शिक्षक संघ नवीन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के भतीजे और बहू को प्रवक्ता बनने पर मिल रही है बधाइयां



जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की बड़ी पुत्रवधू नीलम यादव(प्रवक्ता-हिन्दी से पूर्वी चंपारण में) पत्नी अरुण कुमार यादव (शिक्षक सीतापुर उ प्र) और छोटे भतीजे राहुल कुमार यादव(प्रवक्ता-भूगोल से बेगूसराय में)के साथ प्रदेश के हजारों बेरोजगार प्रतियोगी छात्रों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता पद पर दो महीने के अन्दर (विज्ञापन से लेकर चयन तक) लाखों शिक्षकों को भ्रष्टाचारमुक्त एवं बाधारहित चयनित करने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिक्षक कर्मचारियों के विज्ञापित लाखों पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग संगठन करता है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया