स्कूल के आफिस में प्रिसिंपल और टीचर की अश्लील हरकते हुई वायरल,पुलिस क्यों है बेखबर?

 




जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र में चल रहे जय हिन्द कान्वेंट स्कूल के प्रिसिंपल और वहां की एक शिक्षिका का स्कूल के आफिस में रंगरेलिया मनाते हुए वीडियो वायरल है। महिला टीचर के साथ प्रिसिंपल जो हरकते कर रहा है उसकी किसी स्टाफ ने ही वीडियो बना ली और वायरल कर दिया है। प्रिसिंपल अपना नाम खुद ही वीडियो में बता रहा है।


प्रिसिंपल और महिला टीचर के कृत्य का असर वहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो पर कैसा पड़ेगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है। हलांकि इलाके की पुलिस खबर लिखने तक बेखबर रही है। सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस अश्लीलता को स्वतः संज्ञान लेकर कोई विधिक कार्यवाई कर सकेंगे या फिर प्रिसिंपल और मास्टरनी की अश्लील हरकतो को बढ़ाने में सहायक बनेगे।


Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

*मौसम का दिखा महातांडव! आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत ...*

*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*