प्रदेश में कानून का राज खत्म भाजपा के नेता खुद करा रहे है अपराध,धर्मापुर की घटना है उदहारण- संजय लाठर नेता प्रतिपक्ष

जौनपुर । नेता विरोधी दल विधान परिषद संजय लाठर जनपद में थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार में पहलवान बादल यादव की हत्याकांड के बाद जौनपुर के आगमन पर मृतक के परिजनो से मिलने के मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कानून नाम की चीज नहीं है। 
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पहलवान बादल यादव का हत्यारा सभी सभी जानते है कि जफराबाद के पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त अपराधी है। एक महीने में उसके उपर तीन मुकदमें दर्ज हुए लेकिन पुलिस ने पूर्व विधायक के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं किया था। जिसका परिणाम सबने देखा कि एक नौजवान पहलवान की हत्या कर दिया है। लाठर ने कहा कि जो घटना धर्मापुर ब्लॉक व जलालपुर ब्लॉक में हुआ है उसमें क्षेत्रीय लोगों गांव जनमानस से ही पता चला है कि दोनों घटनाएं पुलिस प्रशासन के लापरवाही से घटी पुलिस को सूचना सही समय पर क्षेत्रीय जनता ने दिया मगर पुलिस की लापरवाही के वजह से घटी वहीं धर्मापुर की घटना तो आश्चर्य चकित है। जो मुख्य अभुक्त है वे महिनों के अंदर तीन घटनाएं किया लेकिन पुलिस ने एक भी कार्रवाई नहीं किया क्योंकि वह भाजपा के क्षेत्रीय पूर्व विधायक के संरक्षण मे गुंडागर्दी करता है उसके ऊपर अगर पहले पुलिस  कार्रवाई किया होता तो आज बादल यादव पहलवान का बीच बाजार में चाकू से हत्या नहीं होती पुलिस प्रशासन और शासन पूर्ण रूप से फेल है कानून व्यवस्था फेल है आज भाजपा सरकार जात देखकर लोगों के ऊपर कार्रवाई कर रही है वही पुलिस के मिलीभगत व सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा घटना के बाद सरकारी संपत्ति एंबुलेंस जला दिया तोडफ़ोड़ किया गया और वहीं निर्दोष धर्मापुर के प्रधान जय हिंद यादव व गांव के 9 लोगों को फर्जी ढंग से जेल भेज दिया गया को धर्मापुर गांव मे पुलिस के डर से आज भी लोग घर मे नहीं है जब गांव मे लोग नहीं रहेंगे तो हत्या पर पर्दा पड़ जायेगा । हम यहां पूरी सूचना लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देने का काम करेंगे और दोनों सदनों में इस मुद्दे को मजबूती से उठाकर दोषी पुलिस कर्मचारियों को सजा दिलाने का काम करेंगे और निर्दोष बंद लोगों को छुड़वाने का काम करेंगे और दोषी को सजा दिलाएंगे मुख्य रूप से जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव विधायक जगदीश नरायन राय,लकी यादव, पंकज पटेल ,पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई , हिसामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी जयहिंद यादव दीपचंद राम,विवेक रंजन यादव ,श्रवण जयसवाल, विजय सिंह बागी,ऋषि यादव, शिवजीत यादव, गप्पू मौर्य, बाबा यादव, भानु प्रताप मौर्य, आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची