पाल बघेल धनगर समाज को भाजपा ने ठगा है - श्याम लाल पाल


जौनपुर । समाजवादी पाल,बधेल,धनकर,संन्देश यात्रा का रामनगर इटायें बजार में सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्यामलाल पाल  ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा  पाल बधेल धनगर समाज को भाजपा सरकार ने ठगा है जिस उम्मीद से ये समाज ने भाजपा सरकार बनाया लेकिन आज इस समाज की स्थिति भाजपा में बहुत खराब हो गया है हमारे समाज को जितनी संख्या है उतनी उसकीं गणना कराकर हमको हमारी हिस्सेदारी दिया जाय पिछडों का जनगणना कराया जाये और हमारे समाज और पिछड़ों को अगर कोई अधिकार दे सकता है तो सिर्फ अखिलेश यादव सपा सरकार बनीं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है पाल समाज को उनके अनुपात हिस्सेदारी दिया जायेगा कहा भाजपा ने जनता को धोखा के अलावा कुछ नहीं दिया हैं आने वाले समय में सब साथी मिलकर सपा सरकार बनाएंगे।  
गरीब-नौजवान, पिछड़े-दलित भाजपा सरकार हटाने को तैयार हैं। 
सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। किसानों, गरीबों को अपमानित किया जा रहा है। भाजपा सरकार में जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व है वहीं अन्याय अत्याचार वसूली और हत्या कर रही है। भाजपा लोगों के एक-एक अधिकार छीनने का काम कर रही है। यह देश बचाने का चुनाव है। संविधान बचाने की लड़ाई है। आज देश में सबको पता है मंहगाई बहुत बढ़ गयी है, लेकिन भाजपा कहती है मंहगाई नहीं है। भाजपा को पता ही नही है कि डीजल -पेट्रोल, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए है। खाद, डीएपी मंहगा है। बिजली बिल बढ़कर आ रहे हैं। किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। जनता अब भाजपा का सफाया करेगी। सपा जातीय जनगणना की पक्षधर है। सम्मेलन मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्रीमती जानकी पाल, काशीनाथ पाल, महेन्द्र पाल,श्रीमती सुषमा पाल,डां अवधनाथ पाल,श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी, डा विनोद पाल अर्जुन पाल,डां वृजलाल पाल,हरिनाथ पाल, डां समरनाथ पाल, कैलाश पाल, दिनेश पाल, रामू पाल, प्रमोद पाल, विकास पाल, सुरेंद्र यादव मालती निषाद, उषा यादव, केपी पाठक, सोनी यादव आदि लोग उपस्थित रहे संचालन रमेश साहनी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया