Posts

Showing posts from May, 2020

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का अनुसंधान भवन बना एल-1 हॉस्पिटल

Image
  जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन एल-1 हॉस्पिटल बना दिया गया है।  आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय द्वारा इसका निरीक्षण किया गया।         निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल प्रभारी डा. राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु 200 बेड की व्यवस्था करें। आगे आने वाले कोरोना संक्रमित मरीज अब इसी अस्पताल में रखे जाएंगे। अस्पताल प्रभारी ने बताया कि अभी यहां पर 66 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।

जमीनी विवाद में फौजदारी 8हुए घायल, दो की हालत गम्भीर

Image
   जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जम कर हुईं मार पीट जिसमें हमलावर पक्ष ने धार दार हथियार का प्रयोग करते हुए विपक्षी के 8 सदस्यों को लहू लुहान कर दिया है। इसमें दो की हालत गम्भीर है सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की खोज में जुट गयी है।  मिली जानकारी के अनुसार लपरी गांव में पोखरे की जमीन को लेकर मुखनाथ एवं उनके पट्टी दार के बीच विवाद था  हमलावर पक्ष पोखरे पर कब्जा कर रहा था। मना करने पर धार दार असलहों के साथ हमला कर दिया जिसमें मुखनाथ 65 एवं शोभा देवी 40 को गम्भीर चोटे आयी है।  इसके अलावा मिठाई लाल,  मंजू, साधना,  अमन,एस पी यादव जख्मी है । तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।

लड़की से मोबाइल पर बात करने पर चला चाकू एक की मौत

Image
  जौनपुर । जिले के थाना गौराबादशाहपुर  क्षेत्र स्थित  सरसौड़ा रामपुर गांव में प्रेम प्रपंच के चलते  दो पक्षों में चला  चाकू जिससे उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर छान बीन में जुटी है। घटना के कारण के बिषय में जानकारी मिली है कि मृतक पक्ष का लड़का हमलावर पक्ष की लड़की से फोन पर प्रेम प्रपंच की बातें करता था जो लड़की के परिवार को खराब लगी इससे नाराज लड़की के परिजन चाकू से लैस होकर हमला कर दिये ।   चाकू लगने से एक ही पक्ष के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमे एक कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि एक पक्ष का लड़का दूसरी पक्ष की एक लड़की से फोन पर बातें करता था। इसी बात से खुन्नस खाए दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर रविवार की दोपहर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। घटना में एक ही पक्ष से शौकत, शकील, मो सिराज और लियाकत चाकू लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान सिराज 21 पुत्र मुकादम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ केराकत आजय श्रीव

शहर की प्रमुख बाजारों तथा सड़कों को किया गया सैनिटाइज

Image
 जौनपुर । आज जौनपुर शहर में बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन फायर ब्रिगेड तथा नगर पालिका परिषद जौनपुर की टीम द्वारा 09 गाड़ियों से प्रमुख बाजारों तथा सड़कों को सैनिटाइज किया गया, जिसका निरीक्षण स्वयं जिलाधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी वाले दिन जनपद की समस्त बाजारों एवं सड़कों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की तथा कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले तथा सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें।

कोरोना महामारी को ख़त्म करने हेतु गायत्री परिवार के 15 करोड़ लोगों ने किया यज्ञ

Image
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा  रविवार को पूरे विश्व में  लगभग 15 करोड़ गायत्री परिजनों के द्वारा  गृहे - गृहे यज्ञ निर्धारण  सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया था । विश्व में फैले कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के समाधान हेतु  सामूहिक यज्ञ बहुत ही प्रभावशाली प्रतिक्रिया है। जिसके माध्यम से संपूर्ण प्रकृति को पूरे विश्व में सेनेटाइज किया जा सकता है। इसी क्रम में काशी के सभी आचार्यों एवं पुरोहितो तथा सनातन धर्मावलंबियों नें भी सहज समर्थन किया B.H.U  वाराणसी के डॉक्टर चंद्रमौली उपाध्याय विभागाध्यक्ष ज्योतिष विभाग ने भी लोगो से यज्ञ अग्निहोत्र करनें की अपील की । जौनपुर के गायत्री परिवार के लोगों में  भी दिखा एकता। जौनपुर में भी गायत्री परिवार के परिजनों ने यज्ञ कर कोरोना महामारी दूर हो इसके लिए भगवान से प्राथना किया।  इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ  लाइन बाजार जौनपुर के संयोजक शिवगोविंद यादव , ट्रस्टी वी. एन सिंह ,अभय कुमार सिंह , हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ,के. के सिंह ,शिव कुमार ,डॉक्टर शैलेश ,डॉक्टर हरिगोविंद यादव  शुभम श्रीवास्तव, इंद्रपति मिश्रा ,

जनपद में आज पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संरक्षण में जारी है मीठे जहर दोहरे की बिक्री ,जिला प्रशासन के सभी प्रयास फेल

Image
       जौनपुर।  जनपद वासियों के स्वास्थ्य का हवाला देकर जिला प्रशासन मीठा जहर दोहरा को पूरी तरह से बन्द कराने में लगा रहा तो इसी का लाभ उठाते हुए आकंठ भ्रष्टाचार में डूब चुकी पुलिस एवं  खाद्य सुरक्षा विभाग को पटा कर दोहरे के कारोबारी अपने धन्धे को चोरी छिपे जारी रखें और महंगे दामों पर दोहरा बेचते रहे है। लेकिन संयोग से देश कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया और सरकार ने सभी सरकारी मशीनरी को कोरोना से बचाव में लगा दिया तो जिला प्रशासन दूसरी ओर व्यस्त हुआ इसका पूरा फायदा उठाते हुए दोहरे के कारोबारी पुलिस को मोटी रकम देकर फिर सक्रिय हो गये और मीठे जहर के करोबार बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया।  यहाँ बतादे कि वर्तमान जिलाधिकारी जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही दोहरा नामक मीठे जहर को पूर्ण रूप से खत्म करने का एलान किया और उस दिशा में आगे बढ़ते हुए एक अभियान चलाया तमाम जतन किये कि दोहरा बन्द हो जाये। दोहरा कारोबारीयो के साथ बैठके कर जनपद वासियों के स्वास्थ्य हेतु इसे बन्द करने की अपील किया। दोहरा बन्द कराने के नाम पर खूब सुर्खियां भी बटोरी दोहरा

एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल को एक मंच पर लाने की तैयारी, गठबन्धन होगा या बिलय इस पर जारी है चर्चा

Image
     लखनऊ।  वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर समाजवादी पार्टी और यादव कुनबे में एका के संकेत मिल रहे हैं. चुनाव से पहले चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव साथ आ सकते हैं. दरअसल, इटावा में होने वाले लोहिया ट्रस्ट के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को दिया है, जिसके बाद शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कद के हिसाब से उन्हें पार्टी में पद मिलता है, तो सभी दरवाजे खुले हैं. इसके बाद एक बार फिर सियासी चर्चा गरम है कि क्या शिवपाल यादव की सपा में वापसी होगी या फिर दोनों गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया। इतना ही नहीं शिवपाल ने लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ प्रत्याशी भी उतारे थे. वे खुद रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इसके बाद से अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं, लेकिन लॉकडाउन में एक बार फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कई बार मुलाक़ात भी हुई है. पिछले द

जमीनी विवाद में फौजदारी 8हुए घायल, दो की हालत गम्भीर

Image
   जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जम कर हुईं मार पीट जिसमें हमलावर पक्ष ने धार दार हथियार का प्रयोग करते हुए विपक्षी के 8 सदस्यों को लहू लुहान कर दिया है। इसमें दो की हालत गम्भीर है सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की खोज में जुट गयी है।  मिली जानकारी के अनुसार लपरी गांव में पोखरे की जमीन को लेकर मुखनाथ एवं उनके पट्टी दार के बीच विवाद था  हमलावर पक्ष पोखरे पर कब्जा कर रहा था। मना करने पर धार दार असलहों के साथ हमला कर दिया जिसमें मुखनाथ 65 एवं शोभा देवी 40 को गम्भीर चोटे आयी है।  इसके अलावा मिठाई लाल,  मंजू, साधना,  अमन,एस पी यादव जख्मी है । तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।

कोरोना संक्रमित 55मरीज हुए ठीक - डीएम जौनपुर

Image
    जौनपुर।  जनपद के लिए सुखद सूचना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 55 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं ।  सरकारी आकड़े के अनुसार  जनपद में अब 142 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस है जो जनपद के दो  L-1 समकक्ष अस्पताल में भर्ती है, और उनका इलाज चल रहा है। 142 में  105 का सैमपल भेजा गया था इनमें 55 का रिजल्ट आज आ गया है और ये कोरोना नेगेटिव हो गये है। इन्हें अब स्वस्थ घोषित कर आज घर भेजा जा रहा है । उनको आज शाम 5:00 बजे स्वस्थ हो जाने के कारण घर वापस कर दिया जाएगा। इस प्रकार अब जनपद में 87 एक्टिव केस रह गये है। गाजीपुर के भी काफी कोरोना पेशेंट का इलाज जनपद जौनपुर  के अस्पताल में चल रहा है, उनमें भी 33 लोग ठीक हो गए हैं जिन्हें गाजीपुर उनके घर भेजा जा रहा है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात यात्रा लेखिका, ब्लॉगर एवं फोटोग्राफर डॉ कायनात काजी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हिंदी के पत्रकारों ने सामाजिक घटनाओं का सजीव चित्रण किया है। हिंदी पत्रकारिता ने मजदूरों के पलायन के  मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ उठाकर सरकारों को जगाया है। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन का दौर आत्म विश्लेषण का है। देश के तमाम हिस्सों में पत्रकार कोरोना वायरस  से संक्रमित हो रहे हैं फिर भी उनके मनोबल में कहीं कोई कमी नहीं हो रही है। आने वाला समय तमाम तरह की चुनौतियों को लेकर आएगा इनसे निपटने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता हमारी मातृभाषा से जुड़ी हुई है। यह हिंदी के प्रख्यात साहित्यकारों के संरक्षण में पली बढ़ी है। आज की पीढ़ी को इसे समृद्ध करने में अपना योगदान देना चाहिए। विभाग के शिक्षक डॉ अवध बिहारी सिंह ने हिंदी भाषा के पहले समाचार पत्र उदंत मार्तंड पर प्रकाश डा

कोरोना संक्रमण के चलते हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार नहीं मनाया जा सका हिन्दी पत्रकारिता दिवस

Image
जौनपुर । आजादी के बाद लगातार देश प्रदेश सहित जिले के पत्रकार 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे है और इस दिन उदन्त मार्तण्ड अखबार की यादों को ताज़ा करते हुए एक साफ सुथरी जन हित की पत्रकारिता का संकल्प लेते रहे है । पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार कोरोना संक्रमण के चलते जिला ही नहीं पूरे देश में पत्रकार समाज हिन्दी पत्रकारिता का उत्सव नहीं मना सका है ।हां शोसल मीडिया के माध्यम से बधाईयाँ जरूर ज्ञापित की गयी है। कोविड 19 महामारी पत्रकारो के इस उत्सव पर ग्रहण बन गयी है।  यहाँ बतादे कि देश आजादी की जंग लड़ रहा था उस समय तमाम अंग्रेजी मलयालम उर्दू  आदि भाषाओं में अखबार छप रहे थे  लेकिन हिन्दी भाषा में कोई अखबार नहीं छप रहा था ।उस समय के पत्रकार अंग्रेजी हुकूमत के भय से हिन्दी में अखबार छापने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। उप्र के कानपुर निवासी पं. जुगल किशोर शर्मा रोटी रोजी के सिलसिले में कोलकाता गये थे।  उन्होंने कोलकता से ही हिन्दी अखबार निकालने का निर्णय लिया और 30 मई सन्  1826 को पहला हिन्दी का अखबार उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू कर दिया।

जौनपुर सूचना विभाग ने सरकारी विज्ञप्ति के जरिए पत्रकारों के सम्मान पर किया कुठारा धात

Image
    जौनपुर   । जनपद के जिला सूचना धिकारी ने जौनपुर के पत्रकारों को गरीब एवं भिखारी की श्रेणी में रखते हुए मुसहरो, धरिकारो की तरह खाद्यान राहत सामग्री का पैकेट देने की सरकारी विज्ञप्ति जिला पूर्ति अधिकारी के हवाले से जारी किया है । इसके बाबत जिला पूर्ति अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा हमने हाकरो की बात किया है। अब सच क्या है यह जांच का बिषय है। लेकिन जिला सूचनाधिकारी ने पत्रकारो को सरकारी सहायता का पात्र बनने का कार्य किया इससे सचमुच पत्रकार गण मर्माहत है । जिला सूचना धिकारी की विज्ञप्ति निम्न है    जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में  खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त" (हॉकर व पत्रकार&quo

मजदूरों के सहायतार्थ विधायक दिनेश चौधरी ने आर एस एस के प्रान्त प्रचारक को सौंपा 50 कुन्तल गेहूं

Image
जौनपुर। कोविड 19 महामारी के चलते लाक डाऊन होने से दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के व्याप्त रोटी रोजी के संकट को देखते हुए गरीबों को खाद्यान उपलब्ध कराने हेतु केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रान्त के प्रचारक रमेश जी को 50 कुन्तल खाद्यान गेहूं दिया ताकि उनके माध्यम से गरीबों की सहायता की जा सके।  इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में मजदूरों गरीबों की मदत के लिए आर एस एस सहित तमाम देश भक्त संस्थाओं ने पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से अपने सेवा भाव को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की लोकप्रिय सरकारें गरीबों के साथ पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ खड़ी है।  इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने कहा कि आज पूरा देश युग पुरुष देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के मजबूत हाथो में सुरक्षित है। प्रदेश में सरकार के मुखिया सन्त योगी आदित्य नाथ जी पूरी लगन के साथ प्रदेश में गरीबों की मदत में लगे हुए हैं। केराकत विधायक ने इस महायज्ञ में अपन

टिड्डी दल के प्रकोप से निपटने की तैयारी शुरू, निरन्तर निगरानी की जरूरत पर बल

Image
 जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तथा उक्त राज्यों के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के आगरा और झांसी मंडल के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी दल का न्यून प्रकोप देखा गया है, इसलिए जनपद में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना के दृष्टिगत इसके निरंतर निगरानी की आवश्यकता है, ताकि टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में त्वरित नियंत्रण किया जा सके। ऐसी स्थिति में इलाज से पूर्व बचाव बेहतर है की अवधारणा के दृष्टिगत सुझाव दिया है। टिड्डी हरे रंग का दो-ढाई इंच लम्बा किट होता है। टिड्डी दल के आक्रमण की स्थिति में करोडों की संख्या में यह किट मात्र की ही घण्टों में फसलों एवं समस्त वनस्पतियों को खाकर चट्ट कर जाते है। उन्होंने कहां है कि टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना समस्त ग्राम प्रधान, संबंधित विभागों के क्षेत्र के अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहुंचाई जाए। टिड्डी दल किसी कृषि क्षेत्र में सायं 6ः00 से 8ः00 बजे के आसपास पहुंचकर जमीन पर बैठ जाते हैं वहीं पर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, लंबे समय से थे बीमार, कल होगा अंतिम संस्कार

 रायपुर,।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी है। उन्होंने लिखा, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।' अमित जोगी ने कहा वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं। परम पिता परमेश्वरम उनकी आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा। अजीत जोगी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हृदयाघात के बाद 9 मई से जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी कोमा में थे। यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। आज उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

ट्रक ने मारी टक्कर रोडवेज की चार बसे हुईं क्षति ग्रस्त चालक परिचालक हुए घायल

Image
   जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50किमी दूर जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित इटहरा गांव के पास बीती रात लगभग 1.30 बजे सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बसों में अनियंत्रित ट्रक ने इतना जबरदस्त  टक्कर मारा कि रोडवेज की खड़ी  चार बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें  सवार चालक परिचालक घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहाँ बतादे  कि राज्य परिवहन निगम आगरा  ईदगाह डिपो की बस संख्या यूपी 80 ई टी 1669 को चालक लोकेश कुमार प्रकाश एवं परिचालक सुरेन्द्र सिंह, बस संख्या यूपी 80 ईटी 2181 को चालक द्वय  बीरी सिंह,  रतन सिंह परिचालक  जितेंद्र शर्मा, बस संख्या यूपी 80 ईटी 2177 को चालक सुरेश चंद्र, बिहारी लाल एवं परिचालक नागेन्द्र सिंह, बस संख्या यूपी 85 एटी 4019 को चालक द्वय प्रीतम सिंह, रामहित सिंह एवं परिचालक मुकेश कुमार आगरा से प्रवासी श्रमिकों को लेने के लिए जौनपुर की ओर जा रहे थे। बसों को जिले की सीमा (इटहरा गांव) पहुंचने पर सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बैरीकेटिंग लगा

फोटो ग्राफर पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने वाला अब पुलिस के राडार पर, जा सकता है जेल

Image
जौनपुर । पत्रकार फोटो ग्राफर के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला अब पुलिस के राडार पर आ गया है पुलिस उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने के जुर्म में कार्यवाही कर सकती है  बतादे नगर स्थित थाना कोतवाली में पत्रकार  फोटो ग्राफर आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज  कराये गये मुकदमा को जांच में  झूठा पाते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है साथ मे झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी तामीर हसन सीबू नामक व्यक्ति ने गत 26 मई को आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था । इस संदर्भ में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जांच में शिकायत झूठा पाया गया है जिसके आधार पर मुकदमा को निरस्त करते हुए वादी के खिलाफ  182 के तहत कार्यवाई किया जा रहा है ।

आधार आधारित ई केवाईसी वाला इंस्टेंट पैन सेवा शुरू

Image
नई दिल्ली:   आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार आधारित ई-केवाईसी वाला इस्टेंट पैन सेवा की शुरुआत की। बता दें कि इस बात की घोषणा पहले ही बजट 2020 में की गई थी। इसके तहत आधार कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की मदद से तुरंत पैन कार्ड जारी किया जाएगा। अब यह सुविधा उन सभी खाता संख्या आवेदकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास वैध आधार संख्या और यूआईडीएआई डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल इस बारे मे विभाग ने कहा कि भले ही इसकी शुरुआत आज की गए हो लेकिन फरवरी से ही बीटा वर्जन का ट्रायल बेसिस इनकम टैक्स की ई फाइलिंग वेबसाइट में इस्तेमाल हो रहा है। मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार तत्काल पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है। आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं, अपना आधार नंबर साझा करें और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उत्पन्न ओटीपी जमा करें। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर आपके मोबाईल पर 15 अंकों वाला एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा, जिसके बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार आवंटित होने के बाद, ई-पैन कार्ड पोर्टल से डाउन

ग्रामोद्योग लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित

Image
   जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू.पी. सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लाॅकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्थानीय स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामोद्योग की स्थापना हेतु 05 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 18 से 50 वर्ष आयु तक के परंपरागत प्रशिक्षण प्राप्त आईटीआई या कार्य अनुभव रखने वाले शिक्षित बेरोजगार, इच्छुक, उद्यमी निम्न प्रपत्र के साथ वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूपी के वी आई बी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु फोटोग्राफ आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र/ जनसंख्या प्रमाण पत्र कार्यशाला हेतु भूमि/ भवन का नजरी नक्शा, प्रोजेक्ट रिपोटर्, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा संबंधित प्रपत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कॉपी कार्यालय में 6 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें । हार्ड कॉप

कोरोना संक्रमण काल में गरीबों पीडितो की मदत में अब तक एक रूपये की आर्थिक सहायता नहीं किया आई एम ए ने

Image
जौनपुर।  कोविड 19 के संक्रमण काल में गरीबों की मदत एवं पीड़ितों की सहायता के लिए देश समाज का हर तपका अपनी हैसियत के हिसाब से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष सहित जिला प्रशासन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है लेकिन जनपद में प्राईवेट अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक जो आई एम ए के सदस्य भी है । तथा संगठनात्मक शक्ति के दम पर आम जन मानस के उपचार के नाम पर रोज अच्छा खासा धनोपार्जन भी करते है। इनके द्वारा इस संकट की घड़ी में गरीबों पीडितो के दुःख में सहायतार्थ एक रूपये का आर्थिक सहयोग नहीं किया जाना अब जिले में चर्चा का बिषय बन गया है।  बतादे कि गरीबों के सहायतार्थ जब भी इस संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों से बातचीत किया गया तो जबाब मिला कि आई एम ए के तत्वावधान में सभी चिकित्सकों से धन इकठ्ठा किया जा रहा है एक बड़ा लक्ष्य बताया कि जिला प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए धनराशि दिये जाने की तैयारी है।  लेकिन लगभग एक माह से अधिक समय बीत गया आई एम ए  द्वारा एक रूपये की सहायता राशि किसी भी स्तर देय नहीं हो सकी है । जबकि जिला प्रशासन के स्तर से कोरोना सं

सेमिनार में चर्चा थेरेपी मानसिक रोगियों के अलावां तनाव ग्रस्त पर भी है कारगर

Image
अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार में मानसिक स्वास्थ्य पर वक्ताओं ने रखी बात जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा " उन्नत मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य: मनोचिकित्सा के क्षेत्र में नवीन प्रगति" विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के दूसरे दिन मनोवैज्ञानिकों ने विस्तार से विषय पर चर्चा की। गुरुवार को आयोजित सत्र में भारतीय काउंसलिंग साइकोलॉजी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने रिअटैच थिरेपी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह थिरेपी मानसिक स्वास्थ्य समस्या में विकासात्मक समस्याओं और आत्मकेंद्रिता में मदद करता है। आज लोगों के जीवन में नीरसता देखने को मिलती है और उनका जुड़ाव कम होने लगता है इस थिरेपी से पुनः जुड़ाव आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह थिरेपी मानसिक रोगियों के  अतिरिक्त ऐसे लोगों पर भी कारगर है जो तनावग्रस्त हैं। इसी क्रम में समाधान केंद्र मेरठ की निदेशक नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि मनुष्य के सोचने के तरीके को बायोफीड बैक के इस्तेमाल से ठीक किया जा सकता है।इससे तनाव व घबर

अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के खिलाफ अब भगवान बुद्ध के अनुवायी, राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

Image
         जौनपुर । अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के खिलाफ अब भगवान बुद्ध के अनुवायी विरोध शुरू कर दिये हैं। आज मन्दिर निर्माण हेतु हो रही खुदाई एवं समतली करण का विरोध करते हुए भारतीय शूद्र संघ उप्र के लोगों ने यहाँ पर जरिए जिलाधिकारी महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एक ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है  कि राम मन्दिर का निर्माण किसी अन्य स्थल पर किया जाये। भगवान बुद्ध के सीने को न चीरा जाये।  अपने पत्रक में शूद्र संघ के लोगों ने कहा है कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिए खुदाई के दौरान 2000 वर्ष पुराना शिलालेख, धम्मचक्र भगवान बुद्ध की मूर्तियां, बौद्ध कालीन अवशेष  आदि मिल रहे है जिससे यह साफ हो गया है कि जहां पर मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है वह स्थल भगवान बुद्ध का है। इस लिए यहाँ पर मन्दिर निर्माण न किया जाये बल्कि इस स्थल को पुरातात्विक स्मारक घोषित कर दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में शूद्र लाल प्रताप यादव, पूनम मौर्या, एस बी यादव,  अशोक कुमार, मुकेश यादव, अजय मौर्य, राम बाबू मौर्य, साहब लाल, अरविंद राव,विजय मौर्य, अनिरुद्ध, शेषमणी, विनय यादव आदि बड़ी स

दीवानी न्यायालय में नि:शुल्क न्याय के लिए न्याय बंधु आप लांच

Image
   जौनपुर।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप्ति सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय  विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर एम0पी0 सिंह, के आदेशानुसार भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारियांे एवं समाज के कमजोर समुदायों को निःषुल्क विधिक सेवा प्रदान करने हेतु न्याय बंधु ऐप आरंभ किया गया है। न्याय बंधु मोबाइल ऐप गरीब जरूरतमंद लोगांे को रजिस्टर्ड प्रो बोनो एडवोकेट्स से संपर्क कर निःशुल्क कानूनी सेवा लेने मे मदद करता है पूरे भारत में न्याय बंधु मोबाइल ऐप की अंग्रेजी और हिन्दी सेवा उपलब्ध है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के दायरे में आने वाला कोई व्यक्ति आवेदक हो सकता है। जैसे-अनूसूचित जाति का सदस्य, संविधान के अनुच्छेद 23 में यथानिर्दिष्ट मानव द्रुव्यापार  अथवा बेगार का शिकार व्यक्ति, स्त्री या बालक, दिव्यांग व्यक्ति, वह व्यक्ति जो अभिरक्षा (कस्टडी) में है, औद्योगिक कर्मकार, बहुविनाश जातीय हिंसा जातीय अत्याचार बाढ़, भूकम्प, या औद्योगिक का संकट के शिकार व्यक्ति, कानून के त

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मनोवैज्ञानिकों ने खुश रहने के तरीके भी बताए

Image
मनोचिकित्सा से लोगों के जीवन में आई खुशी वर्तमान में जीने से होगा समस्याओं का समाधान मनोचिकित्सा अंततः मन का उपचार करती है  जौनपुर।व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा " उन्नत मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य: मनोचिकित्सा के क्षेत्र में नवीन प्रगति" विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयेजन किया गया। यह वेबिनार 29 मई तक चलेगा।  उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी  विद्यापीठ वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जी पी ठाकुर ने कहा कि मनोचिकित्सा अनंत मन का उपचार करती है। मनोचिकित्सा लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है इसका उद्देश्य व्यक्ति को नकारात्मक से सकारात्मक करना है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के  पूर्व प्रोफेसर रामजी लाल श्रीवास्तव ने विपासना पर विस्तार से अपनी बात रखी।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अल्पना अग्रवाल ने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोवैज्ञानिक तौ

अब पीएम रिलीफ फंड का नाम हुआ पीएम केयर फंड

Image
नयी दिल्ली :  कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने में केंद्र सरकार को आर्थिक सहायता देने के लिए देश हर क्षेत्र के उद्द्यामियों ने धनराशि दान की थी। केंद्र सरकार ने जिस फंड में इस धनराशि को इकठ्ठा किया गया उसका नाम पीएम रिलीफ फंड से बदलकर पीएम केयर्स फंड कर दिया है। सरकार ने इसको लेकर एक गैजेट भी जारी कर दिया है। अब से पीएम रिलीफ फंड पीएम केयर्स फंड के नाम से जाना जायेगा। विपक्ष ऑडिट की मांग समय-समय पर करता रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम केयर्स फंड में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के फंड को भी जमा करने की अनुमति रहेगा। बताया जा रहा है कि 2013 के पीएम रिलीफ फंड के कुछ भागों को संशोधन कर पीएम केयर्स फंड बनाया गया है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से लड़ने के लिए बनें पीएम केयर फंड के पारदर्शिता पर सवाल उठा चुके हैं।

शादी से इनकार किया तो कथित प्रेमी ने कर दिया हत्या, नामजद मुकदमा दर्ज हत्यारा अभी है पुलिस पकड़ से दूर

Image
जौनपुर । थाना जलालपुर  क्षेत्र  स्थित ग्राम हीरापुर जलालपुर में एकतरफा प्रेम में पागल प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर अपने कथित प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दिया है।  घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की खोज बीन शुरू कर दिया है। खबर जारी करने तक हत्यारा पुलिस पकड़ से दूर था।  घटना के विषय में जानकारी मिली है कि हीरापुर गांव के निवासी दलित मिठाई लाल अपने बड़ी बेटी की शादी इसी थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में किया था।  बड़ी बेटी का  देवर हरी कंचन रिस्ता होने के कारण बराबर हीरापुर भाई के ससुराल जाता था।  वहां पर अपने भाभी की छोटी बहन सोनी से एकतरफा  प्यार करने लगा था इसकी भनक सोनी या उसके परिजन को नहीं थी इसी बीच सोनी के पिता ने उसकी सादी कहीं और तय कर दिया तत्पश्चात हरी कंचन ने सोनी के सामने सादी का प्रस्ताव रख दिया इनकार करने पर गुस्से में आकर बीते 26/27 की रात्रि को कुल्हाड़ी लेकर हीरापुर पहुंच गया सो रही सोनी के सिर एवं गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मुक

कोरोना काल में व्यवस्था के नाम पर धनोपार्जन में जुटे जिम्मेदार

Image
जौनपुर।  कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अब जनपद में इसके नाम पर लूट पाट का खेल शुरू हो गया है। कोरोना जन मानस को कितना क्षति पहुचायेगा  यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन जिम्मेदार लोग इसके नाम पर अपनी तिजोरी जरूर भरने में जुटे हुए हैं। यह आम जनता के बीच में खासा चर्चा का बिषय बना हुआ है । लूट पाट के इस खेल में सरकारी तंत्र ही नहीं वे सभी लोग जो जनता के लिए व्यवस्था करने के अर्हय है सभी धनोपार्जन कर रहे हैं।  ताजा मामला नगर पंचायत मड़ियाहू का प्रकाश में आया है।  यहां नगर पंचायत की अध्यक्ष जनता को सेनेटाईजर करने के लिए एक मशीन  17 मई 20 को  मुहल्ला खैरूद्दीन गंज में लगा कर उदघाटन किया और सस्ती लोकप्रियता हासिल कर लिया लेकिन मशीन 24मई  20 को खराब घोषित हो गयी। इस मशीन को लगवाने के नाम पर लाखों का खेल करने के साथ ही सस्ती लोकप्रियता भी हासिल कर लिया गया लेकिन जनता को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल सका है । यहाँ दो सवाल खड़े हो रहे कि यदि मशीन खराब या पुरानी थी तो इसे लगवाने का औचित्य क्या था।  दूसरा ऐसी मशीन में लाखों रूपये का सरकारी भुगतान क्यों किया गया जब उदघाटन के चन्द दिवस बा

कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के उपचार में उजागर हुईं सरकारी लापरवाही

Image
जौनपुर । जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के उपचार एवं खान पान के व्यवस्था के सच का पोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदपुर में भर्ती किये गये मरीजों ने गत सोमवार यानी 25 मई को खोल कर रख दिया।  अव्यवस्था से नाराज़ मरीज आइशोलेसन वार्ड से निकल कर बाहर मुख्य द्वार पर आ गये और घन्टो हंगामा किया यहाँ तक कि सरकारी कर्मचारियों से काफी नोक झोंक भी किया और सीधे जिला प्रशासन को सवालों के कटघरे में खडा करते हुए कहा कि इस अव्यवस्था में उपचार कराने वाले प्रवासी मरीज कोरोना संक्रमण से तो बाद में मरेगे पहले तो भूख प्यास और बदइन्तजामी से उनकी मौत हो सकती है।  आइशोलेसन वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों ने जिला प्रशासन को सवालों के कटघरे में खडा करते हुए कहा कि कि कोरोना पीड़ित मरीजों का ठीक से उपचार नहीं किया जा रहा है महज एक गोली सुबह के समय मरीजों को दे दी जाती है इसके बाद मरीजों को कोई पूछने वाला नहीं है। साथ ही यह भी आरोप जड़ा कि अस्पताल में मरीजों को थर्ड क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है जिसे नहीं खाया जा सकता है लेकिन मजबूरी में जान बचाने के लिए मरीज खा रहे है। जो खाना मिलता भी ह

कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 138, आज 8 मरीज संक्रमित मिले

Image
जौनपुर।  आज आयी रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं इनको लेकर अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 138 पहुंच गयी है। वहीं दूसरी ओर सरकारी सूचना के मुताबिक अब तक जनपद में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। तो  तीन को मरने की पुष्टि जिला प्रशासन करता है।  ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अब बाहर महानगरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति बनाने का हुक्म दिया है।  ताकि प्रवासी मजदूरों को कम से कम 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया जा सके।  इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि क्वारंटाइन की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।  इस कार्य की निगरानी के लिए एसडीएम, थानाध्यक्ष ,एवं बीडीओ को लगाया गया है जो क्षेत्र में भ्रमण करते हुए प्रवासीयो को क्वारंटाइन करायेगे। 

पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में कोविड L-1 अस्पताल बनाये जाने का शिक्षक संघ ने किया विरोध

Image
जिलाधिकारी पर लगाया एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप इससे यहाँ के शिक्षकों सहित परिसर में रहने वाले कर्मचारियों में है गहरा रोष  जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के आवासीय परिसर में पी जी छात्रावास को कोविड L-1 अस्पताल बनाये जाने के जिलाधिकारी के अधिग्रहण कार्यवाही के खिलाफ आवासीय शिक्षक संघ ने अपना विरोध जताया है | परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो बी बी तिवारी और महामंत्री डॉ राजकुमार ने संयुक्त हस्ताक्षरित  बयान में कहा है कि विगत तीन चार दिनों से विश्वविद्यालय  के अनुरोध को दरकिनार करते हुए जिलाधिकारी के एक तरफ़ा कार्यवाही से परिसरवासियों, कर्मचारियों,छात्रों एवं स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है | विदित   है कि जौनपुर जनपद में सीमा पर ऐसे तमाम अस्पताल, महाविद्यालय एवं अन्य संस्थान हैं जिनके परिसर आवासीय प्रवृति के नहीं हैं उन्हें ऐसा अस्पताल बनाया जा सकता है। जबकि विश्वविदयालय एक आवासीय परिसर है जिसमें लगभग 5000 लोग  प्रवास करते है । अस्पताल बन जाने से परिसरवासियों, कर्मचारियों  एवं  छात्रों के बीच संक्रमण का खतरा सदा बना रहेगा। यदपि इस बाबत विश्वविद्याल

कोरोना काल:आत्म समीक्षा का सुनहला अवसर - डा अखिलेश्वर शुक्ला

Image
लाक डाउन को पूरी दुनिया एक आपदा एवं आर्थिक- मानसिक संकट के रूप में देख रही है। वास्तव में मानवीय क्षति का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता । मनुष्य के पास समान आंखें हैं । दृष्टिकोण समान नहीं हो सकता। यही इंसान को इंसान से अलग करता है । एक राष्ट्र को दूसरे राष्ट्र से अलग करता है। इसके पीछे भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ,रहन-सहन ,खान-पान, विचार- व्यवहार आदि कई कारक होते हैं । यही स्थिति विकसित विकासशील  अविकसित राष्ट्रों पर भी लागू होता है । विश्व के विकसित देश जहां सुख-सुविधाओं से लेकर स्वास्थ्य संसाधनों में अग्रणी रहे हैं। संक्रमण भी सर्वाधिक तथा सर्वप्रथम वहीं से शुरू हुआ था। आज पूरी दुनिया संक्रमित (प्रभावित )हो चुकी है।                                                               अनेकता में एकता की विशेषता के साथ भारत :- जाड़ा- गर्मी- बरसात ,पहाड़ -पठार ,नदी -नाले , झरने- तालाब, भाषा -बोली ,भेस -भुसा ,धर्म -जाति , का संगम दिखता है। लांकडाऊन के दौरान जो सामुहिक समर्पण का भाव दिखा, वह बेमिसाल रहा। जिस देश में लोग डॉक्टर, पुलिस ,अधिकारी, वकील, शिक्षक, युवा ,छात्र , पत्रकार, (म

जनपद जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 130हो गयी, सभी ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी

Image
जौनपुर।  जनपद में आज  6 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये है सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या 130 हो गयी है।  अबतक 15मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। यहां बतादे कि जिले में अब तक तीन कोरोना पाजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है जिससे पूरा जनपद दहशत के साये में है। कोरोना वायरस से पाजिटिव पायें जाने वालो में सबसे अधिक संख्या मुम्बई से आने वालों की बतायी जा रही है। 

पत्रकार को पित्र शोक, जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्य एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार शशि मौर्य के पिता 75वर्षीय चन्द्रशेखर मौर्य का आज हृदयगति रूकने से मौत हो गयी । पत्रकार को पित्र शोक की खबर मिलते ही प्रेस क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी गण शोकाकुल हो गये।  मृत आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा किया गया जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने बताया कि स्व. चन्द्रशेखर जी एक शिक्षक के रूप में छात्र हितों के प्रति समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे और अवकाश ग्रहण के पश्चात भी समाज में बतौर शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे ।ऐसे व्यक्ति के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।  शोक सभा में पत्रकार लोलारक दूबे, जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री वीरेन्द्र मिश्रा विराट, कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह, फूलचन्द यादव,  सम्पादक मंडल के अध्यक्ष राकेश कान्त पाण्डेय, आसिफ खान, शशाकं मौर्य, लल्लन मौर्य, कमलेश मौर्य, असलम, दीपक मिश्रा, वीरेन्द्र पाण्डेय ,अश्वनी श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने अपनी

सरकार की घोषणा ठेंगे पर, प्रबंध तंत्र ने शुरू की जरिये मैसेज फीस की मांग

Image
     जौनपुर।  देश में कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन घोषित होने के पश्चात जैसे ही पूरा देश ठहर गया वैसे ही तत्काल शिक्षा विभाग के मंत्री एवं उच्च स्तरीय अधिकारी सामने आये और देश  प्रदेश के छात्रों को राहत देने का ऐलान किया कि इस पूरे वर्ष तक छात्रों से शिक्षण शुल्क अथवा प्रवेश शुल्क नहीं  लिया जायेगा। इस तरह की घोषणा कर सरकार अथवा सरकारी तंत्र एवं मंत्री ने सस्ती लोकप्रियता तो हासिल कर लिया लेकिन बाद में इस पर ध्यान नहीं दिया कि क्या उनके घोषणा पर अमल हो रहा है अथवा घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है।  जी हाँ हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जनपद जौनपुर में सरकार एवं सरकारी तंत्र के उक्त घोषणा का पालन सम्भवतः एक या दो प्रति लोग कर रहे होंगे शेष सभी विद्यालयों के प्रबंधन के लोग सरकार का हुक्म नहीं मान रहे है।  यहां तक कि सत्ता धारी दल का लाभ उठाने वाले भी अपनी सरकार के मंत्री का आदेश मानने से परहेज किये बैठे हैं।  सूत्र की माने तो लगभग सभी प्राईवेट विद्यालयों के प्रबंध तंत्र के लोग छात्रों के अभिभावकों को मैसज के जरिए फीस एवं एडमीशन फीस की मांग कर रहे हैं।  इतना ही नही

जिले में मचा हाहाकार, कोरोना संक्रमितो की संख्या 122 पहुंच गयी , तीन की हो चुकी है मौत

Image
      जौनपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या से पूरे जनपद में हाहाकार मच गया है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी मे हड़कंप मच गया है। आज शनिवार को वाराणसी से आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 32 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। इस तरह अब जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या 122 पहुंच गयी है।  आज भी  दो किस्तो में रिपोर्ट जिले को मिली है पहली सूची 21की थी तो दूसरी सूची 11मरीजों की आई है जो कोरोना पाजिटिव है । हलांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लेकिन बढती संख्या के कारण जिले में भूचाल सा आ गया है।  यहाँ बतादे कि कि नये जितने भी लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिल रहे है उसमें 90 फीसदी लोग मुम्बई से आये हुए हैं। हलांकि जिला प्रशासन जनपद सहित ग्रामीण इलाकों में शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने के लिए सभी थानेदारोका दायित्व तय कर दिया है लेकिन सच यह है कि कहीं भी शोसल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अब तक जनपद में 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि तीन की मौत हो

पेटेंट का व्यवसायिक फायदा किसानों तक पहुंचे :राजीव कपूर

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्रकोष्ठ (आईपीआर सेल) द्वारा आयोजित वेबिनार के दूसरे दिन शनिवार को तीन व्याख्यान हुए । इसमें प्रथम सत्र में डॉ आयुषी झा , वैज्ञानिक टाईफैक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विभिन्न आयामों जैसे कॉपीराइट, पेटेंट, ज्योग्राफिकल इंडिकेटर, इंडस्ट्रियल डिजाइन, ट्रेडमार्क, एवं उसकी आवश्यकताओं  के जागरूकता पर जोर दिया । दूसरे सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय हरियाणा के डॉ राजीव कुमार कपूर ने पेटेंट आवेदन कि प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया , उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र विशेषकर जौनपुर के प्रमुख उत्पादों के पेटेंट के माध्यम से पंजीकृत करके उसका व्यवसायिक फायदा आर्थिक रूप में किसानों को पहुंचाने का सुझाव दिया ,डॉ कपूर ने इस कार्य को करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण भूमिका की भी चर्चा की , उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का आईपीआर सेल कालेज तथा विश्वविद्यालय के शोध छात्रों और शिक्षकों को पेटेंट हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है  । तीसरे सत्र में केन्द

कमेटी का एलान शाही ईदगाह मे नही होगी ईद की नमाज - मौलाना जफर

Image
जौनपुर । देश में लाक डाऊन के चलते  शाही ईदगाह में इस साल ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी यह फैसला ईदगाह कमेटी ने देशभर में फैले कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए लिया है। कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खान अच्छू ने बताया कि रमजान के पहले से ही पूरे देश में लाकडाउन लागू है और कोरोना संक्रमण  का प्रकोप पूरे देश और दुनियां में फैला हुआ है उसी को देखते हुए हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी साहब इमाम शाही ईदगाह ने एक बैठक के पश्चात यह एलान करवाया है की इस साल ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी और इस नमाज के बदले में कोई नमाज भी नहीं होगी । इसलिए लोग छोटी मस्जिदों और अपने घरों पर भी ईद की नमाज न अदा करे उसके बदले दुआ करे । तमाम शहर व कस्बो तथा गांव के मुसलमानो से गुजारिश है कि ईद के दिन अपने घरों से ना निकले क्योंकि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की नमाज नहीं होनी है।ईद के दिन तमाम लोग अपने-अपने घरों में रहे और लाक डाउन का पालन करें और अल्लाह से दुआ करें कि जल्द से जल्द यह आबो हवा हमारे मुल्क से खत्म हो ताकि हम पहले की तरह अपनी हर इबादत अपनी-अपनी मस्जिदों, इबादत गाहो मे कर सके।

लाक डाऊन के चलते मृतक के त्रयोदशा का दायित्व बेटी एवं उसके परिजनो ने निभाया, बेटे फंसे विदेश

Image
    जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लाक डाऊन लागू होने का  असर है कि लोग अपने परिजनों की मृत्युपरान्त मृत आत्मा की शांति के लिए कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं जहां पर शोसल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन सम्भावित हो ऐसा एक मामला चर्चा ए खास है कि मृतक के पुत्र बाहर विदेश में लाक डाऊन के चलते फंसे होने के कारण मृतक की पुत्री एवं दामाद तथा उसके परिजन को मृत आत्मा की शांति के लिए त्रयोदशा कार्यक्रम करना पड़ा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं जनपद जौनपुर के तहसील शाहगंज के स्व.शिव पूजन मिश्रा के त्रयोदशा कार्यक्रम की, यहाँ बतादे कि लाक डाऊन अवधि में शिव पूजन मिश्रा अपने उपचार के लिए राजस्थान बांसवाडा गये थे वहीं पर हृदयगति रूकने से उनका  निधन हो गया वही पर नाती ने उनका दाह-संस्कार किया। इनके दो पुत्र दोनों बाहर विदेश में सेवारत है ।दाह संस्कार के बाद मृतक की पुत्री जो जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा की बहु है और हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के क्लब शाखा के प्रभारी प्रिंसिपल श्रीमती गीता मिश्रा एवं इनके परिजनों  ने  स्वर्गीय शिव पूजन मिश्रा के त्रयोदश