मोदी योगी के नेतृत्व में हो रहा है गरीबो का उत्थान-ओम प्रकाश राजभर




जौनपुर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज शनिवार को जौनपुर संसदीय क्षेत्र के नवली और खेतासराय मे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सबको फ्री बिजली, फ्री दवाई व फ्री पढ़ाई का वादा किये हैं। सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन, सुहेलदेव विश्विद्यालय, आजमगढ़ और श्रावस्ती में सुहेलदेव पार्क का निर्माण मोदी जी व योगी जी के प्रयास से हुआ है। देश में गरीबों के उत्थान व गरीबी रेखा से ऊपर उठाने हेतु  ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है।
महिलाओं का आरक्षण, दलितों व पिछड़ों का आरक्षण  जो 60 वर्षों में नही मिला , वह अब मिलना प्रारंभ हुआ है। राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने जौनपुर में चहुमुखी विकास और प्रगति व तमाम विकास योजनाओं को गिनाया। राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह व जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने भाजपा को जिताने हेतु अपील किया सभा का संचालन भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंघहानिया ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम