प्रेमिका ने शादी की जिद की तो प्रेमी ने उसे ट्रेन के आगे फेंक कर मार ही डाला, अब गिरफ्तार गया जेल

जौनपुर। जिले के थाना मुंगराबादशाह क्षेत्र स्थित कथरीपुर गांव के निकट मंगलवार की सुबह वाराणसी-लखनऊ रेलवे मार्ग पर एक किशोरी का शव क्षत-विक्षत हाल में मिला था। किशोरी की मां ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक और किशोरी के बीच प्रेम संबंध था। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही किशोरी को ट्रेन के आगे फेंककर मार डाला था।
वाराणसी-लखनऊ रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह कथरीपुर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी रिंकी का क्षत-विक्षत शव मिला था। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा था कि आत्महत्या का मामला है, लेकिन किशोरी की मां ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि किशोरी का पास के रहने वाले शनि कुमार से प्रेम संबंध था। जांच में पता चला है कि किशोरी शनि पर शादी का दबाव बना रही थी। इसीलिए शनि ने रिंकी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। सोमवार रात करीब दो बजे वह रिंकी को रेलवे लाइन के किनारे बुलाया। दोनों बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान वहां से ट्रेन गुजरी तो शनि ने अचानक से किशोरी के धक्का दे दिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर शनि अपने घर गया और सो गया। मंगलवार को उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ तो फरार हो गया। बुधवार के पुलिस ने उसे नीभापुर रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया। शनि कहीं बाहर भागने की फिराक में था। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार