उमाशंकर कुशवाहा का डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर पलटवार कहा कुशवाहा शहीद सैनिकों का सम्मान कब ?


गाजीपुर। शहीदों के नाम पर राजमार्गो का नामकरण के मामले में सियासत गरमा गयी है। पूर्वांचल के कुशवाहा समाज के दिग्‍गज नेता और उत्‍तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा ने डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी के मंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया है कि कुशवाहा के नाम पर वोट मांग कर सत्‍ता में आये केशव मौर्या डिप्‍टी सीएम की कुर्सी पर बैठते ही कुशवाहा समाज को भूल गये हैं। शहीद शशांक सिंह के नाम पर उन्‍होने कठवामोड़ कासिमाबाद राजमार्ग का नामकरण की घोषणा कर दिया जो बधाई के पात्र हैं लेकिन शहीद शशांक सिंह के साथ शहीद हुए बद्धोपुर ब्‍लाक बिरनो निवासी शहीद मनोज कुशवाहा पुत्र हरीलाल कुशवाहा को भूल गये। यह दोनों वीर जाबांब सैनिक शहादत एक ही समय पर हुआ था। भाजपा सरकार ने एक के नाम पर राजमार्ग का नामकरण किया तो दूसरे शहीद मनोज कुशवाहा के नाम को क्‍यों भूल गयी इस बात का जवाब कुशवाहा समाज जानना चाहता है। उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि इसी क्रम में देश की रक्षा करते हुए महेश कुशवाहा पुत्र गोरख कुशवाहा निवासी ग्राम जैतपुरा ब्‍लाक सदर गाजीपुर की शहादत हो गयी। शहीद महेश कुशवाहा के घर जाकर उत्‍तर प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री ने यह घोषणा किया था कि शहीद के गांव के सड़क का नाम महेश कुशवाहा और शहीद की प्रतिमा भी लगवायी जायेगी। लेकिन दुर्भाग्‍य है कि अभी तक योगी सरकार के राज्‍य मंत्री का वायदा पूरा नही हो सका। उन्‍होने कहा कि भाजपा केवल मौर्य  कुशवाहा समाज से वोट लेकर सरकार बनाती है लेकिन बाद में मौर्य कुशवाहा समाज को भूल जाती है  उनका सम्‍मान नही करती है।

Comments

  1. Yes bhul jati hai lekin ab dusari bar nhi hoga

    ReplyDelete
  2. हुसैन मोहल्ला कुचौहा बदलापुर जौनपुर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

सनसनीखेज घटना: युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यो को गोली मारकर उतारा मौत के घाट,खुद कर लिया आत्महत्या,जानें कारण

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर