आखिर साली के साथ जा रहे जीजा की पिटाई मनबढ़ो ने क्यों किया


जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र के बेलाव पुल के समीप सखोई गांव के पास शादी के लिए साली को दिखवाने ले जा रहे युवक की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। केराकत बाजार के समीप के निवासी के रामचंद्र पाल अपनी पत्नी तथा साली के साथ लेकर बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। वह अपनी साली की शादी के लिए लड़के वालों को दिखाने शहर के पास किसी मंदिर पर जा रहे थे। वहां लड़के के परिवार के लोग आ चुके थे। रामचंद्र उक्त गांव के पास जब पहुंचे थे तभी पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए। उन लोगों ने रामचंद्र की बाइक को रुकने का इशारा किया। रामचंद्र और उसके साथ कि दूसरी बाइक भी रुक गई। उस बाइक पर सवार एक युवक ने कहा कि तुम्हारी साली मेरी प्रेमिका है। हम एक-दूसरे से शादी करेंगे। इस बात पर जब उन लोगों ने विरोध किया, तभी दोनों ने पिटाई शुरू कर दी। मारपीट होता देख कर आने जाने वाले रुक गए। मामला गंभीर होता देख मनबढ़ युवक भाग निकले। 

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश