Posts

Showing posts from 2025

जनपद से बाहर रहने वाले राशनकार्ड धारकों की गहनता से हो जांच, कराएं ई-केवाईसी-जिलाधिकारी

Image
यूपी के जौनपुर जिले के  जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नए लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम–2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यों, निलंबित व रिक्त उचित दर दुकानों, आईजीआरएस/जनसूचना शिकायतों के निस्तारण, सिंगल स्टेज डिलीवरी प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा...

यातायात व्यवस्था सुधारने को चला विशेष अभियान, हटाया गया अतिक्रमण

Image
जौनपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सोमवार को अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी ने किया। अभियान के दौरान चौरा माता मंदिर, ओलंदगंज, शाही पुल, कोतवाली तिराहा, सब्जी मंडी तथा सूतहट्टी से भंडारी मार्ग तक सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों, ठेला-खोमचा और फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाया गया। पुलिस की कार्रवाई से लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे इलाकों में आवागमन सुचारु हुआ। यातायात पुलिस द्वारा हाईवे एवं शहरी क्षेत्र में चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर आगे व पीछे रेट्रो-रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाया गया। साथ ही वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

मीरगंज पुलिस ने दहेज हत्या मामले में 3 वांछितों को किया गिरफ्तार

Image
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने दहेज हत्या के एक गंभीर प्रकरण में बड़ी कार्यवाही करते हुये 3 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुये न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 20 दिसम्बर 2025 को वादी चन्द्रेश पुत्र जग नरायन निवासी बेलाखास थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज द्वारा थाना मीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री ललिता सरोज (21 वर्ष) की ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में थाना मीरगंज पर धारा 80(2)/85 बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में जुटी मीरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष मीरगंज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास से तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों में विजय सरोज पुत्र गुलाब चन्द्र, गुलाब चन्द्र पुत्र स्व0 सतई एवं अजय कुमार पुत्...

पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्कर के दो वाहन जब्त

Image
एसीजेएम के आर्डर पर खुटहन थाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात गो तस्कर अब्दुल कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के खिलाफ सोमवार को खुटहन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खुटहन के नवनियुक्त थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गो तस्कर की एक बाइक समेत पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-चार के आदेश के अनुपालन के क्रम में किया है। न्यायालय के आदेश पर खुटहन पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पशु तस्करों में जबरदस्त दहशत देखी गई। इस संबंध में खुटहन थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपित के घर पहुंच कर 8.30 लाख रुपये कीमत की एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप व 35 हजार रुपये मूल्य की बाइक जब्त कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया आरोपित अब्दुल कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को पिछले दिनों खेतासराय थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में भेज दिया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज ...

जफराबाद स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, कपलिंग टूटने से दो घंटे ठप रही ट्रेन

Image
जौनपुर के जफराबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फरक्का एक्सप्रेस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर लगभग 2:10 बजे पहुंची थी। स्टेशन से आगे बढ़ते ही इंजन के पीछे लगी बोगी और उससे जुड़ी अगली बोगी के बीच कपलिंग टूट गई। कपलिंग टूटते ही लोको पायलट सदानंद ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सका। घटना की सूचना तत्काल स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को दी गई, जिन्होंने कंट्रोल और सीएलडब्ल्यू को अवगत कराया। सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन प्रांजल यादव अपनी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कपलिंग को दुरुस्त किया गया। इसके बाद शाम 4:05 बजे फरक्का एक्सप्रेस को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी असुविधा हुई। हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस तकनीकी खराबी का अन्य ट्रेनों के...

कोडीन कफ सिरप के बहुचर्चित मामले का आरोपी भोला जायसवाल जौनपुर में किया गया पेश

Image
कफ सिरप आरोपी के आने की खबर से कचहरी में दिखी हलचल, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम जौनपुर। कोडीन कफ सिरप का नशे के रूप में इस्तेमाल करने वाले मुख्य सौदागर और यूपी समेत कई अन्य प्रांतो की पुलिस के लिए वांटेड बने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल को सोमवार को सोनभद्र जिला जेल से पुलिस की कड़ी निगरानी में जौनपुर लाया गया। जनपद सोनभद्र और जौनपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसे जौनपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) श्वेता यादव की अदालत में पेश किया गया। मामले को बेहद ही गंभीरता से सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस मामले को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन संगीता गौतम की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस बहुचर्चित आरोपित को अपर सिविल जज के कोर्ट नंबर 10 में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जौनपुर पुलिस को रिमांड पर दे दिया। पांच जनवरी तक यह आरोपित जौनपुर जिला जेल में रहेगा। पुलिस उससे घटना से जुड़े हर पहलुओं पर पूछताछ कर सकती है। प्रदेश की सियासत में मुख्य केंद्र बिंदु बने कोडिंन कफ सिरप के इस बहु...

*जौनपुर के चंदवक में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर*

Image
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। घटना भीतरी रतनपुर मार्ग पर महुली ग्राम सभा के पास दोपहर करीब एक बजे की है। गोली लगने से घायल युवक को गंभीर अवस्था में वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। गोली लगने से घायल युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव पुत्र सिपाही यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घटना के बाद परिजन तत्काल उसे लेकर डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। घायल युवक के बड़े पिता विजय यादव ने आरोप लगाया कि बेहड़ा गांव निवासी राज सिंह ने विशाल को गोली मारी है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है, हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्र...

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

Image
शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद जौनपुर। जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में 23 एवं 24 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों को केवल विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी समय से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा विभागीय कार्य, SIR अभियान एवं अन्य सौंपे गए शासकीय दायित्वों का निर्वहन नियमित रूप से करेंगे। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

*फट रहा है राशन कार्ड? ऐसे बनवाएं एटीएम कार्ड जैसा पीवीसी कार्ड, समझें पूरा प्रोसेस*

Image
क्या आपका राशन कार्ड भी फट रहा है? दरअसल पुराने कागज की किताब के रूप में आने वाले राशन कार्ड की एक बड़ी समस्या है कि वह समय के साथ फटने लगते हैं। इसके बाद उन्हें ठीक से रखना और संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब इस समस्या का एक समाधान उपलब्ध है, जो कि है पीवीसी राशन कार्ड। दरअसल आज आप चाहें, तो अपने राशन कार्ड को पूरी तरह से एक ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। Mera Ration नाम की इस सरकारी ऐप का एक खास फीचर यह भी है कि इसमें राशन कार्ड धारकों को उनका डिजिटल राशन कार्ड मिल जाता है। ऐसे में आप चाहें, तो राशन उस डिजिटल राशन कार्ड को एक ATM जैसे पीवीसी यानी कि प्लास्टिक के कार्ड में छपवा सकते हैं। इससे राशन कार्ड के खराब होने या फटने की समस्या नहीं रहती। चलिए इसके बारे में डिटेल में समझते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। Mera Ration ऐप इंस्टॉल करें इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Mera Ration ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉगइन करने के लिए आपको Beneficiaries Users को चुनना होगा। अब राशन कार्ड से लिंक आधार नंबर को दर्ज करके कैप्चा को भरें। इसके बाद आप ऐप में...

मौत का मांझा बेचने वालों पर पुलिस का वार, रविवार को भी जारी रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Image
जौनपुर। जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आम नागरिकों, राहगीरों और पक्षियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने प्रतिबन्धित मांझे की बिक्री और भंडारण पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में रविवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की और प्रतिबन्धित मांझे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है, जिससे आए दिन लोगों के घायल होने और पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी को देखते हुए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं और प्रतिबन्धित मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं। रविवार को सिकरारा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 1.840 किलोग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से मांझा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रतिबन्धित मांझा बेचने, खरीदने या भंडारण...

“सनातन संस्कार और राष्ट्रहित का संदेश: जौनपुर में राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का बौद्धिक संवाद”

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को जनपद जौनपुर में राष्ट्रीय हित को समर्पित सनातन धर्म पर बौद्धिक संवाद एवं श्रीमद्भगवद्गीता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह कार्यक्रम जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रथम आयोजन ग्राम अमारी में किया गया, जबकि द्वितीय आयोजन सामर्थ राजाराम दिव्यांग बालिका विद्यालय, घनश्यामपुर (बदलापुर) में विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर हुआ। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य सनातन मूल्यों का प्रसार, नैतिक संस्कारों की स्थापना तथा समाज सेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर  राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अवधेश सिंह, आर.पी. सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विनय कुमार शाही, अजय सिंह, अशोक सिंह एवं अरुण कुमार सिंह समेत अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन में  राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने...

“दो घंटे तक धधकती रहीं तीन दुकानें, गौराबादशाहपुर में भीषण आग से 40 लाख का नुकसान”

Image
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर तीन दुकानें व उनसे जुड़े मकान जलकर खाक हो गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल अपने मकान में ही किराना थोक व्यवसाय करते हैं। लगभग 15 फीट चौड़े और 100 फीट लंबे परिसर में पीछे आवास व गोदाम तथा आगे दुकान संचालित थी। मकान के पिछले हिस्से में, जहां पत्तल आदि का भंडारण किया गया था, अचानक आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलते हुए गोदाम में रखे सरसों का तेल, रिफाइंड तेल और घी तक पहुंच गई। आग का रूप विकराल होता देख परिवार के लोग पीछे और आगे के रास्तों से सुरक्षित बाहर निकल आए। इसी दौरान आग ने बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर और फैयाज अहमद की रेडीमेड कपड़ों की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों ही दुकानों के पीछे आवास बने हुए थे,...

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

Image
   जौनपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने 13 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 13 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर रहे निरीक्षक जय प्रकाश यादव को बरसठी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी क्रम में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय को खुटहन का थानाध्यक्ष तथा गामा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बरसठी के प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक देवानंद रजक को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है।उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष मीरगंज बनाए गए हैं।वहीं महराजगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक...

अवैध गतिविधियों जैसे गौ-तस्करी, शराब तस्करी, हथियार तस्करी आदि की सूचना देने हेतु वैभव कृष्ण, डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज द्वारा नागरिकों के लिये जारी किये गये “पुलिस सतर्क मित्र“ whatsapp bot

Image
वाराणसी रेंज के तीन जनपदों- जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली के किसी भी क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि होते यदि किसी नागरिक को सूचना मिले अथवा देखा जाये तो उसकी सूचना गोपनीय रुप से देने हेतु डी0आई0जी0 वाराणसी रेंज द्वारा एक whatsapp bot विकसित कराया गया है जिसे पुलिस सतर्क मित्र का नाम दिया गया है। इस whatsapp bot  पर कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना whatsapp bot नंबर 7839860411 परwhatsapp massage भेजकर अथवा नीचे दिये गये QR Code को स्कैन करके भेजी जा सकती है।  यह whatsapp bot इस प्रकार विकसित किया गया है कि सूचना देने वाले नागरिक का मोबाइल नम्बर अथवा अन्य कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं आएगी अतः सूचनाकर्ता की पूर्ण गोपनीयता बनी रहेगी। साथ ही कोई भी नागरिक इस पर यदि मात्र कोई एक शब्द लिखकर भी message करेगा अथवा QR Code scan करेगा तो यह नम्बर अपने आप उस व्यक्ति से विभिन्न विकल्पों के माध्यम से पूर्ण सूचना प्राप्त कर लेगा। उदाहरणार्थ यदि इस पर Hi लिखकर भेजा जाता है तो पहले यह भाषा का विकल्प पूछेगा एवं उसके बाद जिस अवैध गतिविधि के विषय में सूचना देनी हो उसके विकल्प से स...

एसआईआर अभियान की रफ्तार परखने पहुंचे जिलाधिकारी, अवकाश के दिन भी चला मतदाता सूची सत्यापन

Image
नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय व तहसील बदलापुर में औचक निरीक्षण, कर्मियों का बढ़ाया उत्साह जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तथा तहसील बदलापुर सभागार में अभियान की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के डिजिटाइज्ड डाटा को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग किए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि अवकाश के दिन भी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर अभियान के कार्य निरंतर जारी हैं, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास और कर्मचारियों की मेहनत से अभियान को गति मिली है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), सुपरवाइजर, लेखपाल और शिक्षकगण से सीधे संवाद कर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मैपिंग कार्य को शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कर्मियों को पूरी ऊर्जा और सतर्कता के साथ कार्य करने क...

सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में मासूम समेत चार घायल

Image
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव बाजार के समीप सड़क दुघर्टना में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में रविवार को नगर के नयी आबादी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अमन चौहान पुत्र नागेन्द्र चौहान व 31 वर्षीय साधना चौहान पत्नी सुभाष चौहान अपनी चार वर्षीय पुत्र शौलवी के साथ बाइक से सरपतहा थाना क्षेत्र के सवायन गांव जा रहें थे कि बड़ागांव बाजार के समीप बडौना गांव निवासी 15 वर्षीय आकाश बिंद पुत्र नरेंद्र बिंद तेज रफ्तार बाइक आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त सभी घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जौनपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ जन जागरण अभियान तेज*

Image
*रविवार को भी वृहद स्तर पर चला पोस्टर अभियान* *कीलर मांझा प्रतिबंध अभियान समिति के बैनर तले चला दूसरे दिन भी पोस्टर अभियान सैकड़ों नागरिकों ने लिया हिस्सा* जौनपुर, 21  दिसंबर 2025: मकर संक्रांति से पहले पतंगबाजी की खुशी को मौत के जाल में बदल देने वाले प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन/सिंथेटिक मांझे व तात के धागे के खिलाफ जौनपुर में जन आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के 2017 के सख्त आदेश के बावजूद बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे इस घातक धागे के विरुद्ध कीलर मांझा प्रतिबंध अभियान समिति के नेतृत्व में आज रविवार को भी शहर में नेतृत्वकर्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में वृहद स्तर पर पोस्टर अभियान चलाया गया। भारी संख्या में नागरिकों ने स्वेच्छा से इसमें भाग लिया और शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैकड़ों पोस्टर चिपकाए गए। समिति के संयोजक अधिवक्ता विकास तिवारी व अतुल सिंह, सुधांशु सिंह, दिव्यप्रकाश सिंह, अंकित यादव एवं अन्य साथियों ने अभियान को विस्तार देते हुए कहा कि प्रशासन को जगाने और समाज मे जागरूकता ला...

जौनपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा एक्शन, सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता के नेतृत्व में हौज टोल प्लाजा पर चला विशेष यातायात अभियान

Image
जौनपुर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस ने सख्त और व्यापक अभियान शुरू किया है। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम ने हौज टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना रहा। अभियान के दौरान जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे, उन्हें मौके पर रोककर रिफ्लेक्टर लगाए गए। साथ ही वाहन चालकों को बताया गया कि रिफ्लेक्टर रात के समय दुर्घटनाओं से बचाव में अहम भूमिका निभाते हैं। तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों की गति मीटर के माध्यम से नापी गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे ओवरस्पीड से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क पर बने संकेतों और निशानों का सही उपयोग करने की सलाह दी और बताया कि रात के समय इन्हीं संकेतों के सहारे सुरक्षित ड्राइविंग संभव है। इसके साथ ही मौके पर एक प्रचार वाहन खड़ा कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों, हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर और ...

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में युवाओं का जोश, प्रतिभा और विजय का शानदार प्रदर्शन

Image
जौनपुर। बी आर पी इंटर कॉलेज जौनपुर के खेल मैदान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय (सिरकोनी) खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष एवं बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता  धर्मेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ से किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, रस्सा-कशी, साइकिलिंग, लंबी कूद एवं वॉलीबॉल जैसे खेलों का शानदार आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह की अध्यक्षता बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव (प्रदेश अध्यक्ष, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ-नवीन) तथा विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार (जिलाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति शिक्षक संघ) का अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे...

तहसील दिवस में डीएम ने जरूरतमंदों को दिया कंबल, शीतलहर से बचाव के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

Image
जौनपुर ।शासन के निर्देशों के क्रम में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को तहसील केराकत में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जनसुनवाई के उपरांत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं तथा निरंतर कंबल वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जहां जरूरतमंद व्यक्ति ठहर सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा तथा समय-समय पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड के दौरान जब तक बहुत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। ठंड से बचाव के लिए उपयुक्त ऊनी कपड़े पहनें और बाहर जाते समय सिर, चेहरा, हाथ एवं पैरों को गर्म कपड़ों से ढककर रखें। साथ ही शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म प...

सुशासन सप्ताह में डीएम का एक्शन: 10 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र, नाम संशोधन व वरासत जैसे वर्षों पुराने मामले निपटाए

Image
जौनपुर । लोक शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत शनिवार को तहसील केराकत सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान वर्षों से लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण कर प्रशासन की कार्यशैली का प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर महज दस मिनट के भीतर फरियादी को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया। इसी तरह खतौनी में नाम संशोधन के प्रकरण में भी तत्काल संशोधित नाम के साथ खतौनी उपलब्ध कराई गई। ग्राम परमानंदपुर निवासी दिलशाद अहमद द्वारा खड़ंजा उखाड़े जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं भूमि पैमाइश से...

प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार, 3.5 किलो जानलेवा मांझा बरामद

Image
जौनपुर। जनपद में प्रतिबंधित चायनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तेजीबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चायनीज मांझा की अवैध बिक्री में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम प्रतिबंधित चायनीज मांझा एवं सिंथेटिक नायलॉन धागा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना तेजीबाजार के थानाध्यक्ष सतेन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक उमेश कुंवर सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम बरचौली पुलिया के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजकुमार गुप्ता पुत्र साहब लाल गुप्ता तथा रवि कुमार पुत्र रामकुमार हलवाइ, दोनों निवासी हैदरपुर थाना तेजीबाजार, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से 10 पैकेट में 120 छोटे एंटी नायलॉन मांझा, 5 पैकेट में 30 बड़े एंटी नायलॉन मांझा तथा एक बड़ा परेता नायलॉन मांझा, जिसमें लगभग 100 ग्राम चायनीज मांझा भरा हुआ था, बरामद किया गया।...

बन्द घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात समेत नगदी किया पार

Image
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पहलमापुर नदौली गांव में एक ही परिवार के सूने घरों को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर में रखे करीब 25 लाख रुपये के जेवरात और 30 हजार रुपये नकद चोरी होने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया। जानकारी के अनुसार पहलमापुर नदौली गांव निवासी दशरथ सिंह पुत्र स्वर्गीय रामजीत सिंह के परिवार में 4 भाई हैं। दशरथ सिंह के एक लड़का और एक लड़की हैं। उनके भाई जनार्दन सिंह के भी एक लड़का और एक लड़की हैं। वहीं सौरभ सिंह की पत्नी पूजा सिंह को बीते दिनों फैजाबाद में एक लड़की हुई थी। सौरभ सिंह को पहले से एक लड़की थी और अब एक और लड़की हुई थी जिसे देखने लोग गए थे। परिवार का एक अन्य भाई कृष्ण कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता है। मंगलवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे दशरथ सिंह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर फैजाबाद चले गए थे। साथ ही सौरभ सिंह और पूजा सिंह भी अपने परिवार सहित फैजाबाद में ही रह रहे थे जहां पूजा सिंह को बच्चा हुआ था। बुधवार को कृष्ण कुमार सिंह भी ड्...

प्रजापति समाज ने भाजपा जिलाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

Image
भारतीय जनता पार्टी के नवचयनित जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति के सम्मान में प्रजापति समाज जौनपुर द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया।समारोह को सम्बोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूर्णरुपेण खरा उतरने का प्रभास करूँगा। मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वाहन निष्ठापूर्वक कार्यकर्ताओं के सह‌योग से ही करूंगा। मैं पहले भी कार्यकर्ता था और आगे भी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करूँगा।" उन्होंने प्रजापति समाज के लिये कहा कि भाजपा सरकार में समाज के किसी भी व्यक्ति का शोषण नहीं होने दिया जोगगा। सभी लोगों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने मतदाता प्रभार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चक्रदूत प्रजापति समाज के अध्यक्ष बसन्त प्रजापति एवं संचालन मछलीशहर के जिला मंत्री डा. महेन्‍द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर प्रजापति समाज...

चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चकबंदी प्रक्रियाधीन 97 गांवों की चकबंदी अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से धारा-9 से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण हेतु गांव में कैंप लगाकर समयबद्ध कार्यवाही की जाए।उन्होंने कहा कि चकबंदी कार्यों में अनावश्यक विलंब न करें तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रगति में तेजी लाएं। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उप संचालक चकबंदी रामकिशोर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शैलेश कुमार पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

Image
जौनपुर।  होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ सर्जन डॉ. के. पी. यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. के. पी. यादव ने कहा कि स्व. कपिल देव मौर्य बाहर से जितने सख़्त प्रतीत होते थे, अंदर से उतने ही कोमल हृदय के व्यक्ति थे। वे राह चलते पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनका असमय हम सबको छोड़कर चले जाना अत्यंत ही विचलित करने वाला है। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जौनपुर प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने कहा कि स्व. कपिल देव मौर्य न सिर्फ हमारे अध्यक्ष थे, बल्कि वे हम सभी के लिए एक पारिवारिक अभिभावक भी थे। वे हमेशा सही और गलत का मार्गदर्शन करते रहते थे। इस अवसर पर फूलचंद भारती, अचल हरि मूर्ति सहित कई वक्ताओं ने स्व. कपिल देव मौर्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पत्रका...

शैली समेत जौनपुर में दर्ज 12 मुकदमों से जुड़ी याचिका को हाईकोर्ट ने किया निरस्त

Image
जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय की सख्त कार्रवाई का उच्च न्यायालय में दिखा असर आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने जौनपुर में हुई कार्रवाई पर दी शाबासी जौनपुर। शासन के निर्देशों की धज्जी उड़ाने वाले प्रतिबंधित कोडिंन कफ सिरप कांड से जुड़े नशे के सभी 12 सौदागरों कि याचिका उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को निरस्त कर दी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा पूर्व में शैली ट्रेडर्स व जनपद के 12 अन्य मेडिकल प्रतिष्ठानों पर दर्ज की गई एफआईआर प्रकरण में घटना से जुड़े आरोपितों को किसी भी प्रकार की राहत देने से साफ इनकार कर दिया। उधर उच्च न्यायालय में नशे के सौदागरों की याचिका रद्द होने से प्रदेश की आयुक्त रोशन जैनब खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने भी जौनपुर में हुई कार्रवाई पर बड़ी शाबासी दी है। प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र बिंदु बने कोडीन कफ सिरप के इस बहुचर्चित मामले में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जौनपुर के सभी 12 आरोपितों द्वारा अपने बचाव के लिए दर्ज मुकदमे से संबंधित एक रिट याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर बेहद ही गंभीरता से सुनवाई ...

छह पेट्रोल पंप व 16 ढाबा संचालकों को पुलिस ने दिया नोटिस

Image
सड़क किनारे वाहन खड़ी करने पर दिखाई सख्ती मछलीशहर, जौनपुर हाइवे पर खड़े वाहन के कारण कोहरे में होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए मछली कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। हाइवे पर स्थित छह पेट्रोल पंप और 16 ढाबा संचालकों को पुलिस ने नोटिस दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ढाबा संचालकों में खलबली मची है। मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत क्रिटिकल कॉरिडोर आनापुर से खाखोपुर बाजार तक हाइवे किनारे संचालित होटल ढाबा रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप आदि महत्वपूर्ण संस्थान को नोटिस देकर रोड पर वाहन नहीं खड़ा करने को लेकर चेतावनी दी गई। साथ ही रोड के किनारे खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मय सीसी टीम मछलीशहर के साथ मौजूद रहकर चेतावनी जारी करते हुए उक्त को नोटिस दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि घने कोहरे के दौरान पार्किंग के अभाव में हाइवे पर वाहनों के खड़े होने की स्थिति में दुर्घटना घटने पर जनहानि को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
जौनपुर बीआरसी करंजाकला में  समग्र शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव, की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करंजाकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव (मम्मन) और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सभी दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी सामग्री के विषय में जाना और दिव्यांग बच्चों के अभिभावक से बताया कि उपकरण का सही प्रयोग करें और सुरक्षित रखें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए हर विकास खण्डों में विशेष शिक्षक नियुक्त किए गए हैं यदि उपकरण का प्रयोग करने में अभिभावक को किसी प्रकार की समस्या हो तो  विशेष शिक्षक से सम्पर्क करें जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह उपकरण दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण में सह...

मीडिया में तकनीकी से अधिक भाषा का है महत्व— प्रो. गोविंद

Image
मीडिया की तकनीकी एवं लेखन विषय पर विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मीडिया की तकनीक एवं लेखन विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद जी पांडे ने  कहा कि मीडिया में तकनीकी से ज्यादा भाषा का महत्व है। सबसे पहले अपनी भाषा पर गंभीरता से कार्य करना होगा। प्रो. पांडे ने कहा कि भाषा मूलतः शब्दों से बनती है और शब्दों का निर्माण मानवीय भावों से होता है। जब ये भाव प्रवाहित होकर भावना का रूप ले लेते हैं, तब वे मूर्त अभिव्यक्ति प्राप्त करते हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इन अमूर्त शब्दों को समाज के सामने जीवंत और साकार रूप में प्रस्तुत करना पत्रकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है, इसलिए तकनीकी ज्ञान के माध्यम से स्वयं को निरंतर अपडेट करना आवश्यक है। उन्होंने स्टूडियो में लाइट, कैमरा और प्रस्तुति के महत्व पर भी विस्तार से अपने विचार रखे।जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने ...

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों ने यूपी सीएसटी प्रोजेक्ट अनुदान में लहराया परचम

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के 06 छात्रों को  उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी(यूपी सीएसटी)  इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट अनुदान 2025-26 के अंतर्गत अनुदान प्राप्त हुआ। अनुदान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके प्रोजेक्ट निर्देशक को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.  वंदना सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बधाई दी है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र विनीत त्रिपाठी, राजेश कुमार, उज्ज्वल द्विवेदी और शरीयत बुतूल तथा  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक डॉ. अजय कुमार मौर्य  के निर्देशन में प्रोजेक्ट कर रहे छात्र प्रमन चौरसिया और राजन  को प्रोजेक्ट के लिए अनुदान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के  विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश ने छात्रों को  बधाई देते हुए कहा कि वे ...

*एनजीटी आदेश को ठेंगा दिखा रहे प्रतिबंधित धागे के विक्रेता,जौनपुर में प्रतिबंधित मांझे की खुली बिक्री पर नागरिकों ने खुद थामा मोर्चा*

Image
जौनपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ बगावत, शहर पोस्टरों से पाटा* *कीलर मांझा के खिलाफ सड़कों पर उतरे नागरिक, पोस्टर अभियान शुरू* *कीलर मांझा मुक्त अभियान समिति ने शहर को पोस्टरों से पाटा, जनता को जगाया* जौनपुर, 19 दिसंबर 2025: पतंग उड़ाने की खुशी को मौत के जाल में बदल देने वाले प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन/सिंथेटिक मांझे के खिलाफ जौनपुर में जन जागरण की लहर उठ खड़ी हुई है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के 11 जुलाई 2017 के सख्त आदेश के बावजूद आठ वर्ष बीत जाने पर भी जिले के बाजारों में यह घातक धागा धड़ल्ले से बिक रहा है। नायलॉन, प्लास्टिक, तात वाला, सीसा लेपित या कोई भी गैर-बायोडिग्रेडेबल मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित है। केवल सूती धागा ही सुरक्षित है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता ने इसे सड़कों पर मौत का हथियार बना दिया है। आये दिन कोई न कोई अनहोनी हो रही है। हालिया दर्दनाक हादसा किसी को भी झकझोर देगा। 11 दिसंबर 2025 को शास्त्री ब्रिज पर अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे 40 वर्षीय निजी स्कूल शिक्षक शसंदीप तिवारी प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आए। तेज धार ने उनकी गर्दन काट दी और अत...

थरवई के नवागत एसीपी अरुण पाराशर ने संभाला चार्ज

Image
थरवई / गुरुवार को नये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थरवई अरूण पाराशर ने अपने पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की जगह कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। चार्ज संभालते ही सर्किल के थानों के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र की जानकारी ली इससे पहले वे भारतीय सेवा में 11 साल तक मेडिकल अधिकारी के पद पर  कार्यरत रहे। बर्ष 2023 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और आगरा जनपद के मूल निवासी हैं। थरवई एसीपी के रूप में पहली पोस्टिंग हुई है। चार्ज ग्रहण करने के बाद नये एसीपी थरवई अरुण पाराशर ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र में निष्पक्ष त्वरित कार्यवाही, शांति व्यवस्था स्थापित करना, अपराध - अपराधियों व लूट - पाट का पूरी तरह से सफाया करना है और जनसुनवाई का निष्पक्ष कार्यवाही का प्रयास किया जाएगा।  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

नायब तहसीलदार ने किया बीएलओ कार्यों का निरीक्षण

Image
थरवई (प्रयागराज)। विकासखंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर पूरे चंदा में गुरुवार को नायब तहसीलदार नवाबगंज सोरांव धीरज कुमार पटेल ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों की जांच कर कार्यों का सत्यापन किया और समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने मतदाता सूची से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की गई विदाई, अच्छे कार्यों के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे

Image
थरवई / एसीपी कार्यालय की ओर से गुरुवार को स्थानांतरित एसीपी चंद्रपाल सिंह का विदाई किया गया। एसीपी थरवई के रूप में उन्होंने करीब दो वर्ष का कार्यकाल रहा। बीते 5 फरवरी 2024 को उन्होंने चार्ज संभाला और 17 दिसंबर 2025 तक कुल 22 माह का कार्यकाल रहा। जिसमें उन्होंने अपनी ड्यूटी के प्रति सक्रिय रहते थे और हर मामालों को संज्ञान में लेते थे।  एसीपी चंद्रपाल सिंह के स्थानांतरण पर क्षेत्र में एक भावुक समाज रहा लोगों में चर्चा का विषय रहा की एसीपी चंद्रपाल सिंह बहुत ही सक्रिय एवं आये हुये फरियादियों की समस्या को सुनते थे और उनका सम्मान भी करते थे। वह एक अच्छे तेज तर्रार अधिकारियों के रूप में जाने जाते हैं।  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )