रिश्ता एक बार फिर हुआ शर्मसारः सगे चाचा ने लूट ली नाबालिग भतीजी की आबरू


क्या कर लेगा कानून जब अपने सगे ही बेटियों की आबरू के दुश्मन बने बैठे हैं जी हां घटना
जनपद वाराणसी स्थित थाना क्षेत्र लालपुर पांडेयपुर के हुकुलगंज इलाके में चाचा और भतीजी यानी बेटी का रिश्ता एकबार फिर शर्मसार हो गया है। यहां पर एक बहसी दरिन्दा सगे चाचा ने अपने नाबालिग भतीजी संग नशे की हालत में दुष्कर्म कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। मिली खबर के अनुसार नाबालिग का पिता सड़क किनारे झोपड़ी में रहकर बांस की टोकरी बनाने का काम करता है। जब परिवार किसी काम से बाहर था तभी पड़ोस में रह रहे उसके सगे चाचा ने उस लड़की को टॉफी दिलाने के बहाने पास एक ऑटो में ले गया और दबोच कर मनमानी शुरू कर दी।

लड़की के चीखने लगी तो जब तक लोग पहुंचे आरोपी भाग गया। लड़की के परिजनों ने लड़की के शरीर से खून गिरता देख पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने नाबालिग लड़की को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और चौकी प्रभारी पांडेयपुर अमित राय आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं। आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। इस घटना ने एक बार फिर रिस्तो को जहां शर्मसार किया है वहीं बेटियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ता नजर आने लगा है। 


Comments

Popular posts from this blog

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी