफल हुए जिसमें करीब डेढ सौ आवेदक ने हिस्सा लिया था । सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. सी.एस. भारती व विशिष्ट अतिथि एआरटीओ वाराणसी मंडल रामसागर ने मेडल व प्रशस्ति पत्र ,नगद दनराशी देकर सम्मानित किया ।उनका हौसला अफजाई किया। मुख्य अतिथि डॉ. सी.एस. भारती ने कहा कि छात्र छात्राएं जो भी सपने देखे हैं उनको साकार करने के लिए लक्ष्य बनाकर पठन-पाठन कार्य करने होंगे। विशिष्ट अतिथि एआरटीओ वाराणसी मंडल रामसागर ने कहा कि किसी भी सफलता के लिए निरंतर पढ़ाई करें और माता-पिता गुरुजनों के सानिध्य में रहे ,जरूरत पड़ने पर सीनि...

पनौली हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चुनावी रंजिश में ईंट से कुचलकर की गई थी जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या

Image
जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र के ग्राम पनौली में 26 दिसंबर 2025 को हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त ईंट, मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल फोन और दुकान की चाबी बरामद की है। आप को बता दे कि ग्राम पनौली निवासी करीब 60 वर्षीय फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान की अज्ञात बदमाशों ने उनके जनसेवा केंद्र की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। सुबह दुकान खोलने के कुछ ही देर बाद उनका शव खून से लथपथ अवस्था में अंदर पाया गया था। सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले थे, जिससे ईंट से हमला किए जाने की पुष्टि हुई। घटना के संबंध में थाना खुटहन पर के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नन्दूआई तिराहे से राजेश यादव और अंकित गुप्ता को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह जनसेवा केंद्र के पास कहासुनी के बाद उन्होंने ईंट से फूलचंद के सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके ब...

कोडीन कफ सिरप मामले में नाम जोड़े जाने पर भड़के शाहगंज के पूर्व विधायक, दैनिक समाचार पत्र को भेजा लीगल नोटिस

Image
जौनपुर। कोडीन कफ सिरप प्रकरण से जुड़ी एक खबर में नाम आने को लेकर शाहगंज के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ ने कड़ा ऐतराज जताया है। इस संबंध में उन्होंने वाराणसी से लेकर दिल्ली तक दैनिक समाचार पत्र के संपादकों को वैधानिक नोटिस भेजते हुए सफाई दी है। पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता में कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक है। खबर में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस पूर्व विधायक की बात की जा रही है, जिससे आमजन के बीच उनके प्रति संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में उनसे पहले भी एक विधायक रह चुके हैं, लेकिन किसी का नाम स्पष्ट रूप से प्रकाशित नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें कोई नोटिस प्राप्त ही नहीं हुआ है, तो समाचार पत्र को यह जानकारी कैसे मिली कि ईडी नोटिस जारी करने वाली है। पूर्व विधायक ने कहा कि ईडी चाहे तो उनके और उनके परिवार के बैंक खातों की 10 वर्षों तक जांच करा ले, उन्हें किसी भी प्रकार की जांच से कोई आपत्ति नहीं है। पूर्व विधायक ने स्पष्ट क...

निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण प्रक्रिया में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो तथा मानकों के अनुरूप ही उपयोग की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए। परियोजना के पूर्ण होने से जिला कारागार के संचालन में उल्लेखनीय गति आएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने श्रमिकों से श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में जानकारी ली और बढ़ती ठंड को देखते हुए मौके पर ही श्रमिकों के बीच कंबल वितरित किए। कंबल पाकर महिला श्रमिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी एवं शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के...

हत्यारों कि गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम|

Image
खुटहन, जौनपुर। पनौली गांव में यूबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक फूलचंद्र पासवान की हत्या का राजफाश तीन दिनों तक न हो पाने से रविवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गांव के मुख्य मार्ग पर दर्जनों महिलाओं सहित तमाम लोग जुटकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर मृतक का पुत्र विवेक जो कि गोरखपुर जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात है,वह भी लोगों को समझाता रहा। बाद में पहुंचे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।   हत्या के खुलासे को बनी पुलिस की पांचों टीमें असफल घटना के खुलासे के लिए गठित पांच टीमें क्षेत्र में हर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रहीं हैं। लेकिन तीन दिनों बाद भी नतीजा ढांक के तीन पात का रहा। रविवार को पुलिस को मृतक का एक और मोबाइल और दुकान के शटर की चाबी उसी परिषदीय विद्यालय के पास मिली है। घटना वाले दिन भी यहां से पचास मीटर दूर मृतक की पहली मोबाइल बरामद हुई थी। ग्राहक सेवा केन्द्र से स्कूल तक जाने के दो रास्ते हैं। पहला तो सड़क मार्ग,दूसरा कच्चा रास्ता जो खेतों के बीच से जाता है।द...

अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार मिट्टी लदे डंपर सीज

Image
जफराबाद -जनपद में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार को खनन विभाग ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मिट्टी लदे डंपरों को सीज कर दिया। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के फुलपुर इलाके में औचक निरीक्षण के दौरान की गई। खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान मौके पर चार डंपर अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन करते पाए गए। जब डंपर चालकों से खनन से संबंधित वैध प्रपत्र मांगे गए, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए खनन अधिकारी ने तत्काल चारों डंपरों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पूरे मामले की जानकारी खनिज विभाग के उच्चाधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों को भी भेज दी गई है। खनन अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर या ट्रक से खनन अथवा परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खनन माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन की नजर ...

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

Image
जौनपुर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में 29 दिसंबर और 30 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि, अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य सरकारी दायित्वों का नियमित रूप से निर्वहन करेंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

Image
जौनपुर। नगर के अतिव्यस्तम इलाके में ओलन्दगंज मार्किट के बीच  एक होटल में चल रहे देहव्यापार का  सिटी मजिस्ट्रेटऔर पुलिस टीम ने पर्दाफास किया है । मौके से कई युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से अपने होटलों  अनैतिक कार्य कराने वाले होटल मालिको में हड़कम्प मच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था ,इसी बीच नागरिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देहव्यापार का धंधा चल रहा है , हम बताते चले कि इस भवन के प्रथम तल पर होटल चलता है। जिससे शहर का माहौल दूषित हो रहा है । शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ होटल में पहुंचकर छापेमारी की तो तीन युवतियां एक कमरे में बैठी मिली व तीन अलग अलग कमरों में आपत्ति जनक हालात में युवक युवतियां मिली।  सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद हुई युवतियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है इसमें एक की उम्र कम लग रही है उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

चंदवक में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक फिसलने से 18 वर्षीय युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Image
जौनपुर। जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनीबारी गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तराशा निवासी आदित्य कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य शुक्रवार की शाम चंदवक बाजार आया था। देर रात करीब 9:30 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार के चलते उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही चंदवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि आदित्य के पिता की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। वे सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद आदित्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने की प्...

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जताया शोक

Image
खेतासराय, जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को खेतासराय नगर पंचायत में पहुंच कर माली परिवार समेत तीन लोगों के आकस्मिक निधन की खबर पर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई।राज्यमंत्री श्री यादव सबसे पहले नगर के कोहरऊटी वार्ड स्थित सुशील माली के पैतृक आवास पर गए। यहां सुशील के पिता हीरा लाल माली जिनका निधन  बीते 23 दिसंबर को हुआ था।68 वर्षीय हीरालाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सुशील की माता इंद्रावती देवी के साथ अन्य परिवार वालों के साथ मिल कर उन्होंने अपनी शोक संवेदना जताई। इसके बाद राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इसी परिवार के लालता माली के निधन पर उनके यहां भी पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। बताते चलें कि लालता प्रसाद माली का निधन बीते शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुआ था। उनके पौत्र शिवम माली से मिल कर राज्य मंत्री ने अपनी शोक सवेंदना जताई। इसके अलावा पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के दादा हरिश्चंद्र गुप्ता के निधन पर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्य...

बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

Image
सुइथाकला, जौनपुर। कटघर गांव स्थित रामनगर–भगासा मार्ग पर गुरुवार शाम बाइक की टक्कर से घायल हुए वृद्ध की शुक्रवार रात  उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपित बाइक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाने और घटना के बाद मौके से फरार होने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर अनुसूचित बस्ती निवासी जगन (65) गुरुवार को रामनगर बाजार से घर लौट रहे थे। बाजार से कुछ आगे पहुंचते ही उसी गांव निवासी सूरज यादव की अपाचे बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल शाहगंज अस्पताल ले गए, परिजनों के अनुसार बाइक के धक्के से उनके कंधे, पसली व पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया था। हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार को उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

36 घंटे बाद भी फूलचंद्र के हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

Image
खुटहन, जौनपुर। पनौली गांव में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक व यूपी पुलिस के कांस्टेबल के पिता फूलचंद्र पासवान की हत्या का रहस्य और गहराता जा रहा है।  घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। उसकी हत्या के पीछे हत्यारों की मंशा क्या थी,इसे भी पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है। पीएम रिपोर्ट में ईंट से प्रहार कर हत्या ने मामले में और रहस्य बना दिया है। यदि हत्यारे योजनाबद्ध ढंग से आये होते तो साथ में लाठी डंडा या चाकू तमंचा जरूर लेकर आते। लेकिन यहां मौके पर हमले में प्रयुक्त ईंट बरामद हुआ है। दूसरी बात पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात मृतक के बेटे विवेक पासवान के द्वारा दी गई तहरीर में अज्ञात हत्यारों के द्वारा पिता की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है। लूट को तहरीर में नहीं दर्शाया गया है। उधर घर पर रह रहे पिता चंद्रभूषण और भाई मेवाराम सहित अन्य स्वजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसी परिस्थिति में हत्यारों की तलाश पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में घने कुहरे के चलते कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। सर्विलांस टीम के सहारे पुलिस काल ...

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025“विधानसभा में गूंजा गांवों का दर्द: आबादी, पुराने मकान और सड़कें मानचित्र में शामिल करने की बुलंद आवाज”

Image
जौनपुर। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा में गांवों की आबादी, पुराने मकानों और सड़कों को राजस्व मानचित्र में शामिल किए जाने का जोरदार और जनहितकारी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक गांवों में लोग दशकों से आबादी की भूमि पर निवास कर रहे हैं, लेकिन चकबंदी विभाग और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक उनके मकान राजस्व मानचित्र में दर्ज नहीं हो पाए हैं। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग जमींदारी प्रथा के समय, वर्ष 1952 से पूर्व से गांव की आबादी में रह रहे हैं, उन्हें घरौंदी सहित मानचित्र में सम्मिलित किया जाना चाहिए, भले ही उनके मकान वर्तमान नक्शे में दर्ज न हों। इससे ऐसे परिवारों को बार-बार उत्पन्न होने वाली कानूनी और प्रशासनिक परेशानियों से राहत मिल सकेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गांवों में कई पक्की और महत्वपूर्ण सड़कें बन चुकी हैं, लेकिन उनका उल्लेख अब तक राजस्व मानचित्र में नहीं किया गया है। विधायक ने मांग की कि इन सड़कों को भी मानचित्र में शामिल किया जाए, ताकि भविष्य में भूमि विवाद, विकास कार्यों में बाधा और आमजन को होने वाली असुविधा ...

डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि”

Image
जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ शोक सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के शिवापार गांव में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। शोकसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारत के युगपुरुष थे, जिनका जीवन सादगी, धैर्य, निस्वार्थ सेवा और शालीनता का अनुपम उदाहरण रहा। उनका आचरण और विचारधारा प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था की खिड़कियां दुनिया के लिए खोलीं। वहीं प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योजना लागू कर ग्रामीण भारत के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष...

धान चोरी का खुलासा: सुजानगंज पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा, चोरी का धान व बाइक बरामद

Image
जौनपुर। थाना सुजानगंज पुलिस ने धान चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया धान तथा वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। थानाध्यक्ष सुजानगंज के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ 25 दिसंबर 2025 को कार्रवाई करते हुए थाना सुजानगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 348/2025, धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त राकेश यादव को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को करीब 10:35 बजे बारा नहर पुलिया, ग्राम तरसाव रोड मोड़ के पास से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राकेश यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी ग्राम नेवढिया, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक बोरी चोरी का धान तथा घटना में प्रयुक्त स्पेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद की। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल विकेश चौहान एवं कांस्टेबल रामकुमार यादव श...

व्यापार मंडल ने मनाया 52 वाँ स्थापना दिवस

Image
व्यापार मंडल ने मनाया 52 वाँ स्थापना दिवस जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जो दिसंबर 1973 वाराणसी में मां गंगा के पावन तट से प्रारंभ हुआ था जिसको आज 52 वर्ष सफलतापूर्वक संपूर्ण होने पर जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में गल्ला मंडी स्थित जिला कैंप कार्यालय पर व्यापारी संवाद के साथ स्टेशनरोड के व्यापारियों में मिष्ठान वितरण करते हुए खुशी व्यक्त किया जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि 52 वर्षों से व्यापार मंडल ने व्यापारियों की आवाज बनने का काम किया तथा व्यापारी हित की प्रत्येक लड़ाई में व्यापार मंडल और व्यापार मंडल के पदाधिकारी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे, पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी और लाला विशंभर दयाल अग्रवाल जी के नेतृत्व में व्यापारियों का सर्वोच्च संगठन की स्थापना हुई थी, उपस्थित व्यापारियों का स्वागत करते हुए जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि हमारा व्यापार मंडल उसे समय से व्यापारियों की लड़ाई लड़ रहा है जिस समय व्यापारियों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती थी और कोई भी संगठन व्यापार मंडल का पूरे प्रदेश में नही...

पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने वाला अभ्यस्त जमानतदार गिरफ्तार

Image
लाइन बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने वाला अभ्यस्त जमानतदार गिरफ्तार जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने पेशेवर अपराधियों को आर्थिक लाभ के लिए जमानत दिलाने वाले एक अभ्यस्त जमानतदार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव की तहरीर पर थाना लाइन बाजार में मुकदमा संख्या 510/25 दर्ज किया गया था। मामला ऐसे व्यक्ति से जुड़ा था, जो अनुचित लाभ के उद्देश्य से लगातार पेशेवर अपराधियों की जमानत लेता था। जांच के दौरान अभियुक्त की पहचान शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्यामजी सहाय, निवासी हुसेनाबाद, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई। मुकदमा दर्ज होने के बाद प्र0नि0 लाइन बाजार के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उसके आवास हुसेनाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर चाला...

वीर बाल दिवस पर कीर्तन समागम, मुख्यमंत्री योगी ने साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

Image
वीर बाल दिवस पर कीर्तन समागम, मुख्यमंत्री योगी ने साहिबजादों के बलिदान को किया नमन जौनपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से आयोजित भव्य कीर्तन समागम में सहभागिता कर चारों साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के त्याग को भारत की सनातन एवं सिख परंपरा की गौरवशाली विरासत बताते हुए कहा कि आज पूरा देश और दुनिया उनके बलिदान को स्मरण कर रही है। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट सहित प्रशासनिक अधिकारी, सिख समाज के प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि वीर बाल दिवस राष्ट्र के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और भावनात्मक दिन है। इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान द...

जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को मिली गति

Image
गौराबादशाहपुर से कबूलपुर तक मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौराबादशाहपुर, रामपुर, नैपुरा, कबूलपुर, नत्थनपुर पुलिया, राजेपुर सहित अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जगदीश नारायण राय रहे। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं। बेहतर और मजबूत सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुरक्षित व सुचारु होगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप यादव, प्रधान नंदलाल यादव, व...

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

Image
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम पनौली में शुक्रवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गांव की सड़क पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान (60) के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से 1 लाख 68 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कुश्तुभ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। हत्या की इस वारदात से गांव में दह...

चित्रकला की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जिज्ञासा को मिला तीसरा स्थान

Image
जफराबाद।क्षेत्र के अहमदपुर में स्थित हरगोविंद सिंह इंटर कालेज की इंटर की छात्रा जिज्ञासा विश्वकर्मा को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला।उसे गुरुवार को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 11 हजार रुपये के चेक से सम्मानित किया गया। सुशासन दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जनक कुमारी इंटर कालेज हुसैनाबाद में आयोजित हुई थी।जिसमे जिले के विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था।ऊक्त कालेज से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिज्ञासा भी गई थी।उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया।उसे प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने 11 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।उसकी सफलता पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव सिंह ने बधाई दिया।

बहुजन नायक एवं दलित गौरव के प्रतीक है महाराजा बिजली पासी:- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर-  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जी की जयंती समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय सदर चुंगी अल्फस्टीनगंज में समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी जनों ने महाराजा बिजली पासी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तत्पश्चात जिला महासचिव आरिफ हबीब ने गोष्ठी आयोजित कर उनके शौर्य पूर्ण कार्यकाल की चर्चा कराई तथा उपस्थित सपाजनों ने उनके विचारों पर चलने केआ संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बहुजन नायक और दलित गौरव के प्रतीक महाराजा बिजली पासी को याद कर रहा है। महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के एक महान और स्वाभिमानी राजा थे, जिन्होंने अवध क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से शासन किया। उन्होंने पासी समुदाय के साथ-साथ समूचे दलित समाज के लिए गौरव का इतिहास रचा। वह न केवल एक कुशल शासक थे, बल्कि अदम्य साहस और पराक्रम के प्रतीक भी माने जाते हैं।  महाराजा बिजली पा...

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

Image
जौनपुर। जिले में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में 26 दिसंबर 2025 को कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।  सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश  यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगी। स्टाफ की उपस्थिति रहेगी अनिवार्य  आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय बंद रहने के बावजूद शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को समय से विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। शिक्षक एवं कर्मचारी विभागीय कार्य, एसआईआर अभियान तथा अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन नियमित रूप से करेंगे। आदेश के सख्त पालन के निर्देश  जिला प्रशासन ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बढ़ती ठंड के बीच...

एस आई एम नर्सिंग कॉलेज मे क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

Image
थरवई / गुरुवार को थरवई  क्षेत्र अंतर्गत एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया इस त्योहार का शुभारंभ केक काटकर हुआ छात्रों ने इस अवसर पर भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किया और एक दूसरे के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लिया यह त्योहार कॉलेज के डायरेक्टर इंजी एल बी मौर्य के निर्देशन में मनाया गया डायरेक्टर इंजी एल बी मौर्य ने इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा की क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे विश्व में भगवान ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है और यह हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है हमें इस त्योहार के माध्यम से एक दूसरे के साथ मिलकर रहने और सहयोग करने की सीख मिलती है इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की तरफ से रोहित मौर्य, आराधना यादव, अंकित यादव, ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रहे    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

डबल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा अभियान, आरोपी बेटे की निशानदेही पर गोमती नदी में शव अवशेषों की तलाश

Image
जफराबाद -अहमदपुर गांव में माता-पिता की नृशंस हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने गोमती नदी में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय पुलिस ने कुशल गोताखोरों और नाविकों की मदद से नदी के बीच जाल डालकर मृतक दंपती के शवों के अवशेष खोजने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी बेटा भी पुलिस के साथ नाव पर मौजूद रहा और उसने घटनास्थलों की निशानदेही की। पुलिस के अनुसार, अहमदपुर गांव निवासी इंजीनियर अम्बेश कुमार ने बीते 8 दिसंबर को अपने पिता श्यामबहादुर और माता बबिता देवी की सिलबट्टे से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शवों को आरी से काटकर उनके टुकड़े किए और अवशेषों को सात बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के बेलांव घाट तक ले गया। आरोपी ने बोरियों को अलग-अलग स्थानों पर नदी में फेंक दिया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवेचना के क्रम में बुधवार को पुलिस ने आरोपी को आठ घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह करीब नौ बजे से बेलांव घाट, मोथहां पंप कैनाल, बीबीपुर घाट और र...

रेलवे के बाउंड्रीवाल बनाये जाने से 50 घरों का आवागमन हुआ ठप,ग्रामीणों को सांसद ने दिया आश्वासन

Image
जौनपुर जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन से लगभग एक किमी दूर स्थित रामदासपुर गांव के लोगों का बाउंड्रीवाल बनने से आवागमन ठप हो गया है।ग्रामीणों ने रेल विभाग तथा मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से अंडरपास की मांग किया।उनकी मांग पर मछलीशहर सांसद सुश्री प्रिया सरोज बुधवार को मौके पर पहुंच कर आश्वाशन दिया। ऊक्त गांव प्रयागराज तथा वाराणसी जाने वाली रेलवे लाइन के मध्य में स्थित है।गांव के लोग रेलवे लाइन पार करके आते जाते है।इस गांव में 50 घर है।जिनकी आबादी 600 सौ से अधिक है।इसके अलावा मड़ैया, शंकरपुर गांव के भी काफी लोग बाजार आते जाते है।स्कूल के बच्चे स्कूल जाते है।उनको आने जाने के लिए कोई सड़क नही है।वे लोग लाइन पार करके आते जाते है।इस समय ट्रेनो के संचालन में सुरक्षा की दृष्टि से रेल विभाग लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल बनवा रहा है।बाउंड्रीवाल बन जाने से ऊक्त गांव के लोगों का आना जाना काफी कठिन हो जाएगा।इसी बात को लेकर गांव के लोग काफी परेशान है।दो दिन पहले ग्रामीणों ने एक विज्ञप्ति भी विभागीय अधिकारियों को भेजा था।गांव के लोगों ने कहा कि हमारे बच्चे तक स्कूल जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करें...

सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Image
जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं पोर्टल पर अद्यतन प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई    जिलाधिकारी ने विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग एवं युवा स्वराज अभियान से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण डेटा पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं होनी चाहिए।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं तथा पोर्टल पर सही एवं अद्यतन जानकारी सुनिश्चित करें। साथ ही विभागीय समन्वय के माध्यम से जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनाए रखने पर जोर दिया।  इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्थाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से...

जौनपुर में 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Image
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीहद गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को हुई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और इसकी जानकारी नेवढ़िया पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहचान सोनू पाल पुत्र पंधारी पाल निवासी ग्राम काजीहद पकड़ी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही नेवढ़िया थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष की थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में भी शोक का माहौल बना हुआ है। नेवढ़िया पुलिस का कहना है कि मंगलवार को सोनू पाल ने अपने पड़ोसी महिला को बेरहमी से मारा पीटा था जिसके बाद सोनू पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी घटना के कारण अवसाद में आकर सोनू पाल न...

बिजली कटौती मुद्दे पर विधायक डॉ रागिनी ने सरकार को घेरा

Image
25  साल के लिए  अदानी से  बिजली खरीद के प्रस्ताव पर उठाया सवाल पॉवर लास पर कितने बिजली अधिकारियों पर की गई कार्रवाई लखनऊ /  जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को सरकार के बिजली विभाग की पोल खुलकर सामने आ गई। सत्तापक्ष लगातार दावा करता है कि प्रदेश में बिजली का उत्पादन भरपूर है ।  24  घंटे आपूर्ति हो रही है और मांग – आपूर्ति में कोई अंतर नहीं है। मगर ज़मीनी हकीकत यह है कि गांवों में  12-12  घंटे और शहरों में  4  से  6  घंटे तक अघोषित बिजली कटौती जनता की दिनचर्या बन चुकी है।  यह सवाल विधानसभा में सपा की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने उठाया। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सदन में कहा कि हालात इतने शर्मनाक हैं कि जब खुद सत्ताधारी पार्टी का कार्यकर्ता मंत्री के पास जाकर माला पहनाता है ,  नारे लगाता है और फिर कान में कहता है कि  “14  घंटे से बिजली नहीं आई ”,  तब भी मंत्री जी सच्चाई सुनने को तैयार नहीं होते। भगवान के नाम के नारे लगवाकर विभाग की विफलताओं पर पर्दा डाल दिया जाता है और ज...

अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व से मिलती है प्रेरणा – कुलपति

Image
विश्वविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समापन पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भइया संस्थान में हुआ। कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए “भारत रत्न श्री अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए “सुशासन का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि नेतृत्व केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, संयम और संकल्प का मार्ग है। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व आज भी प्रेरणा स्रोत है। मुख्य वक्ता डॉ. नितेश जायसव...

जनपद से बाहर रहने वाले राशनकार्ड धारकों की गहनता से हो जांच, कराएं ई-केवाईसी-जिलाधिकारी

Image
यूपी के जौनपुर जिले के  जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नए लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम–2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यों, निलंबित व रिक्त उचित दर दुकानों, आईजीआरएस/जनसूचना शिकायतों के निस्तारण, सिंगल स्टेज डिलीवरी प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा...

यातायात व्यवस्था सुधारने को चला विशेष अभियान, हटाया गया अतिक्रमण

Image
जौनपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सोमवार को अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी ने किया। अभियान के दौरान चौरा माता मंदिर, ओलंदगंज, शाही पुल, कोतवाली तिराहा, सब्जी मंडी तथा सूतहट्टी से भंडारी मार्ग तक सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों, ठेला-खोमचा और फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाया गया। पुलिस की कार्रवाई से लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे इलाकों में आवागमन सुचारु हुआ। यातायात पुलिस द्वारा हाईवे एवं शहरी क्षेत्र में चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर आगे व पीछे रेट्रो-रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाया गया। साथ ही वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

मीरगंज पुलिस ने दहेज हत्या मामले में 3 वांछितों को किया गिरफ्तार

Image
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने दहेज हत्या के एक गंभीर प्रकरण में बड़ी कार्यवाही करते हुये 3 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुये न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 20 दिसम्बर 2025 को वादी चन्द्रेश पुत्र जग नरायन निवासी बेलाखास थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज द्वारा थाना मीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री ललिता सरोज (21 वर्ष) की ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में थाना मीरगंज पर धारा 80(2)/85 बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में जुटी मीरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष मीरगंज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास से तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों में विजय सरोज पुत्र गुलाब चन्द्र, गुलाब चन्द्र पुत्र स्व0 सतई एवं अजय कुमार पुत्...